ETV Bharat / state

कोरोना काल में लोगों की मदद करने वाले 40 एनजीओ को इस्लामिक सेंटर में किया गया सम्मानित - ngos honored for helping people during corona crisis

कोरोना काल में लोगों की मदद करने वाले 40 गैर सरकारी संगठनों (एनजीओ) को इस्लामिक सेंटर ऑफ इंडिया में सम्मानित किया गया. राजधानी लखनऊ में आयोजित इस कार्यक्रम में मुस्लिम धर्मगुरु मौलाना खालिद राशीद फरंगी महली और उत्तर प्रदेश के पूर्व डीजीपी जावीद अहमद ने इन एनजीओ के पदाधिकारियों को सम्मानित किया.

इस्लामिक सेंटर में 40 एनजीओ को किया सम्मानित
इस्लामिक सेंटर में 40 एनजीओ को किया सम्मानित
author img

By

Published : Sep 12, 2021, 8:55 PM IST

Updated : Sep 12, 2021, 9:35 PM IST

लखनऊ : कोरोना काल में जब अपनों ने लोगों का साथ छोड़ दिया तो कई फरिश्ते धर्मों की दीवार को तोड़कर इंसानियत का फर्ज निभा रहे थे. महामारी के दौर में प्रदेश में मचे हाहाकर में लोगों की मददगार बनीं 40 गैर सरकारी संगठनों को रविवार को मुस्लिम धर्मगुरु मौलाना खालिद राशीद फरंगी महली और पूर्व डीजीपी जावीद अहमद द्वारा इस्लामिक सेंटर ऑफ इंडिया में सम्मानित किया गया. इसके साथ ही इन संगठन से जुड़े लोगों की हौसलाअफजाई भी की गई.


यूपी के कोने-कोने से चुनकर एसोसिएशन ऑफ मुस्लिम प्रोफेशनल्स ने 40 ऐसे गैर सरकारी संगठनों (NGO) को सम्मानित किया, जिन्होंने शहरों की गलियों से लेकर गांव तक लोगों की हर तरह से मदद की. इस मौके पर उत्तर प्रदेश के अलग-अलग जिलों से आए इन संगठनों के जिम्मेदारों ने महामारी के दौरान अपने इलाकों में पैदा हुई परेशानियों के बारे में लोगों को बताया. साथ ही उन्होंने किस तरीके से इन हालातों का सामना किया उस भी चर्चा की. कार्यक्रम के दौरान NGO Connect के हेड फारूक सिद्दीकी और एसोसिएशन ऑफ मुस्लिम प्रोफेशनल्स की प्रदेश अध्यक्ष शाहीन इस्लाम भी मौजूद रहीं. प्रदेश भर से आये इन संस्थाओं के जिम्मदारों ने आने वाले हर समय में आम जनमानस की मदद का संकल्प लिया, साथ ही धर्मों की दीवारों हटकर एक दूसरे की मदद का वादा किया.

इस्लामिक सेंटर में 40 एनजीओ को किया सम्मानित
राजधानी लखनऊ के इस्लामिक सेंटर ऑफ इंडिया में हुए इस कार्यक्रम में ईदगाह के शाही इमाम और ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के सदस्य मौलाना खालिद राशीद फरंगी महली ने मुस्लिम समुदाय से मौजूद हस्तियों और NGO के जिम्मदारों को इस्लामी शरीयत में जकात देने के महत्व के बारे में जागरूक किया. मौलाना खालिद रशीद ने कहा कि इस्लाम धर्म में हुक्म है कि अपने माल का ढाई प्रतिशत हिस्सा गरीबों और जरूरतमंदों में तकसीम करों. एक स्टडी के अनुसार केवल भारत में हर साल 50 हजार करोड़ रुपये जकात के निकाले जाते है, लेकिन अगर यह सही जगह पहुंच जाए तो कोई भी जरूरतमंद परेशान नहीं रहेगा. इसे भी पढ़ें : लखनऊ उत्तर विधानसभा: पहले चली साइकिल, फिर खिला कमल

लखनऊ : कोरोना काल में जब अपनों ने लोगों का साथ छोड़ दिया तो कई फरिश्ते धर्मों की दीवार को तोड़कर इंसानियत का फर्ज निभा रहे थे. महामारी के दौर में प्रदेश में मचे हाहाकर में लोगों की मददगार बनीं 40 गैर सरकारी संगठनों को रविवार को मुस्लिम धर्मगुरु मौलाना खालिद राशीद फरंगी महली और पूर्व डीजीपी जावीद अहमद द्वारा इस्लामिक सेंटर ऑफ इंडिया में सम्मानित किया गया. इसके साथ ही इन संगठन से जुड़े लोगों की हौसलाअफजाई भी की गई.


यूपी के कोने-कोने से चुनकर एसोसिएशन ऑफ मुस्लिम प्रोफेशनल्स ने 40 ऐसे गैर सरकारी संगठनों (NGO) को सम्मानित किया, जिन्होंने शहरों की गलियों से लेकर गांव तक लोगों की हर तरह से मदद की. इस मौके पर उत्तर प्रदेश के अलग-अलग जिलों से आए इन संगठनों के जिम्मेदारों ने महामारी के दौरान अपने इलाकों में पैदा हुई परेशानियों के बारे में लोगों को बताया. साथ ही उन्होंने किस तरीके से इन हालातों का सामना किया उस भी चर्चा की. कार्यक्रम के दौरान NGO Connect के हेड फारूक सिद्दीकी और एसोसिएशन ऑफ मुस्लिम प्रोफेशनल्स की प्रदेश अध्यक्ष शाहीन इस्लाम भी मौजूद रहीं. प्रदेश भर से आये इन संस्थाओं के जिम्मदारों ने आने वाले हर समय में आम जनमानस की मदद का संकल्प लिया, साथ ही धर्मों की दीवारों हटकर एक दूसरे की मदद का वादा किया.

इस्लामिक सेंटर में 40 एनजीओ को किया सम्मानित
राजधानी लखनऊ के इस्लामिक सेंटर ऑफ इंडिया में हुए इस कार्यक्रम में ईदगाह के शाही इमाम और ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के सदस्य मौलाना खालिद राशीद फरंगी महली ने मुस्लिम समुदाय से मौजूद हस्तियों और NGO के जिम्मदारों को इस्लामी शरीयत में जकात देने के महत्व के बारे में जागरूक किया. मौलाना खालिद रशीद ने कहा कि इस्लाम धर्म में हुक्म है कि अपने माल का ढाई प्रतिशत हिस्सा गरीबों और जरूरतमंदों में तकसीम करों. एक स्टडी के अनुसार केवल भारत में हर साल 50 हजार करोड़ रुपये जकात के निकाले जाते है, लेकिन अगर यह सही जगह पहुंच जाए तो कोई भी जरूरतमंद परेशान नहीं रहेगा. इसे भी पढ़ें : लखनऊ उत्तर विधानसभा: पहले चली साइकिल, फिर खिला कमल
Last Updated : Sep 12, 2021, 9:35 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.