लखनऊः शहर में हुए दो सड़क हादसों में दो लोगो की सांसें थम गईं. निगोहा थाना अंतर्गत मजदूरी कर घर लौटते समय सड़क पार कर रहे मजदूर को ट्रक ने टक्कर मार दी. उसे इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.वहीं, सुशांत गोल्फ सिटी स्थित सेवई रेलवे क्रासिंग पुल पर तेज रफ्तार बाइक पुल की रेलिंग से टकरा गई. टक्कर से पीछे बैठा युवक उछलकर पुल से 15 फुट नीचे आ गिरा. उसकी मौके पर ही मौत हो गई जबकि बाइक चालक घायल हो गया.
पुलिस के मुताबिक निगोहां थानां अंतर्गत सन्त प्रसाद (40) निवासी बछरांवा जनपद रायबरेली पेशे से मजदूर था. वह रोज की तरह घर से मजदूरी करने के लिए लखनऊ निकला था. काम के बाद वह लखनऊ से वापस घर रायबरेली जा रहा था. सुदौली मोड़ निगोहा के पास सड़क पार करते समय तेज रफ्तार बेक़ाबू ट्रक ने उसको कुचल दिया. घायल अवस्था मे स्थानीय लोगो ने उसे अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसकी मौत हो गई. निगोहां इंस्पेक्टर विनोद कुमार यादव के मुताबिक मृतक के बड़े भाई भुइयादीन ने थाने में ट्रक चालक के ख़िलाफ़ तहरीर दी है. मुक़दमा दर्ज कर चालक की तलाश की जा रही है.
वहीं, पुलिस के मुताबिक कैंट के निलमथा हबीरपुर निवासी विशाल रावत (27) अपने साथी अंकित (22) के साथ रायबरेली रोड से घर लौट रहे थे. दोनों सुशांत गोल्फ सिटी स्थित सेवई पुल से उतर रहे थे तभी बाइक अनियंत्रित होकर रेलिंग से टकरा गई. अचानक हुई टक्कर से विशाल उछलकर पुल से नीचे आ गिरा. उसकी मौके पर ही मौत हो गई, वहीं अंकित पुल की रेलिंग से टकराकर चोटिल हो गया. हादसा देखकर चीख पुकार मच गई. कुछ ही देर में लोगों की मौके पर भीड़ जुट गई. सूचना पर पहुंची सुशांत गोल्फ सिटी पुलिस ने अंकित को पास के निजी अस्पताल भिजवाया जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है.