लखनऊः लखनऊ के गुडंबा थाना अंतर्गत कपासी गांव में देर रात मनमाने ढंग से खनन हो रहा था. इस बीच रात में एसडीएम बीकेटी की टीम ने छापेमारी की. इससे बचने के लिए अवैध खनन (Illegal mining) करने वाला चालक जेसीबी लेकर भागने लगा. पास के खेत की रखवाली कर रहे किसान छत्रपाल (55) को अनियंत्रित जेसीबी(JCB) ने रौद दिया. इलाज के दौरान किसान की मौत हो गई. इसे लेकर स्थानीय ग्रामीणों में रोष है.
गुडंबा के बेल्हा मजरा के कपासी गांव के पास छत्रसाल (55) का खेत है. हर रोज की तरह वह खेत पर रखवाली कर रहा था. इस बीच लाइट बंद कर तेज रफ्तार जेसीबी ने उसे रौंद दिया.
मृतक के बेटे विवेक रावत ने बताया कि रोज की तरह पिता खेत की रखवाली करने गए हुए थे. वह देर रात सो रहे थे. इस बीच कपासी गांव में अवैध खनन चल रहा था. एसडीएम की टीम ने छापा मारा था. इस दौरान वहां हड़कंप मच गया. जेसीबी चालक लाइट बंद कर भागने लगा. पिता खेत पर सो रहे थे. जेसीबी ने उन्हें रौंद दिया. इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए. उन्हें पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. वहीं, थाना प्रभारी कुलदीप सिंह गौर ने बताया कि उन्हें इस बारे में कोई भी जानकारी नहीं है.
ये भी पढ़ेंः यूपी विधानसभा का मानसून सत्र अनिश्चितकाल के लिए स्थगित
ये भी पढ़ेंः अयोध्या में लव जिहाद, मुस्लिम परिवार बोला- धर्म परिवर्तन कराकर बनाएंगे बहू