लखनऊ: राजधानी लखनऊ में नगर निगम की ओर से बकाया हाउस टैक्स जमा करने पर दी गई छूट का गुरुवार को अंतिम दिन रहा. इस दौरान हाउस टैक्स जमा करने वालों की नगर निगम में सुबह से ही भारी भीड़ रही. गुरुवार सुबह से ही नगर निगम के जोन-7 कार्यालय में हाउस टैक्स जमा किया गया.
बता दें कि हर वर्ष नगर निगम की ओर से हाउस टैक्स जमा पर 1 अप्रैल से 30 जुलाई तक 10 फीसदी की छूट दी जाती है. यह छूट एक अगस्त के बाद 31 दिसंबर तक 5 फीसदी रह जाती है. नगर निगम जोनल ऑफिसर चंद्रशेखर यादव ने बताया कि हाउस टैक्स जमा करने वालों की संख्या पहले से ज्यादा होने लगी है. उन्होंने बताया कि बड़ी संख्या में लोग हाउस टैक्स जमा करने आ रहे हैं. गुरुवार को छूट का अंतिम दिन रहा. इसलिए सुबह से ही ज्यादा भीड़ रही. जोनल ऑफिसर ने बताया कि दोपहर दो बजे तक 10 लाख रुपये का टैक्ट जमा किया गया.