लखनऊ: राजधानी के थाना गुडंबा क्षेत्र में खेल रहे एक बच्चे का अपहरण करने की कोशिश की गयी. तीन वर्षीय बच्चे को लेकर दो बदमाश बाइक से भाग रहे थे. अपहरणकर्ताओं को देखकर मौके पर भीड़ जुटने लगी. भीड़ लगती देख अपहरणकर्ताओं ने बच्चे को वहीं फेंक दिया और फरार हो गए. घटना गुडंबा थाना क्षेत्र के बेल्हा गांव मोदी भठ्ठे के पास की है. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच कर रही है.
गांव में बच्चे को लेकर भाग रहे बाइक सवार बदमाशों को स्थानीय लोगों ने पकड़ने के लिए दौड़ाया तो बदमाशों ने बच्चे को सड़क पर फेंक दिया और फरार हो गए. इस दौरान बच्चे के मुंह में चोट लगने से वह घायल हो गया. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार सीसीटीवी फुटेज के आधार पर मामले की जांच की जा रही है.