ETV Bharat / state

लखनऊ: कबीर मठ गोलीकांड का आरोपी पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार

राजधानी लखनऊ के कबीर मठ में हुए गोलीकांड के अभियुक्त को पुलिस ने मुठभेड़ में गिरफ्तार किया है. वहीं दूसरा अभियुक्त मौके से फरार हो गया.

author img

By

Published : Aug 30, 2020, 7:23 AM IST

कबीर मठ गोलीकांड में अभियुक्त पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार
कबीर मठ गोलीकांड में अभियुक्त पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार

लखनऊ: राजधानी के हसनगंज थाना अंतर्गत कबीर मठ में प्रशासनिक अधिकारी की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. आरोपी हत्या को अंजाम देने के बाद मौके से फरार हो गए थे. इसके बाद से पुलिस कमिश्नर सुजीत पांडे के निर्देशन में वांछित अपराधियों को पकड़ने के लिए टीम गठित की गई. गठित टीम ने डीसीपी नार्थ शालिनी के नेतृत्व में सीतापुर बाईपास रोड घैला पुल पर पुलिस मुठभेड़ के दौरान वांछित अभियुक्त जितेंद्र को गिरफ्तार किया है. वहीं दूसरा अभियुक्त मौके से फरार हो गया.

जानकारी देतीं डीसीपी शालिनी

पुलिस को सूचना मिली थी कि कबीर मठ में प्रशासनिक अधिकारी की हत्या के मामले में वांछित चल रहे राजेश और जितेंद्र के मड़ियाव क्षेत्र में मौजूद होने की सूचना मिली थी. मड़ियांव इंस्पेक्टर और क्राइम टीम ने रात करीब चार बजे सीतापुर रोड पर इन दोनों को देखा. पुलिस को देखते ही दोनों अभियुक्त भागने लगे. पुलिस ने पीछा करते हुए पकड़ने की कोशिश की. उसी दौरान अभियुक्त जितेंद्र ने पुलिस पर फायरिंग कर दी. जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी फायरिंग की. इस दौरान जितेंद्र के पैर में गोली लगी और वह मोटरसाइकिल से गिर गया. उसका दूसरा साथी राजेश पुलिस की गिरफ्त से भागने में कामयाब रहा. फिलहाल पुलिस टीम दूसरे साथी की तलाश में है.

डीसीपी शालिनी ने बताया कि बीते दिन कबीर मठ में हुई घटना का खुलासा करते हुए वांछित अभियुक्त जितेंद्र को पुलिस मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार करने वाली टीम को पच्चीस हजार का इनाम घोषित किया गया है. अभियुक्त को गिरफ्तार करने वाली टीम में शामिल इंस्पेक्टर कुमार सिंह, एसआई धर्मेंद्र कुमार सिंह, एसआई संतोष कुमार, विश्वनाथ सिंह, रणविजय सिंह, सुधीर, मनोज, कौशलेंद्र, अनुज, राहुल, मिथिलेश, जीत, अतुल पांडे, शामिल हैं.

लखनऊ: राजधानी के हसनगंज थाना अंतर्गत कबीर मठ में प्रशासनिक अधिकारी की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. आरोपी हत्या को अंजाम देने के बाद मौके से फरार हो गए थे. इसके बाद से पुलिस कमिश्नर सुजीत पांडे के निर्देशन में वांछित अपराधियों को पकड़ने के लिए टीम गठित की गई. गठित टीम ने डीसीपी नार्थ शालिनी के नेतृत्व में सीतापुर बाईपास रोड घैला पुल पर पुलिस मुठभेड़ के दौरान वांछित अभियुक्त जितेंद्र को गिरफ्तार किया है. वहीं दूसरा अभियुक्त मौके से फरार हो गया.

जानकारी देतीं डीसीपी शालिनी

पुलिस को सूचना मिली थी कि कबीर मठ में प्रशासनिक अधिकारी की हत्या के मामले में वांछित चल रहे राजेश और जितेंद्र के मड़ियाव क्षेत्र में मौजूद होने की सूचना मिली थी. मड़ियांव इंस्पेक्टर और क्राइम टीम ने रात करीब चार बजे सीतापुर रोड पर इन दोनों को देखा. पुलिस को देखते ही दोनों अभियुक्त भागने लगे. पुलिस ने पीछा करते हुए पकड़ने की कोशिश की. उसी दौरान अभियुक्त जितेंद्र ने पुलिस पर फायरिंग कर दी. जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी फायरिंग की. इस दौरान जितेंद्र के पैर में गोली लगी और वह मोटरसाइकिल से गिर गया. उसका दूसरा साथी राजेश पुलिस की गिरफ्त से भागने में कामयाब रहा. फिलहाल पुलिस टीम दूसरे साथी की तलाश में है.

डीसीपी शालिनी ने बताया कि बीते दिन कबीर मठ में हुई घटना का खुलासा करते हुए वांछित अभियुक्त जितेंद्र को पुलिस मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार करने वाली टीम को पच्चीस हजार का इनाम घोषित किया गया है. अभियुक्त को गिरफ्तार करने वाली टीम में शामिल इंस्पेक्टर कुमार सिंह, एसआई धर्मेंद्र कुमार सिंह, एसआई संतोष कुमार, विश्वनाथ सिंह, रणविजय सिंह, सुधीर, मनोज, कौशलेंद्र, अनुज, राहुल, मिथिलेश, जीत, अतुल पांडे, शामिल हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.