लखनऊ: राजधानी के बीकेटी थाना क्षेत्र के एक ईंट भट्ठा संचालक को मोबाइल पर जान से मारने की धमकी दी गई है. जमीन विवाद को लेकर धमकी देने वाले ने कहा कि वह अपनी जमीन पर किसी को कब्जा नहीं करने देगा. भट्ठा संचालक की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है.
राजधानी के बीकेटी थाना क्षेत्र के ग्राम देवरी रुखारा निवासी ईंट भट्ठा संचालक कौशलेंद्र प्रताप सिंह ने थाने में शिकायत दर्ज कराई है. आरोपों के अनुसार, उन्होंने एक जमीन का एग्रीमेंट कराया है. उसी जमीन को लेकर 20 दिसम्बर को उनके फोन पर मोबाइल नंबर (9161616143) से धमकी भरा फोन आया. फोन करने वाले व्यक्ति ने उन्हें प्लॉट पर कब्जा न करने और जानमाल की धमकी दी है.
धमकी देने वाले ने खुद को नौतनवा का विधायक बताया है, जिसका ऑडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. धमकी मिलने के बाद ईंट भट्ठा व्यवसायी ने बीकेटी थाने पर मामले की शिकायत की, लेकिन पुलिस ने मामले को गंभीरता से नहीं लिया. ऑडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने मामले को संज्ञान में लिया और धमकी देने वाले व्यक्ति के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया.
कौशलेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि धमकी देने वाले ने फोन पर उनसे कहा कि 'हमारा नाम बड़ा चर्चित रहता है, हम विधायक हैं, उस जमीन पर कोई कब्जा नहीं होना चाहिए. यदि कब्जा किया तो आपके लिए अच्छा नहीं होगा.' बीकेटी के इंस्पेक्टर योगेंद्र सिंह ने बताया कि कौशलेंद्र की तहरीर पर अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. प्रकरण की जांच की जा रही है.