लखनऊ : लक्ष्मण नगरी में डालीगंज गोमती नदी पुल के पास स्थित श्री मनकामेश्वर घाट पर आज यानि कार्तिक पूर्णिमा पर दीप प्रज्जवलन का कार्यक्रम होगा. घाट पर आज कार्यक्रम को लेकर जोरों से तैयारियां चल रही हैं. कार्तिक पूर्णिमा पर मनकामेश्वर घाट पर दीप प्रज्जवलन का यह 5वां साल है.
श्री मनकामेश्वर घाट पर तैयारियां पूरी
घाट पर आज दीपकों को 'ओम' और विभिन्न आकृतियों में सजा दिया गया है. दो लाख दीपक घाट पर सजाए गए हैं. पूरा घाट बिजली की झालरों से जगमगा रहा था. वेदियों को भी सजाया गया है. मनकामेश्वर घाट की शोभा देखते ही बन रही थी. इस दौरान मनकामेश्वर मंदिर की महंत दिव्यागिरी ने खुद तैयारियों का जायजा लिया. साथ ही बहुत से भक्तों ने तैयारियों में सेवाएं दी.
महंत दिव्यागिरी ने दी जानकारी
महंत दिव्यागिरी ने बताया कि कार्तिक पूर्णिमा, देव दीपावली पर दीप प्रज्ज्वलित करने का कार्यक्रम वर्ष 2015 से अनवरत किया जा रहा है. यह 5वां साल है. पिछले सालों में 5 लाख दीपक जलाये गये हैं. इस बार कोरोना महामारी को देखते हुए दीपों की संख्या कम रखी गई है और सोशल डिस्टेशिंग का पालन करते हुए सीमित संख्या में ही भक्तों को यहां रुकने दिया जाएगा.
शाम 5 बजे से होगा कार्यक्रम
आज शाम 5 बजे कार्यक्रम शुरु होगा. वाराणसी की तर्ज पर यहां भी गोमती मैया की आरती होगी. लोगों से माॅस्क पहनकर आने और सोशल डिस्टेशिंग का पालन करने को कहा गया है.