लखनऊः विश्वविद्यालय के विधि तृतीय वर्ष के तीसरे सेमेस्टर के परीक्षाओं के प्रश्न पत्र लीक होने के मामले ने तूल पकड़ लिया है. बृहस्पतिवार को पूरे दिन लखनऊ विश्वविद्यालय में हंगामे का माहौल रहा पुलिस और प्रशासन के अधिकारियों तक को मोर्चा संभालना पड़ा और प्रोफेसरों को आक्रोशित छात्रों से बचकर बाहर निकलना पड़ा, जिसके बाद देर शाम को विधि की सभी परीक्षाओं को स्थगित करने के आदेश दिए थे.
पढे़ंः- बिजली बिल में गड़बड़ी करने वाली बिलिंग कंपनियों के खिलाफ होगी कार्रवाई: ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा
शुक्रवार को कुलपति ने बयान जारी करते हुए कहा कि विधि से जुड़ी सभी परीक्षाओं का टाइमटेबल नए सिरे एक सप्ताह के अंदर पुनः घोषित कर दिया जाएगा. साथ ही कुलपति ने कहा कि यह उत्पात कुछ लोगों द्वारा जानबूझ के किया जा रहा है, क्योंकि उन्होंने विश्वविद्यालय में चल रहे भ्रष्टचार के खिलाफ सख्त कदम उठाया था.