लखनऊ: राम मनोहर लोहिया संस्थान में आने वाले दिनों में लोहिया अस्पताल के विलय हो जाने के बाद से कार्यरत संविदा कर्मचारियों का वेतन अधर में लटका हुआ था. इस पूरे मामले में मुख्यमंत्री कार्यालय के हस्तक्षेप के बाद यह तय हुआ है कि लोहिया संस्थान ही संविदा कर्मचारियों का वेतन अपने मद से देगा.
राम मनोहर लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान देगा वेतन
- राम मनोहर लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान संविदा कर्मचारियों और डॉक्टरों का वेतन देगा.
- पिछले कई महीनों से संस्थान में वेतन का विवाद चल रहा था.
- मुख्यमंत्री कार्यालय के हस्तक्षेप के बाद वेतन विवाद का निपटारा हुआ.
- बीते दिनों संविदा कर्मचारियों ने कार्य का बहिष्कार भी किया था.
- कार्य बहिष्कार से लोहिया संस्थान प्रशासन की लगभग 24 घंटे तक की सेवाएं बाधित हो गई थी.
- संस्थान के निदेशक और अधिकारियों की सीएम के प्रमुख सचिव एसपी गोयल के साथ एक बैठक हुई थी.
- अस्पताल से संविदा कर्मचारियों का संस्थान में स्थानांतरण हुआ, पर उनके पदों का सृजन न होने से उनका वेतन रुका हुआ था.
- पदों का सृजन जब तक नहीं होगा, तब तक संस्थान अपने मद से संविदा कर्मियों का वेतन देता रहेगा.
- लोहिया संस्थान में संविदा कर्मचारियों का वेतन प्रशासन के माध्यम से ही मिलेगा.
इसे भी पढ़ें:- लखनऊ: कथक की विधाओं के साथ हुआ 'संगीत संचार उत्सव' का शुभारंभ