ETV Bharat / state

UP में कम हुए शराब के रेट, अब दिल्ली के दाम पर खरीदिए विदेशी शराब - यूपी में शराब का दाम

उत्तर प्रदेश में करीब 6 महीने बाद एक बार फिर विदेश शराब बिकती नजर आएगी. दरअसल, विदेश की निर्यात कंपनियों को आखिरकार यूपी आबकारी विभाग की नई आबकारी नीति को मानना पड़ा है. इसके मुताबिक यूपी में उसी रेट में शराब बेचनी होगी. जिस रेट में दिल्ली में बेची जाती है. इससे अब 3 दर्जन विदेशी शराब के ब्रांड के रेट 25 फीसदी तक कम हो जाएंगे.

शराब.
शराब.
author img

By

Published : May 29, 2022, 1:23 PM IST

लखनऊ: यूपी में करीब 6 महीने बाद एक बार फिर से विदेशी शराब मिल सकेगी. वो भी दिल्ली के दाम पर. दरअसल, विदेश की निर्यात कंपनियों को आखिरकार यूपी आबकारी विभाग की नई आबकारी नीति को मानना पड़ा है. इसके मुताबिक यूपी में उसी रेट में शराब बेचनी होगी. जिस रेट में दिल्ली में बेची जाती है. इससे अब 3 दर्जन विदेशी शराब के ब्रांड के रेट 25 फीसदी तक कम हो जाएंगे. इनमें Casco Silver, Omar Single Molt, Chivas Regal, Jameson और Ballantines, Aberlour सहित शराब के कई इम्पोर्टेड ब्रांड शामिल है.

Chivas Regal की 750 ml की 12 साल पुरानी बोतल जो पहले 3130 की मिलती थी वो अब 2820 रुपये में मिलेगी. 12 साल पुरानी Glenlivet single molt की 750 ml बोटल की कीमत 3820 से घटकर 3330 रुपये हो गई है. वहीं, 1860 रुपये में अब तक बिकने वाली Absolute vodka 750ml अब 1720 रुपये में मिलेगी. Jameson iris whisky 750 ml का रेट 2380 से कम होकर 1940 हो गया है. इसी तरह 12 साल पुरानी Aberlour की कीमत यूपी में 4490 रुपये से घटाकर 3300 रुपये कर दी गई है.

आबकारी आयुक्त सेंथिल पांडियन के मुताबिक, इम्पोर्टेड शराब के रेट कम होने की वजह से दिल्ली से यूपी में होने वाली शराब की तस्करी पूरी तरह से खत्म हो जाएगी. उनका कहना है कि कम्पनियों से करार होने के बाद अब यूपी में दिल्ली से भी कम कीमत पर प्रीमियम ब्रांड मिलेंगे. उनके मुताबिक, विभाग ने सभी शराब दुकानदारों को सख्त निर्देश दिए है कि वो अपनी दुकान में हर ब्रांड की शराब रखेंगे.

क्यों बिक रही थी दिल्ली से महंगी शराब ?
सेंथिल पांडियन के मुताबिक, विदेशी शराब की कीमत उसकी लागत, इंश्योरेंस और फ्रेट के आधार पर तय होती है. बेसिक लैंडिंग कॉस्ट के बाद इस पर कस्टम टैरिफ व एक्ससाइज ड्यूटी लगती है. MRP तय करने से पहले कंपनियां इसमें अपना मुनाफा जोड़ती हैं. उन्होंने बताया कि यूपी और दिल्ली में एक्साइज और ड्यूटी स्ट्रक्चर एक जैसा होने के बावजूद विदेशी शराब कंपनियां दिल्ली में सस्ते दर पर सप्लाई दे रही हैं. इसी का विरोध यूपी आबकारी विभाग ने दर्ज कराया तो कंपनियों ने यूपी में अपना रेट ही रजिस्टर नहीं कराया था, लेकिन बातचीत का दौर चलने के बाद विभाग और कंपनियों के बीच सहमति बन गई और वे अब ब्रांड रेट पर शराब बेचने पर तैयार हो गए.

इसे भी पढे़ं-सस्ती के चक्कर में अवैध शराब, अब तक 27 की मौत

लखनऊ: यूपी में करीब 6 महीने बाद एक बार फिर से विदेशी शराब मिल सकेगी. वो भी दिल्ली के दाम पर. दरअसल, विदेश की निर्यात कंपनियों को आखिरकार यूपी आबकारी विभाग की नई आबकारी नीति को मानना पड़ा है. इसके मुताबिक यूपी में उसी रेट में शराब बेचनी होगी. जिस रेट में दिल्ली में बेची जाती है. इससे अब 3 दर्जन विदेशी शराब के ब्रांड के रेट 25 फीसदी तक कम हो जाएंगे. इनमें Casco Silver, Omar Single Molt, Chivas Regal, Jameson और Ballantines, Aberlour सहित शराब के कई इम्पोर्टेड ब्रांड शामिल है.

Chivas Regal की 750 ml की 12 साल पुरानी बोतल जो पहले 3130 की मिलती थी वो अब 2820 रुपये में मिलेगी. 12 साल पुरानी Glenlivet single molt की 750 ml बोटल की कीमत 3820 से घटकर 3330 रुपये हो गई है. वहीं, 1860 रुपये में अब तक बिकने वाली Absolute vodka 750ml अब 1720 रुपये में मिलेगी. Jameson iris whisky 750 ml का रेट 2380 से कम होकर 1940 हो गया है. इसी तरह 12 साल पुरानी Aberlour की कीमत यूपी में 4490 रुपये से घटाकर 3300 रुपये कर दी गई है.

आबकारी आयुक्त सेंथिल पांडियन के मुताबिक, इम्पोर्टेड शराब के रेट कम होने की वजह से दिल्ली से यूपी में होने वाली शराब की तस्करी पूरी तरह से खत्म हो जाएगी. उनका कहना है कि कम्पनियों से करार होने के बाद अब यूपी में दिल्ली से भी कम कीमत पर प्रीमियम ब्रांड मिलेंगे. उनके मुताबिक, विभाग ने सभी शराब दुकानदारों को सख्त निर्देश दिए है कि वो अपनी दुकान में हर ब्रांड की शराब रखेंगे.

क्यों बिक रही थी दिल्ली से महंगी शराब ?
सेंथिल पांडियन के मुताबिक, विदेशी शराब की कीमत उसकी लागत, इंश्योरेंस और फ्रेट के आधार पर तय होती है. बेसिक लैंडिंग कॉस्ट के बाद इस पर कस्टम टैरिफ व एक्ससाइज ड्यूटी लगती है. MRP तय करने से पहले कंपनियां इसमें अपना मुनाफा जोड़ती हैं. उन्होंने बताया कि यूपी और दिल्ली में एक्साइज और ड्यूटी स्ट्रक्चर एक जैसा होने के बावजूद विदेशी शराब कंपनियां दिल्ली में सस्ते दर पर सप्लाई दे रही हैं. इसी का विरोध यूपी आबकारी विभाग ने दर्ज कराया तो कंपनियों ने यूपी में अपना रेट ही रजिस्टर नहीं कराया था, लेकिन बातचीत का दौर चलने के बाद विभाग और कंपनियों के बीच सहमति बन गई और वे अब ब्रांड रेट पर शराब बेचने पर तैयार हो गए.

इसे भी पढे़ं-सस्ती के चक्कर में अवैध शराब, अब तक 27 की मौत

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.