लखनऊ: भारतीय जनता पार्टी विधानसभा उपचुनाव में अधिकांश सीटों पर नए चेहरों को उतारेगी. भारतीय जनता पार्टी उत्तर प्रदेश संगठन के साथ केंद्रीय नेतृत्व की बैठक में संबंध में महत्वपूर्ण निर्णय लिया गया है. पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी को जिम्मेदारी दी गई है कि वे संजय निषाद और ओमप्रकाश राजभर जैसे नेताओं को समझा बूझकर उपचुनाव में पार्टी के साथ रखें. उपचुनाव में नौ सीटों पर भारतीय जनता पार्टी और एक मीरापुर सीट पर राष्ट्रीय लोक दल का उम्मीदवार उतारा जाएगा.
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक, उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य, प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह और महामंत्री संगठन धर्मपाल सिंह इस बैठक में मौजूद रहे. राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के साथ इस बैठक में प्रत्येक सीट के लिए तीन-तीन नाम के पैनल को प्रस्तावित किया गया. इसमें यह तय हुआ किं अतिम तौर पर एक उम्मीदवार कौन होगा. 27 में से 9 का चयन कर लिया गया है.
वहीं भारतीय जनता पार्टी मिल्कीपुर, करहल, कटेहरी, शीशामऊ, गाजियाबाद, फूलपुर, मँझवा और खैर विधानसभा सीट परभारतीय जनता पार्टी अपना उम्मीदवार उतारेगी. मीरापुर विधानसभा सीट पर राष्ट्रीय लोक दल का उम्मीदवार होगा. भारतीय जनता पार्टी के उच्च पदस्थ सूत्रों ने बताया कि इस बैठक में इस बात पर सहमति बनी है कि लोकसभा चुनाव की तरह इस बार गलती नहीं दोहराई जाएगी. नए नामों को ज्यादा तरजीह दी जाएगी, ताकि जनता के बीच में अगर प्रत्याशी को लेकर किसी तरह की नाराजगी हो तो वह कायम न रहे और पार्टी को अपने कामों के लिए ही वोट मिल सके.
डॉ. संजय निषाद और ओमप्रकाश राजभर को साथ लेकर चलेंगे: भारतीय जनता पार्टी के सहयोगी संजय निषाद और ओमप्रकाश राजभर भी टिकट की मांग कर रहे हैं. इसके साथ ही अनुप्रिया पटेल का अपना दल भी एक सीट पर दावेदारी कर रहा है. ऐसे में उपचुनाव में किसी तरह के संकट का सामना न करना पड़े, इसलिए पार्टी सभी को साथ लेकर चलेगी. पार्टी ने विधानसभा चुनाव 2022 में इन 10 में से पांच विधानसभा सीट पर जीत दर्ज की थी, जबकि पांच में उसकी हर का सामना करना पड़ा था. इस बार भारतीय जनता पार्टी इनमें से कम से कम 7 सीटों को जीतना चाहती है.
ये भी पढे़ं- बहराइच में दुर्गा प्रतिमा विसर्जन के दौरान बवाल, युवक की गोली लगने से मौत, सीएम योगी बोले- माहौल बिगाड़ने वालों पर होगा एक्शन