लखनऊ : लखनऊ विकास प्राधिकरण (एलडीए) के वीसी इन्द्रमणि त्रिपाठी ने शहर में अवैध निर्माण और प्लाॅटिंग के खिलाफ प्रभावी कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं. इसी आदेश के क्रम मेें शुक्रवार को लखनऊ विकास प्राधिकरण के प्रवर्तन जोन- की टीम ने काकोरी थाना क्षेत्र के मौंदा गांव में विकसित जा रही अनियोजित प्लाॅटिंग को ध्वस्त किया गया. इसके पहले गुरुवार को गोसाईगंज में बुलडोजर से प्लाॅटिंग ढहाई गई.
प्रवर्तन जोन- के जोनल अधिकारी देवांश त्रिवेदी ने जानकारी दी कि भगत यादव द्वारा काकोरी थाना क्षेत्र के मौंदा गांव में लगभग दो बीघा क्षेत्रफल में अवैध रूप से प्लाटिंग करके काॅलोनी विकसित की जा रही थी. प्राधिकरण से ले-आउट स्वीकृत कराए बिना की जा रही इस अवैध प्लाॅटिंग के खिलाफ विहित न्यायालय द्वारा वाद योजित करते हुए ध्वस्तीकरण के आदेश पारित किए गए थे. कोर्ट के आदेश के अनुपालन में शुक्रवार को सहायक अभियंता वाईपी सिंह के नेतृत्व में अवैध प्लाटिंग के ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की गई. इस दौरान डेवलपर द्वारा विकसित की गई सड़कें, नाली, बाउन्ड्रीवाॅल व काॅलम आदि को ध्वस्त करा दिया गया.
गुरुवार को प्रवर्तन जोन-1 की टीम ने गोसाईंगंज क्षेत्र में अभियान चलाया गया. इस दौरान 30 बीघा क्षेत्रफल में की जा रही अनियोजित प्लाॅटिंग के ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की गई. प्रवर्तन जोन-1 की जोनल अधिकारी प्रिया सिंह ने बताया कि कि महेन्द्र शुक्ला गोसाईंगंज थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक्सला कुटुम्ब ग्रुप हाउसिंग के निकट लक्ष्मनपुरवा व दुलारमऊ में 30 बीघा क्षेत्रफल में अवैध रूप से प्लाॅटिंग करते हुए काॅलोनी विकसित की जा रही थी. लखनऊ विकास प्राधिकरण से ले-आउट स्वीकृत कराए बिना की जा रही इस प्लाॅटिंग के खिलाफ विहित न्यायालय द्वारा मुकदमा योजित करते हुए ध्वस्तीकरण के आदेश दिए गए थे. कोर्ट के आदेश के अनुपालन में सहायक अभियंता शिवा सिंह के नेतृत्व में अवर अभियंता सत्यवीर सिंह, अवर अभियंता सुरेन्द्र द्विवेदी द्वारा अवैध प्लाटिंग के ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की गई. इस दौरान डेवलपर द्वारा स्थल पर निर्मित की गई बाउन्ड्रीवाॅल व प्लांटों के डिमार्केशन के लिए ईंटों से किए गए चिनाई आदि कार्य को ध्वस्त कर दिया गया.
लखनऊ में अवैध प्लाॅटिंग पर चला एलडीए का बुलडोजर, पारा व काकोरी में अवैध निर्माण सील