लखनऊ: बर्ड फ्लू को देखते हुए उत्तर प्रदेश में भी सतर्कता बरती जा रही है. यूपी पशुपालन विभाग ने पूरे प्रदेश के लिए एडवाइजरी जारी की है. इस एडवाइजरी में कहा गया है कि मुर्गा मंडियों को हफ्ते में एक दिन बंद रखा जाए और उस दिन मंडी की पूरी साफ सफाई कराई जाए. साथ ही सभी जिलों में मुर्गा और उसके उत्पादों के इस्तेमाल के लिए जन-जागरण अभियान चलाये जाने का निर्देश दिया गया है. वहीं पक्षियों के पानी पीने वाले जलाशयों पर भी नजर रखे जाने की बात कही गई है.
![बर्ड फ्लू को देखते हुए हफ्ते में एक दिन बंद रहेंगे मुर्गा मंडियां](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/up-luc-02-bird-flu-vis3-720_07012021223919_0701f_1610039359_671.jpg)
पक्षियों के जलाशयों पर रखा जाए ध्यान
एडवाइजरी में कहा गया है कि अगर कोई बाहरी पक्षियों का झुंड जलाशयों पर पानी पीने के लिए आता है तो उस पर नजर रखी जाए. वहीं जलाशयों में पानी पीने के बाद अगर कोई पक्षी मृत पाया जाता है तो उसे फॉरेंसिक जांच के लिए लैब में भेजा जाए. इसके साथ ही बाहरी राज्यों से आने वाले पक्षियों में खासकर मुर्गियों को लेकर आने वाली गाड़ियों की जांच कराए जाने का निर्देश दिया गया है. वहीं जांच के समय कोई पक्षी बीमार या मृत पाया जाता है तो उसे प्रदेश की सीमा में प्रवेश करने से रोक दिया जाए.
बर्ड अभ्यारण्य और पक्षी पार्कों की सूची तैयार करने के निर्देश
एडवाइजरी जारी करते हुए पशुपालन विभाग ने कहा है कि सभी बर्ड अभ्यारण्य और पक्षी पार्कों की सूची बनायी जाये जहां पर प्रवासी पक्षी आते हैं. साथ ही भारत सरकार की ओर से संक्रमण को लेकर जारी गाइडलाइन्स का पूरी तरह से पालन भी किया जाए. वहीं सभी जिलाधिकारी ये सुनिश्चित करें कि उनके जिले में फेस मास्क और पीपीई किट की कमी ना होने पाए. इसके साथ ही सभी जिले में मुर्गा और उसके उत्पादों के इस्तेमाल के लिए जन जागरण अभियान चलाए जाने के साथ किसी भी तरह की अफवाह को न फैलने दिया जाए.