लखनऊ : प्रदेश सरकार गोवंश संवर्द्धन एवं डेयरी विकास को बढ़ावा देने के लिए अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त कबड्डी खिलाड़ी राहुल चौधरी को ब्राण्ड एम्बेसडर बनाया है. उत्तर प्रदेश सरकार ने यह फैसला किया है. पशुधन एवं दुग्ध विकास मंत्री धर्मपाल सिंह ने यह बताया कि राहुल चौधरी प्रदेश में गोवंश के संवर्द्धन एवं गो उत्पादों को प्रोत्साहित करेंगे.
पशुधन मंत्री ने कहा कि प्रदेश में 11 जुलाई से 25 अगस्त, 2023 तक 45 दिन का विशेष अभियान चलाकर गोचर भूमियों को कब्जामुक्त कराया जाए और उस पर हरा चारा उगाया जाए. हरे चारे हेतु नैपियर घास को प्राथमिकता दी जाए. इसके अलावा उन्होंने 15 अगस्त तक गलाघोंटू टीकाकरण का कार्य पूरा करने के दिशा-निर्देश दिए हैं. साथ अधिकारी सभी पशुओं का टीकाकरण सुनिश्चित करने को कहा है. मंत्री धर्मपाल सिंह ने कहा है कि पशुधन विभाग मुख्यमंत्री योगी का प्राथमिकता वाला विभाग है. ऐसे में हम सभी को उसी मंशा के अनुरूप कार्य करना होगा.
राहुल चौधरी का जन्म 16 जुलाई 1993 को उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले के एक जाट परिवार में हुआ. इनके परिवार में माता पिता के अलावा एक भाई भी है जिनका नाम विनोद कुमार है. उनके माता-पिता को उनका कबड्डी खेलना पसंद नहीं था. इसके लिए कभी-कभी बचपन में उन्हें मार भी पड़ती थी, लेकिन जब इस खेल के माध्यम से उन्हें एक नौकरी प्राप्त हुई तब सभी बहुत खुश हुए और सबने उनका समर्थन किया. राहुल चौधरी 2006 से ही जब वो 13 वर्ष के थे. स्कूल के दिनों से बिना किसी पेशेवर समर्थन के कबड्डी खेलना शुरू कर दिए थे. उनके हूनर के पहचान उनके कोच उदय कुमार ने करते हुए उन्हें प्रो कबड्डी लीग के लिए चयनित किया था. उन्होंने 2014 में हुए फुकेट, थाईलैंड में समुन्द्र तट एशियाई खेलों के द्वारान भारतीय कबड्डी टीम की कप्तानी की थी. वर्तमान में वो तेलगु टाइटनस टीम के कप्तान है.