लखनऊ: अयोध्या के बाबरी ढांचा विध्वंस मामले में 28 साल बाद लखनऊ की सीबीआई की विशेष अदालत में बुधवार को फैसला सुनाया जाएगा. फैसला सुनाने के समय देश के पूर्व उप प्रधानमंत्री रहे लालकृष्ण आडवाणी, मुरली मनोहर जोशी, कल्याण सिंह, साध्वी उमा भारती, सतीश प्रधान, महंत नृत्य गोपाल दास जैसे कुछ आरोपी कोर्ट में उपस्थित नहीं रहेंगे.
कोरोना महामारी और इन लोगों की आयु सम्बंधित अन्य परिस्थितियां देखते हुए वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से कोर्ट का फैसला सुनने की अनुमति दी गई है. वहीं बीजेपी के वरिष्ठ नेता और राम मंदिर आंदोलन के नायक रहे विनय कटियार, साध्वी ऋतम्भरा, उन्नाव से बीजेपी के सांसद साक्षी महाराज, शिवसेना के नेता रहे पूर्व विधायक पवन पांडे, विश्व हिंदू परिषद के अंतरराष्ट्रीय महामंत्री चंपत राय, सहित अन्य आरोपी कोर्ट में उपस्थित रहेंगे. फैसला सुनाए जाने को लेकर कोर्ट परिसर और कोर्ट के आसपास सुरक्षा की चाक-चौबंद व्यवस्था की गई है.
आरोपियों में कई वीवीआईपी होने के कारण सुरक्षा व्यवस्था को दुरुस्त किया गया है. हाईकोर्ट की पुरानी बिल्डिंग स्थित सीबीआई की विशेष कोर्ट को छावनी के रूप में तब्दील कर दिया गया है. सीबीआई कोर्ट के जज सुरेंद्र यादव बुधवार को करीब 10:30 बजे अपना ऐतिहासिक फैसला सुनाएंगे. कोरोना महामारी की वजह से कोर्ट परिसर को सैनिटाइज कराया गया है, वहीं सोशल डिस्टेंसिंग का प्रयोग करते हुए कोर्ट में आरोपियों के उपस्थित होने की व्यवस्था की गई है. अधिवक्ता, सीबीआई के काउंसिल के अलावा किसी अन्य व्यक्ति का प्रवेश पूरी तरह से कोर्ट परिसर के अंदर प्रतिबंधित कर दिया गया है.
सूत्रों के अनुसार अगर आरोपियों के खिलाफ फैसला आता है तो पुलिस और जिला प्रशासन की व्यवस्था के अनुसार अस्थायी जेल में रखने की बात कही जा रही है. वहीं सीबीआई की विशेष कोर्ट से फैसला खिलाफ आने पर और किसी प्रकार की सजा का प्रावधान होता है तो फैसले के खिलाफ उच्च न्यायालय में अपील किए जाने के प्रावधान से पहले अंतरिम जमानत याचिका भी सीबीआई की कोर्ट में दाखिल किए जाने की तैयारी कर ली गई है.
ये आरोपी हैं जिंदा
जीवित आरोपियों में पूर्व प्रधानमंत्री लालकृष्ण आडवाणी, मुरली मनोहर जोशी, साध्वी उमा भारती, कल्याण सिंह, साध्वी रितंभरा, राम विलास वेदांती, विनय कटियार, प्रकाश शर्मा, महंत नृत्य गोपाल दास, चंपत राय, साक्षी महाराज, विनय कुमार राय, नवीन शुक्ला, महंत धर्मदास, जय भगवान गोयल, अमरनाथ गोयल, पवन पांडे, ओमप्रकाश पांडे, आरएम श्रीवास्तव, विजय बहादुर सिंह, विनय कुमार राय, रामजी गुप्ता, ब्रजभूषण सिंह, कमलेश त्रिपाठी, लल्लू सिंह, जय भान सिंह और सतीश प्रधान शामिल हैं.
इनकी हो चुकी है मौत
बाबरी ढांचा विध्वंस मामले में आरोपी रामचंद्र परमहंस दास, विनोद कुमार वत्स, राम नारायण दास, डीबी रॉय, लक्ष्मी नारायण दास, हरगोविंद सिंह, रमेश प्रताप सिंह, देवेंद्र बहादुर राय, अशोक सिंघल, गिरिराज किशोर, विष्णु हर डालमिया, मोरेश्वर सावे, महंत अवैद्यनाथ, महामंडलेश्वर जगदीश मुनि महाराज, बैकुंठ लाल शर्मा, सतीश कुमार नागर व बाला साहब ठाकरे का निधन हो चुका है.