लखनऊः मध्य कमान के जनरल ऑफिसर कमांडिंग-इन-चीफ लेफ्टिनेंट जनरल योगेंद्र डिमरी ने 'मेन अपार्ट, एवरी मैन एन एंपरर' के आदर्श वाक्य के अनुरूप आगरा में अपनी सक्रिय सेवा में रहते हुए अपने अंतिम पैराशूट जंप में हिस्सा लिया. लेफ्टिनेंट जनरल योगेंद्र डिमरी भारतीय सेना में लगभग 40 वर्षों के शानदार करियर के बाद 28 फरवरी को सेवानिवृत्त हो रहे हैं. उनकी सेवानिवृत्ति से एक दिन पहले लेफ्टिनेंट जनरल योगेंद्र डिमरी ने कमांड जंप में सेना और वायु सेना के 70 पैराट्रूपर्स का नेतृत्व किया.
मध्य कमान के जन संपर्क अधिकारी शांतनु प्रताप सिंह ने बताया कि यह पहली बार है कि किसी आर्मी कमांडर ने अपनी सेवा के अंतिम दिन पैराशूट जंप किया है. यह छलांग पूर्व सैनिकों, वीर नारियों, जवानों और 'मरून बेरेट' बिरादरी के परिवारों ने देखी. यह छलांग भारतीय सेना के प्रति जनरल की प्रतिबद्धता और समर्पण का प्रमाण थी. उनकी वर्षों की सेवा और नेतृत्व हमेशा कई लोगों के लिए प्रेरणा रहे हैं और भारतीय सेना में उनके योगदान को कभी नहीं भुलाया जा सकेगा. लेफ्टिनेंट जनरल डिमरी ने पूर्व सैनिकों के साथ बातचीत की.
उन्होंने बताया कि लेफ्टिनेंट जनरल योगेंद्र डिमरी ने अपनी मूल इकाई 411 (स्वतंत्र) पैरा फील्ड कंपनी का भी दौरा किया और एक नए क्षेत्र में निहत्थे मुकाबला तकनीकों का प्रदर्शन देखा, जो निहत्थे युद्ध प्रशिक्षण के लिए सैनिकों को अत्याधुनिक सुविधाओं प्रदान करता है.