ETV Bharat / state

मो.सैफ व आमिर का कमाल, एलआरसी प्री- क्वार्टर फाइनल में

मैच मो.सैफ के बेहतरीन प्रदर्शन से लखनऊ रिक्रिएशन क्लब ने 16वीं बीबीडी डी डिवीजन लीग के नाकआउट मैच में चंदन इलेवन को 68 रन से हराकर प्री- क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई

मो.सैफ को मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया.
मो.सैफ को मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया.
author img

By

Published : Jan 3, 2021, 10:32 PM IST

लखनऊ:राजधानी लखनऊ में मो.सैफ के बेहतरीन प्रदर्शन से लखनऊ रिक्रिएशन क्लब ने 16वीं बीबीडी डी डिवीजन लीग के नाकआउट मैच में चंदन इलेवन को 68 रन से हराकर प्री- क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई. लखनऊ रिक्रिएशन क्लब (एलआरसी) की जीत में आमिर खलील ने 5 विकेट भी चटकाए. मो.सैफ को मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया.

अखिलेश दास गुप्त स्टेडियम में खेला गया यह मैच गीली पिच के चलते 40 की जगह 35 ओवर का खेला गयाा. चंदन इलेवन ने टॉस जीतकर पहले फिल्डिंग करने का फैसला किया. एलआरसी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 35 ओवर में चार विकेट पर 239 रन बनाए. जवाब में लक्ष्य का पीछा करते हुए चंदन इलेवन की टीम 31 ओवर में 171 रन पर ही बना पाई.

सैफ, सलमान व अर्शलान ने मारा अर्धशतक

मो.सैफ (56 रन, 37 गेंद, 10 चौके), सलमान रिजवी (नाबाद 69 रन, 58 गेंद, 8 चौके, एक छक्के) व अर्शलान रिजवी (नाबाद 52 रन, 48 गेंद, 2 चौके, तीन छक्के) ने अर्धशतक जड़ा. चंदन इलेवन से विकास लांबा ने 7 ओवर में 26 रन देकर दो विकेट लिए. विशाल लांबा व राहुल धवन को एक-एक विकेट मिला.

एलआरसी से आमिर खलील ने झटके पांच विकेट

अमित सिंह (37 रन, 39 गेंद, 6 चौके), विशाल लांबा (35 रन, 56 गेंद, 4 चौके) व विकास लांबा (16) ही टिक कर खेल सके। एलआरसी से आमिर खलील ने 5 ओवर में एक मेडन के साथ 26 रन देकर पांच विकेट लिए. वहीं मो.सैफ ने 7 ओवर में एक मेडन के साथ 23 रन देकर तीन विकेट लिए. मो.अलीश व सुहैल को एक-एक विकेट मिला.

लखनऊ:राजधानी लखनऊ में मो.सैफ के बेहतरीन प्रदर्शन से लखनऊ रिक्रिएशन क्लब ने 16वीं बीबीडी डी डिवीजन लीग के नाकआउट मैच में चंदन इलेवन को 68 रन से हराकर प्री- क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई. लखनऊ रिक्रिएशन क्लब (एलआरसी) की जीत में आमिर खलील ने 5 विकेट भी चटकाए. मो.सैफ को मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया.

अखिलेश दास गुप्त स्टेडियम में खेला गया यह मैच गीली पिच के चलते 40 की जगह 35 ओवर का खेला गयाा. चंदन इलेवन ने टॉस जीतकर पहले फिल्डिंग करने का फैसला किया. एलआरसी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 35 ओवर में चार विकेट पर 239 रन बनाए. जवाब में लक्ष्य का पीछा करते हुए चंदन इलेवन की टीम 31 ओवर में 171 रन पर ही बना पाई.

सैफ, सलमान व अर्शलान ने मारा अर्धशतक

मो.सैफ (56 रन, 37 गेंद, 10 चौके), सलमान रिजवी (नाबाद 69 रन, 58 गेंद, 8 चौके, एक छक्के) व अर्शलान रिजवी (नाबाद 52 रन, 48 गेंद, 2 चौके, तीन छक्के) ने अर्धशतक जड़ा. चंदन इलेवन से विकास लांबा ने 7 ओवर में 26 रन देकर दो विकेट लिए. विशाल लांबा व राहुल धवन को एक-एक विकेट मिला.

एलआरसी से आमिर खलील ने झटके पांच विकेट

अमित सिंह (37 रन, 39 गेंद, 6 चौके), विशाल लांबा (35 रन, 56 गेंद, 4 चौके) व विकास लांबा (16) ही टिक कर खेल सके। एलआरसी से आमिर खलील ने 5 ओवर में एक मेडन के साथ 26 रन देकर पांच विकेट लिए. वहीं मो.सैफ ने 7 ओवर में एक मेडन के साथ 23 रन देकर तीन विकेट लिए. मो.अलीश व सुहैल को एक-एक विकेट मिला.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.