ETV Bharat / state

सीएम ने किया कौशल सतरंग कार्यक्रम का शुभारंभ, जिलों में हुआ कार्यक्रम का लाइव प्रसारण - लाइव प्रसारण

12 मार्च को सीएम योगी ने कौशल सतरंग कार्यक्रम का शुभारंभ किया. प्रदेश के जालौन, फतेहपुर और जौनपुर जिले में कार्यक्रम का लाइव प्रसारण किया गया. साथ ही कार्यक्रम में शामिल छात्रों को योजनाओं के प्रति जागरूक किया गया.

kaushal satrang program.
कार्यक्रम का लाइव प्रसारण.
author img

By

Published : Mar 14, 2020, 12:28 PM IST

Updated : Jun 4, 2020, 3:04 PM IST

लखनऊः गुरुवार को सीएम योगी आदित्यनाथ ने राजधानी स्थित लोकभवन में कौशल विकास व व्यवसायिक शिक्षा विभाग द्वारा आयोजित कौशल सतरंग कार्यक्रम के माध्यम से युवा हब समेत सात नई योजनाओं का शुभारंभ किया. इस कार्यक्रम का लाइव प्रसारण प्रदेश के विभिन्न जिलों में किया गया, जिसमें छात्र-छात्राओं समेत कई अधिकारियों ने हिस्सा लिया.

जौनपुर में छात्रों को दी गई योजनाओं की जानकारी.

जालौन में 800 युवाओं के साथ कार्यक्रम का लाइव प्रसारण
गुरुवार को सीएम योगी ने लखनऊ से कौशल सतरंग कार्यक्रम की शुरुआत की, जिसका लाइव प्रसारण प्रदेश के हर आईटीआई कॉलेज में किया गया. इसी के तहत जालौन के आईटीआई परिसर में डीएम डॉ मन्नान अख्तर और विधायक गौरी शंकर वर्मा की अध्यक्षता में कॉलेज में पढ़ रहे 800 युवाओं के साथ योजना का लाइव प्रसारण देखा गया.

फतेहपुर में कार्यक्रम का लाइव प्रसारण.

सदर विधायक गौरीशंकर वर्मा ने बताया प्रदेश के हर युवा को कौशल प्रदान कर उनको रोजगार और स्वरोजगार उपलब्ध कराना सरकार का प्रयास और दायित्व है. इसी के तहत कौशल सतरंग कार्यक्रम की शुरुआत की गई है. डीएम डॉ मन्नान अख्तर ने बताया जालौन जिले में चार आईटीआई राजकीय कॉलेज हैं, जहां बच्चों को टेक्निकल ट्रेड में तैयार किया जा रहा है. इसके साथ ही आने वाले समय में हर तहसील स्तर पर कौशल प्रशिक्षण कैंप लगाया जाएगा, जिससे युवाओं को योजना का व्यापक प्रचार-प्रसार के साथ उसका लाभ मिल सके.

इसे भी पढ़ें- लखनऊ: मुख्यमंत्री ने किया कौशल सतरंग कार्यक्रम का शुभारंभ

फतेहपुर में 200 छात्रों को अप्रेंटिस कराने का लक्ष्य
गुरुवार को राजधानी में सीएम योगी ने कौशल सतरंग कार्यक्रम का शुभारंभ किया. इसी के तहत फतेहपुर जिले के विकास भवन स्थित सभागार में कौशल सतरंग समेत सात योजनाओं के शुभारंभ कार्यक्रम का ऑनलाइन प्रसारण किया गया. इसमें कौशल प्राप्त व आईटीआई कर रहे 200 से अधिक छात्र, डीएम संजीव सिंह, सीडीओ सत्य प्रकाश, विधायक कृष्णा पासवान, जिला समन्वयक(कौशल विकाश) नरेश कुमार सहित अन्य लोग उपस्थित रहे.

इन कार्यक्रमों के माध्यम से कौशल विकास का प्रशिक्षण ले चुके या ले रहे छात्रों को अप्रेंटिसशिप प्रोग्राम से जोड़ा जाना है. इस दौरान उन्हें 7000 रुपये का मानदेय भी दिया जाएगा, जिसमें 4500 रुपये संबंधित कंपनी, 1500 रुपये केंद्र सरकार और 1000 रुपये प्रदेश सरकार द्वारा भुगतान किया जाएगा. जिले में पहले बैच के लिए 200 छात्रों को अप्रेंटिस कराने का लक्ष्य रखा गया है.

इसे भी पढ़ें- 'जन औषधि योजना' का गरीबों को नहीं मिल पा रहा लाभ, ब्रांड प्रेम बनी वजह

जौनपुर में कौशल विकास की हकीकत कुछ और
गुरुवार को पूरे प्रदेश में कौशल सतरंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया. लखनऊ में इस कार्यक्रम की शुरुआत सीएम योगी आदित्यनाथ के द्वारा की गई. वहीं जौनपुर के प्रेक्षागृह में डीएम ने इस कार्यक्रम का आयोजन बीजेपी के दो जनप्रतिनिधि की उपस्थिति में किया. साथ ही इस दौरान कौशल विकास के अंतर्गत प्रशिक्षण ले रहे छात्र भी उपस्थित रहे. इस कार्यक्रम में सरकार के दो महत्वपूर्ण योजनाओं की जानकारी भी छात्रों को दी गई. वहीं अब तक कौशल विकास के तहत कंपनियों में प्रशिक्षण के दौरान सरकार की तरफ से छात्रों को 7500 हजार रुपये की राशि मिलेगी.

इस दौरान आईटीआई कर रहे छात्र अभिषेक यादव ने बताया कि कौशल विकास के नाम पर जो भी कंपनियां रोजगार देने के लिए आती है, वह छात्रों के साथ छलावा करती हैं. कंपनियां कहती कुछ और है, लेकिन वहां जाने पर हकीकत कुछ और होती है.

लखनऊः गुरुवार को सीएम योगी आदित्यनाथ ने राजधानी स्थित लोकभवन में कौशल विकास व व्यवसायिक शिक्षा विभाग द्वारा आयोजित कौशल सतरंग कार्यक्रम के माध्यम से युवा हब समेत सात नई योजनाओं का शुभारंभ किया. इस कार्यक्रम का लाइव प्रसारण प्रदेश के विभिन्न जिलों में किया गया, जिसमें छात्र-छात्राओं समेत कई अधिकारियों ने हिस्सा लिया.

जौनपुर में छात्रों को दी गई योजनाओं की जानकारी.

जालौन में 800 युवाओं के साथ कार्यक्रम का लाइव प्रसारण
गुरुवार को सीएम योगी ने लखनऊ से कौशल सतरंग कार्यक्रम की शुरुआत की, जिसका लाइव प्रसारण प्रदेश के हर आईटीआई कॉलेज में किया गया. इसी के तहत जालौन के आईटीआई परिसर में डीएम डॉ मन्नान अख्तर और विधायक गौरी शंकर वर्मा की अध्यक्षता में कॉलेज में पढ़ रहे 800 युवाओं के साथ योजना का लाइव प्रसारण देखा गया.

फतेहपुर में कार्यक्रम का लाइव प्रसारण.

सदर विधायक गौरीशंकर वर्मा ने बताया प्रदेश के हर युवा को कौशल प्रदान कर उनको रोजगार और स्वरोजगार उपलब्ध कराना सरकार का प्रयास और दायित्व है. इसी के तहत कौशल सतरंग कार्यक्रम की शुरुआत की गई है. डीएम डॉ मन्नान अख्तर ने बताया जालौन जिले में चार आईटीआई राजकीय कॉलेज हैं, जहां बच्चों को टेक्निकल ट्रेड में तैयार किया जा रहा है. इसके साथ ही आने वाले समय में हर तहसील स्तर पर कौशल प्रशिक्षण कैंप लगाया जाएगा, जिससे युवाओं को योजना का व्यापक प्रचार-प्रसार के साथ उसका लाभ मिल सके.

इसे भी पढ़ें- लखनऊ: मुख्यमंत्री ने किया कौशल सतरंग कार्यक्रम का शुभारंभ

फतेहपुर में 200 छात्रों को अप्रेंटिस कराने का लक्ष्य
गुरुवार को राजधानी में सीएम योगी ने कौशल सतरंग कार्यक्रम का शुभारंभ किया. इसी के तहत फतेहपुर जिले के विकास भवन स्थित सभागार में कौशल सतरंग समेत सात योजनाओं के शुभारंभ कार्यक्रम का ऑनलाइन प्रसारण किया गया. इसमें कौशल प्राप्त व आईटीआई कर रहे 200 से अधिक छात्र, डीएम संजीव सिंह, सीडीओ सत्य प्रकाश, विधायक कृष्णा पासवान, जिला समन्वयक(कौशल विकाश) नरेश कुमार सहित अन्य लोग उपस्थित रहे.

इन कार्यक्रमों के माध्यम से कौशल विकास का प्रशिक्षण ले चुके या ले रहे छात्रों को अप्रेंटिसशिप प्रोग्राम से जोड़ा जाना है. इस दौरान उन्हें 7000 रुपये का मानदेय भी दिया जाएगा, जिसमें 4500 रुपये संबंधित कंपनी, 1500 रुपये केंद्र सरकार और 1000 रुपये प्रदेश सरकार द्वारा भुगतान किया जाएगा. जिले में पहले बैच के लिए 200 छात्रों को अप्रेंटिस कराने का लक्ष्य रखा गया है.

इसे भी पढ़ें- 'जन औषधि योजना' का गरीबों को नहीं मिल पा रहा लाभ, ब्रांड प्रेम बनी वजह

जौनपुर में कौशल विकास की हकीकत कुछ और
गुरुवार को पूरे प्रदेश में कौशल सतरंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया. लखनऊ में इस कार्यक्रम की शुरुआत सीएम योगी आदित्यनाथ के द्वारा की गई. वहीं जौनपुर के प्रेक्षागृह में डीएम ने इस कार्यक्रम का आयोजन बीजेपी के दो जनप्रतिनिधि की उपस्थिति में किया. साथ ही इस दौरान कौशल विकास के अंतर्गत प्रशिक्षण ले रहे छात्र भी उपस्थित रहे. इस कार्यक्रम में सरकार के दो महत्वपूर्ण योजनाओं की जानकारी भी छात्रों को दी गई. वहीं अब तक कौशल विकास के तहत कंपनियों में प्रशिक्षण के दौरान सरकार की तरफ से छात्रों को 7500 हजार रुपये की राशि मिलेगी.

इस दौरान आईटीआई कर रहे छात्र अभिषेक यादव ने बताया कि कौशल विकास के नाम पर जो भी कंपनियां रोजगार देने के लिए आती है, वह छात्रों के साथ छलावा करती हैं. कंपनियां कहती कुछ और है, लेकिन वहां जाने पर हकीकत कुछ और होती है.

Last Updated : Jun 4, 2020, 3:04 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.