लखनऊ: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जहां स्वच्छता मिशन की बात करते हैं तो वहीं उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में नगर निगम के कर्मचारी ही प्रधानमंत्री मोदी के सपनों पर पानी फेरने का काम कर रहे हैं. वहीं, पार्षद नगर निगम के अधिकारियों के ऊपर कूड़ा और मलबा डालने का आरोप लगा रहे हैं.
राजधानी के काल्विन निशातगंज वार्ड में फुटपाथ और बीच सड़क पर कूड़े और मलबे का ढेर लगा हुआ है. स्थानीय लोगों ने बताया कि बीते 15 दिनों से यहां पर लगातार कूड़ा डाला जा रहा है. इस पर जब ईटीवी भारत ने स्थानीय निगम पार्षद से सवाल किया तो उन्होंने कहा कि यह मामला उनके संज्ञान में है और उन्होंने इसकी शिकायत नगर निगम के अधिकारियों से की. शिकायत करने के बाद भी यहां से कूड़े और मलबे को नहीं हटाया जा रहा है. उन्होंने बताया कि उत्तराखंड महोत्सव की तैयारी चल रही है और वहां से जो भी कूड़ा निकल रहा है उसको निगम के अधिकारियों की निगरानी में यहां पर डाला जा रहा है.
बड़ी बातें हैं कि बीजेपी की निगम पार्षद जब नगर निगम के अधिकारियों पर इस तरीके से आरोप लगाते हैं तो यह काफी हास्यास्पद है. क्योंकि लखनऊ नगर निगम पर बीजेपी का कब्जा है और बीजेपी की तरफ से संयुक्ता भाटिया मेयर है. निगम पार्षद अधिकारियों और कर्मचारियों से कूड़ा हटाने की बात कर रहे हैं, लेकिन इसके बाद भी अधिकारियों-कर्मचारियों की निगरानी में ही निशात गंज वार्ड में कूड़ा डाला जा रहा है.
पार्षद से पूछने पर पता चला कि नगर निगम के अधिकारियों की निगरानी पर ही पर कूड़ा डाला जा रहा है और निगम पार्षद की बात को अधिकारी-कर्मचारी अनसुना कर रहे हैं. साथ ही ईटीवी भारत के कैमरे पर निगम पार्षद यह भी कहते हैं कि जो भी दोषी अधिकारी कर्मचारी हैं. उस पर एक्शन होना चाहिए और इसके लिए भी ऊपर बात करेंगे. अब ऊपर कौन है इसका खुलासा उन्होंने तो नहीं किया, लेकिन उन्होंने यह भी कहा कि आज शाम तक कूड़े को हटवा लिया जाएगा.
इसे भी पढ़ें- ईटीवी भारत की खबर का असर, सरकारी स्कूल के सामने से हटा कूड़ा