ETV Bharat / state

लखनऊ हाईकोर्ट के वकीलों ने सीएए के समर्थन में निकाला मार्च - march in support of caa

उत्तर प्रदेश के लखनऊ हाईकोर्ट की बेंच के वकीलों ने मंगलवार को सीएए के समर्थन में हाईकोर्ट परिसर का परिक्रमा मार्च निकाला. मार्च में सैकड़ों की संख्या में वकील शामिल हुए. वकीलों ने हाथों में तिरंगा, तख्ती, बैनर लेकर पहुंचे थे.

etv bharat
वकीलों ने सीएए के समर्थन में निकाला मार्च.
author img

By

Published : Jan 15, 2020, 11:56 AM IST

लखनऊ: हाईकोर्ट में वकीलों ने मंगलवार को सीएए के समर्थन में परिसर के अंदर मार्च निकाला. मार्च हाईकोर्ट के गेट नंबर छह से शुरू हुआ और इंदिरा प्रतिष्ठान के सामने से शहीद पथ चौराहे पर होते हुए हाईकोर्ट के गेट नंबर छह पर समाप्त हुआ. गेट पर एकत्रित होने के पश्चात शासकीय अधिवक्ता विमल श्रीवास्तव ने वकीलों को संबोधित करते हुए कहा कि सीएए संविधान की मूल भावना को ध्यान में रखते हुए पारित किया गया है.

सीएए के माध्यम से पाकिस्तान, बांग्लादेश और अफगानिस्तान से धार्मिक आधार पर पीड़ित अल्पसंख्यक हिन्दू, सिख, जैन, इसाई और पारसियों को भारत में नागरिकता देना है. सीएए संविधान की किसी भावना को ठेस नहीं पहुंचाती है. कुछ राजनीतिक दल बेवजह विरोध कर रहे हैं. मार्च में मुख्य रूप से संघ के वरिष्ठ अधिकारी प्रशांत भाटिया, शैलेंद्र कुमार सिंह, प्रभात अधौलिया, एसपी सिंह, विजय प्रकाश द्विवेदी, रवि सिंह सिसोदिया, एचजीएस उपाध्याय ने भाग लिया.

लखनऊ: हाईकोर्ट में वकीलों ने मंगलवार को सीएए के समर्थन में परिसर के अंदर मार्च निकाला. मार्च हाईकोर्ट के गेट नंबर छह से शुरू हुआ और इंदिरा प्रतिष्ठान के सामने से शहीद पथ चौराहे पर होते हुए हाईकोर्ट के गेट नंबर छह पर समाप्त हुआ. गेट पर एकत्रित होने के पश्चात शासकीय अधिवक्ता विमल श्रीवास्तव ने वकीलों को संबोधित करते हुए कहा कि सीएए संविधान की मूल भावना को ध्यान में रखते हुए पारित किया गया है.

सीएए के माध्यम से पाकिस्तान, बांग्लादेश और अफगानिस्तान से धार्मिक आधार पर पीड़ित अल्पसंख्यक हिन्दू, सिख, जैन, इसाई और पारसियों को भारत में नागरिकता देना है. सीएए संविधान की किसी भावना को ठेस नहीं पहुंचाती है. कुछ राजनीतिक दल बेवजह विरोध कर रहे हैं. मार्च में मुख्य रूप से संघ के वरिष्ठ अधिकारी प्रशांत भाटिया, शैलेंद्र कुमार सिंह, प्रभात अधौलिया, एसपी सिंह, विजय प्रकाश द्विवेदी, रवि सिंह सिसोदिया, एचजीएस उपाध्याय ने भाग लिया.

हाईकोर्ट के वकीलों ने सीएए के समर्थन में निकाला मार्च 
विधि संवाददाता
लखनऊ
हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच के वकीलों ने मंगलवार को सीएए के समर्थन में गोमती नगर स्थित हाईकोर्ट परिसर का परिक्रमा मार्च निकाला। मार्च में सैकड़ों की संख्या में वकील शामिल हुए। वकीलों ने हाथों में तिरंगा व तख्ती तथा बैनर ले रखे थे। मार्च हाईकोर्ट के गेट नंबर छह से शुरू हुआ जो इंदिरा प्रतिष्ठान के सामने से शहीद पथ चौराहा होता हुआ पुनः हाईकोर्ट के गेट नंबर छह पर पहुंच कर समाप्त हुआ। गेट पर एकत्रित होने के पश्चात शासकीय अधिवक्ता विमल श्रीवास्तव ने वकीलों को संबोधित करते हुए कहा कि सीएए संविधान की मूल भावना को ध्यान में रखते हुए पारित किया गया है। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान, बांग्लादेश और अफगानिस्तान के धार्मिक आधार पर पीड़ित अल्पसंख्यक हिन्दुओं, सिखों, जैनों, इसाईयों, पारसियों को भारत में नागरिकता देने में संविधान की किसी भावना को ठेस नहीं पहुचंती है। उन्होंने कहा कि कानून का कुछ राजनीतिक दल बेवजह विरोध कर रहे हैं। मार्च में मुख्य रूप से संघ के वरिष्ठ अधिकारी प्रशांत भाटिया, शैलेंद्र कुमार सिंह, प्रभात अधौलिया, एसपी सिंह, विजय प्रकाश द्विवेदी, रवि सिंह सिसोदिया, एचजीएस उपाध्याय, आरसी सिंह सुमन सिंह मेत सैकड़ों की संख्या में वकीलों ने भाग लिया। वकीलों ने सीएए के समर्थन में वंदे मातरम के नारे भी लगा


--
Chandan Srivastava
9935571970
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.