लखनऊ : वजीरगंज के डालीगंज इलाके में भीषण आग लग गई. इस आग के बाद पूरे क्षेत्र में भगदड़ मच गई. आग एक बाइक गैराज में लगी. आग लगने से गोदाम में रखा लाखों का सामान जलकर राख हो गया है, साथ ही चार मोटरसाइकिल जलकर राख हो गईं. सूचना पर पहुंची पुलिस व फायर ब्रिगेड की आधा दर्जन गाड़ियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग को काबू पाया. हादसे में किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है.
लखनऊ में मंगलवार को एक कार गैराज में अचानक आग लग गई, जिससे चार गाड़ियां जलकर राख हो गईं. आग लगने से लाखों रुपये का नुकसान हुआ है. बताया जा रहा है कि वजीरगंज के डालीगंज में एक गैराज में आग लग गई. आग की सूचना अग्निशमन विभाग को दी गई, जिसके बाद फायर कर्मी मौके पर पहुंचे और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका, लेकिन तब तक गैराज की गाड़ियां जल चुकी थीं. गैराज में अन्य सामान भी जलकर राख हो गया. माना जा रहा है कि आग शार्ट सर्किट की वजह से लगी है, लेकिन अभी सही कारणों की जांच की जा रही है.
आग लगने के कारणों की जांच : एडीसीपी पश्चिम चिरंजीव नाथ सिन्हा ने बताया कि 'फिलहाल आग पर काबू पा लिया गया है. आग लगने के कारणों कि जांच की जा रही है. प्रथम दृष्टया आग शार्ट सर्किट से लगने की संभावना जताई जा रही है. पुलिस की एक टीम भी मौके पर मौजूद है. हादसे में किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है. गैराज मालिक के बारे में जानकारी की जा रही है.'
यह भी पढ़ें : यूपी पुलिस में खिलाड़ी कोटे से चयनित हुए 234 अभ्यर्थी, वेबसाइट पर परिणाम जारी