ETV Bharat / state

केंद्रीय विद्यालय की प्री-बोर्ड परीक्षाएं 27 फरवरी से, यह है परीक्षा कार्यक्रम - केंद्रीय विद्यालय प्री-बोर्ड की परीक्षा

केंद्रीय विद्यालय संगठन लखनऊ संभाग की ओर से कक्षा 10 और 12 की प्री-बोर्ड परीक्षाओं का कार्यक्रम जारी कर दिया गया है. यह परीक्षाएं 27 फरवरी से शुरू होंगी.

केंद्रीय विद्यालय.
केंद्रीय विद्यालय.
author img

By

Published : Feb 15, 2021, 8:02 PM IST

लखनऊ: केंद्रीय विद्यालय संगठन लखनऊ संभाग की ओर से कक्षा 10 और 12 की प्री-बोर्ड परीक्षाओं का कार्यक्रम जारी कर दिया गया है. यह परीक्षाएं 27 फरवरी से शुरू होगी. खास बात यह है कि इस बार इन परीक्षाओं का पेपर संभाग यानी लखनऊ कार्यालय के स्तर पर तैयार किया जाएगा. यहां से यह पेपर लखनऊ, कानपुर, बाराबंकी से लेकर बरेली तक के केंद्रीय विद्यालयों में भेजा जाएगा. लखनऊ संभाग के सहायुक आयुक्त टीपी गौड़ ने यह आदेश जारी किया है.

सहायुक आयुक्त टीपी गौड़ मुताबिक इन परीक्षाओं के लिए संभाग कार्यालय से सभी स्कूल के ई-मेल के माध्यम से पेपर उपलब्ध कराए जाएंगे. स्कूल स्तर पर इनका प्रिंटआउट या प्रिंटिंग कराकर छात्रों को बांटा जाएगा. राजनीति शास्त्र, सामाजिक विज्ञान एवं बायोटेक्नोलॉजी के पेपर स्कूल के स्तर पर ही बनाए जाएंगे.ॉ

यह होगा खास

- परीक्षा के दौरान सुबह 10.15 बजे प्रश्न पत्रों का वितरण किया जाएगा.

- पहले 15 मिनट का समय प्रश्न पत्र पढ़ने के लिए मिलेगा.

- पेपर 10.30 बजे से 1.30 बजे के बीच होगा.

यह है 10वीं की परीक्षा का कार्यक्रम

1 मार्च- हिंदी

3 मार्च – गणित

5 मार्च – अंग्रेजी

8 मार्च – विज्ञान

10 मार्च – सामाजिक अध्ययन

यह है 12वीं का परीक्षा कार्यक्रम

27 फरवरी – अंग्रेजी कोर

1 मार्च- फिजिक्स/इतिहास/अकाउंटेंसी

3 मार्च – केमेस्ट्री/इकोनोमिक्स/राजनीति शास्त्र/समाजशास्त्र

5 मार्च – कम्प्यूटर साइंस/इन्फोर्मेशन प्रैक्टिस/हिंदी कोर

8 मार्च – गणित

10 मार्च – भूगोल

12 मार्च – जीव विज्ञान/बिजनेस स्टडीज/बायोटेक्नोलॉजी

लखनऊ: केंद्रीय विद्यालय संगठन लखनऊ संभाग की ओर से कक्षा 10 और 12 की प्री-बोर्ड परीक्षाओं का कार्यक्रम जारी कर दिया गया है. यह परीक्षाएं 27 फरवरी से शुरू होगी. खास बात यह है कि इस बार इन परीक्षाओं का पेपर संभाग यानी लखनऊ कार्यालय के स्तर पर तैयार किया जाएगा. यहां से यह पेपर लखनऊ, कानपुर, बाराबंकी से लेकर बरेली तक के केंद्रीय विद्यालयों में भेजा जाएगा. लखनऊ संभाग के सहायुक आयुक्त टीपी गौड़ ने यह आदेश जारी किया है.

सहायुक आयुक्त टीपी गौड़ मुताबिक इन परीक्षाओं के लिए संभाग कार्यालय से सभी स्कूल के ई-मेल के माध्यम से पेपर उपलब्ध कराए जाएंगे. स्कूल स्तर पर इनका प्रिंटआउट या प्रिंटिंग कराकर छात्रों को बांटा जाएगा. राजनीति शास्त्र, सामाजिक विज्ञान एवं बायोटेक्नोलॉजी के पेपर स्कूल के स्तर पर ही बनाए जाएंगे.ॉ

यह होगा खास

- परीक्षा के दौरान सुबह 10.15 बजे प्रश्न पत्रों का वितरण किया जाएगा.

- पहले 15 मिनट का समय प्रश्न पत्र पढ़ने के लिए मिलेगा.

- पेपर 10.30 बजे से 1.30 बजे के बीच होगा.

यह है 10वीं की परीक्षा का कार्यक्रम

1 मार्च- हिंदी

3 मार्च – गणित

5 मार्च – अंग्रेजी

8 मार्च – विज्ञान

10 मार्च – सामाजिक अध्ययन

यह है 12वीं का परीक्षा कार्यक्रम

27 फरवरी – अंग्रेजी कोर

1 मार्च- फिजिक्स/इतिहास/अकाउंटेंसी

3 मार्च – केमेस्ट्री/इकोनोमिक्स/राजनीति शास्त्र/समाजशास्त्र

5 मार्च – कम्प्यूटर साइंस/इन्फोर्मेशन प्रैक्टिस/हिंदी कोर

8 मार्च – गणित

10 मार्च – भूगोल

12 मार्च – जीव विज्ञान/बिजनेस स्टडीज/बायोटेक्नोलॉजी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.