ETV Bharat / state

लखनऊ: 1 घंटे में ढाई हजार पुशअप का रिकॉर्ड बनाएंगे कुलदीप - 1 घंटे में ढाई हजार पुशअप का रिकॉर्ड

राजधानी लखनऊ में दिव्य योग समागम का आयोजन किया जा रहा है. इस आयोजन में हरियाणा के कुलदीप आर्य 1 घंटे में ढाई हजार पुशअप करने की तैयारी कर रहे हैं. यह एक विश्व रिकार्ड होगा.

etv bharat.
1 घंटे में ढाई हजार पुशअप का रिकॉर्ड बनाएंगे कुलदीप.
author img

By

Published : Dec 16, 2019, 9:50 AM IST

लखनऊ: दिव्य योग समागम में कई अनूठे विश्व रिकॉर्ड बनाए जा रहे हैं. इसमें 35 घंटे के सूर्य नमस्कार के अलावा विपरीत हस्त पुशअप भी अपने आप में बेहद अनोखा है. विपरीत हस्त पुशअप का रिकॉर्ड अब तक पाकिस्तान के राशिद हुसैन के नाम है.

जानकारी देते कुलदीप.
दिव्य योग समागम कई विश्व रिकॉर्ड बनाने की तैयारी में जुटे दिव्य योग समागम के योग साधकों के अभ्यास सत्र भी लोगों को हैरत में डाल रहे हैं. 35 घंटे सूर्य नमस्कार का रिकॉर्ड सोमवार की शाम तक बनेगा. निलबाकार चक्रासन और विपरीत हस्त पुशअप जैसे योगासन भी इस दिव्य समागम में विश्व रिकॉर्ड बुक में दर्ज हो जाएंगे.

गुरुकुल में रहकर शिक्षा दीक्षा और योगासन सीखने वाले कुलदीप आर्य का नाम अब सीधे हाथों से 25000 पुशअप का रिकॉर्ड में दर्ज है, लेकिन उन्हें विपरीत हस्त पुशअप आसन में पाकिस्तान के राशिद हुसैन का रिकॉर्ड चुनौती लग रहा है.

ये भी पढ़ें:-अलीगढ़: छात्रों के प्रदर्शन के बाद AMU पांच जनवरी तक बंद, 24 घंटे तक इंटरनेट सेवा ठप

राशिद हुसैन ने 1 घंटे में उन्नीस सौ बार विपरीत हस्त पुशअप पूरा किया है. कुलदीप का मानना है कि योग विद्या का जन्म क्योंकि भारत भूमि पर हुआ है, ऐसे में योगासनों का रिकॉर्ड दूसरे देश के लोगों के पास हो यह उन्हें भारतीय स्वाभिमान को चुनौती महसूस होता है. इसलिए उन्होंने ऐसे कठिन योगासन में रिकॉर्ड बनाने का फैसला किया है.

लखनऊ: दिव्य योग समागम में कई अनूठे विश्व रिकॉर्ड बनाए जा रहे हैं. इसमें 35 घंटे के सूर्य नमस्कार के अलावा विपरीत हस्त पुशअप भी अपने आप में बेहद अनोखा है. विपरीत हस्त पुशअप का रिकॉर्ड अब तक पाकिस्तान के राशिद हुसैन के नाम है.

जानकारी देते कुलदीप.
दिव्य योग समागम कई विश्व रिकॉर्ड बनाने की तैयारी में जुटे दिव्य योग समागम के योग साधकों के अभ्यास सत्र भी लोगों को हैरत में डाल रहे हैं. 35 घंटे सूर्य नमस्कार का रिकॉर्ड सोमवार की शाम तक बनेगा. निलबाकार चक्रासन और विपरीत हस्त पुशअप जैसे योगासन भी इस दिव्य समागम में विश्व रिकॉर्ड बुक में दर्ज हो जाएंगे.

गुरुकुल में रहकर शिक्षा दीक्षा और योगासन सीखने वाले कुलदीप आर्य का नाम अब सीधे हाथों से 25000 पुशअप का रिकॉर्ड में दर्ज है, लेकिन उन्हें विपरीत हस्त पुशअप आसन में पाकिस्तान के राशिद हुसैन का रिकॉर्ड चुनौती लग रहा है.

ये भी पढ़ें:-अलीगढ़: छात्रों के प्रदर्शन के बाद AMU पांच जनवरी तक बंद, 24 घंटे तक इंटरनेट सेवा ठप

राशिद हुसैन ने 1 घंटे में उन्नीस सौ बार विपरीत हस्त पुशअप पूरा किया है. कुलदीप का मानना है कि योग विद्या का जन्म क्योंकि भारत भूमि पर हुआ है, ऐसे में योगासनों का रिकॉर्ड दूसरे देश के लोगों के पास हो यह उन्हें भारतीय स्वाभिमान को चुनौती महसूस होता है. इसलिए उन्होंने ऐसे कठिन योगासन में रिकॉर्ड बनाने का फैसला किया है.

Intro:लखनऊ. दिव्य योग समागम में कई अनूठे विश्व रिकॉर्ड बनाए जा रहे हैं इसमें 35 घंटे के सूर्य नमस्कार के अलावा विपरीत हस्त पुश अप आसन भी अपने आप में बेहद अनोखा है विपरीत हस्त पुश अप आसन का रिकॉर्ड अब तक पाकिस्तान के राशिद हुसैन के नाम है.


Body:कई विश्व रिकॉर्ड बनाने की तैयारी में जुटे दिव्य योग समागम के योग साधक के अभ्यास सत्र भी लोगों को हैरत में डाल रहे हैं. 35 घंटे सूर्य नमस्कार का रिकॉर्ड सोमवार की शाम तक बनेगा लेकिन निलबाकार चक्रासन और विपरीत हस्त पुश अप जैसे योगासन भी इस दिव्य समागम में विश्व रिकॉर्ड बुक में दर्ज हो जाएंगे. गुरुकुल में रहकर शिक्षा दीक्षा और योगासन सीखने वाले कुलदीप आर्य के नाम अब तक हाथों से 25000 पुश अप का रिकॉर्ड दर्ज है लेकिन उन्हें विपरीत हस्त पुश अप आसन में पाकिस्तान के राशिद हुसैन का रिकॉर्ड चुनौती लग रहा है. राशिद हुसैन ने 1 घंटे में उन्नीस सौ बार विपरीत हस्त पुश अप पूरा किया है. कुलदीप का मानना है कि योग विद्या का जन्म क्योंकि भारत भूमि पर हुआ है ऐसे में योगासनों का रिकॉर्ड दूसरे देश के लोगों के पास हो यह उन्हें भारतीय स्वाभिमान को चुनौती महसूस होता है इसलिए उन्होंने ऐसे कठिन योगासन में रिकॉर्ड बनाने का फैसला किया है.

बाइट/ स्वामी महेश योगी दिव्य भारत निर्माण ट्रस्ट

बाइट/ कुलदीप आर्य प्रतिभागी

पीटीसी अखिलेश तिवारी


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.