लखनऊ: राजधानी के न्यू कांशीराम कॉलोनी में बंद पड़े मकान को चोरों ने निशाना बनाया. ये शातिर चोर छत पर लगे दरवाजे को तोड़कर नीचे उतरे और कमरे की अलमारी के लॉकर तोड़कर लाखों के गहने, नकदी और अन्य कीमती सामान उड़ा ले गए. पुलिस, डॉग स्क्वायड और फिंगर एक्सपर्ट टीम ने मौके पर पहुंचकर वारदात से संबंधित साक्ष्य जुटाए हैं.
- बीती रात अज्ञात चोरों छत के रास्ते घर के अंदर घुस गए.
- पीड़ित दो अक्टूबर को अपने पैतृक गांव बिहार के सिवान गए थे.
- घर पर वारदात के समय कोई सदस्य नहीं था. चोर कीमती सामान चोरी कर ले गए.
- गुरुवार की सुबह ही पीड़ित रविंद्र को पड़ोसियों से फोन पर चोरी की सूचना मिली.
- पीड़ित रविंद्र गांव जाने से पहले पुलिस को सूचना देकर गए थे, जिसके बाद भी चोरी हो गई.
- घटना स्थल पर डॉग स्क्वायड और फिंगर प्रिंट एक्सपर्ट की टीम ने आकर कुछ साक्ष्य जुटाए हैं.