ETV Bharat / state

IRCTC : 24 अगस्त से शुरू होगी रामायण सर्किट यात्रा, इन धार्मिक स्थलों के होंगे दर्शन

author img

By

Published : Jul 23, 2022, 10:16 PM IST

24 अगस्त से दिल्ली के सफदरजंग रेलवे स्टेशन से रामायण सर्किट रेलवे यात्रा 20 दिनों के लिये रवाना की जा रही है. ट्रेन में थर्ड एसी श्रेणी के कोच होंगे. जिसमें कुल 600 यात्री सफर का आनंद ले सकेंगे.

आईआरसीटीसी
आईआरसीटीसी

लखनऊ : भगवान श्री राम से जुड़े देश के सभी धार्मिक स्थलों में एक साथ घूमने का अवसर एक बार फिर आईआरसीटीसी (IRCTC) लोगों को दे रहा है. 24 अगस्त से दिल्ली के सफदरजंग रेलवे स्टेशन से रामायण सर्किट रेलवे यात्रा 20 दिनों के लिये रवाना की जा रही है. पहले की तरह इस बार भी यह ट्रेन अयोध्या, जनकपुर, सीतामढ़ी, बक्सर, काशी, प्रयागराज, चित्रकूट, नासिक, हंपी, रामेश्वरम, कांचीपुरम व भद्रचलम के दर्शन कराएगी.

मुख्य क्षेत्रीय प्रबन्धक आईआरसीटीसी लखनऊ अजीत कुमार सिन्हा ने बताया कि रामायण यात्रा ट्रेन में थर्ड एसी श्रेणी के कोच होंगे. जिसमें कुल 600 यात्री सफर का आनंद ले सकेंगे. साथ ही एक व्यक्ति के ठहरने पर पैकेज का 84,000 व दो व्यक्तियों के एक साथ ठहरने पर पैकेज 73,500 रुपए प्रति व्यक्ति है. वहीं एक बच्चे के लिये पैकेज 67,200 रुपए होगा. इस यात्रा में आईआरसीटीसी द्वारा पहले 100 यात्रियों की बुकिंग पर 5 प्रतिशत की छूट भी दी जा रहा है.


अजीत सिन्हा के मुताबिक, रामायण सर्किट विशेष यात्रा पर पात्रता के अनुसार खास सुविधा का लाभ भी उठा सकते हैं. यात्रा का भुगतान पेटीएम व गेटवे के माध्यम से 3, 6, 9, 12, 18 व 24 महीनों की किस्तों में पूरा किया जा सकेगा. इस पैकेज में यात्रा के दौरान नाश्ता, दोपहर व रात्रि का शाकाहारी भोजन, स्थानीय यात्रा बसों द्वारा और होटलों में ठहरने की उचित व्यवस्था आदि शामिल है.

ये भी पढ़ें : अमौसी में इलेक्ट्रिकल लाइन टूटी, तेजस समेत कई ट्रेनें घंटों रहीं खड़ी, यात्रियों ने किया हंगामा
उन्होंने बताया कि वापसी की यात्रा आगरा से लखनऊ बस द्वारा करायी जाएगी. यात्रा की बुकिंग के लिए पर्यटन भवन, गोमतीनगर स्थित आईआरसीटीसी कार्यालय व आईआरसीटीसी की बेवसाइट से ऑनलाइन बुकिंग भी कराई जा सकती है. यात्रा की अधिक जानकारी व बुकिंग के लिये मोबाइल नम्बरों पर भी सम्पर्क किया जा सकता है.

लखनऊ : भगवान श्री राम से जुड़े देश के सभी धार्मिक स्थलों में एक साथ घूमने का अवसर एक बार फिर आईआरसीटीसी (IRCTC) लोगों को दे रहा है. 24 अगस्त से दिल्ली के सफदरजंग रेलवे स्टेशन से रामायण सर्किट रेलवे यात्रा 20 दिनों के लिये रवाना की जा रही है. पहले की तरह इस बार भी यह ट्रेन अयोध्या, जनकपुर, सीतामढ़ी, बक्सर, काशी, प्रयागराज, चित्रकूट, नासिक, हंपी, रामेश्वरम, कांचीपुरम व भद्रचलम के दर्शन कराएगी.

मुख्य क्षेत्रीय प्रबन्धक आईआरसीटीसी लखनऊ अजीत कुमार सिन्हा ने बताया कि रामायण यात्रा ट्रेन में थर्ड एसी श्रेणी के कोच होंगे. जिसमें कुल 600 यात्री सफर का आनंद ले सकेंगे. साथ ही एक व्यक्ति के ठहरने पर पैकेज का 84,000 व दो व्यक्तियों के एक साथ ठहरने पर पैकेज 73,500 रुपए प्रति व्यक्ति है. वहीं एक बच्चे के लिये पैकेज 67,200 रुपए होगा. इस यात्रा में आईआरसीटीसी द्वारा पहले 100 यात्रियों की बुकिंग पर 5 प्रतिशत की छूट भी दी जा रहा है.


अजीत सिन्हा के मुताबिक, रामायण सर्किट विशेष यात्रा पर पात्रता के अनुसार खास सुविधा का लाभ भी उठा सकते हैं. यात्रा का भुगतान पेटीएम व गेटवे के माध्यम से 3, 6, 9, 12, 18 व 24 महीनों की किस्तों में पूरा किया जा सकेगा. इस पैकेज में यात्रा के दौरान नाश्ता, दोपहर व रात्रि का शाकाहारी भोजन, स्थानीय यात्रा बसों द्वारा और होटलों में ठहरने की उचित व्यवस्था आदि शामिल है.

ये भी पढ़ें : अमौसी में इलेक्ट्रिकल लाइन टूटी, तेजस समेत कई ट्रेनें घंटों रहीं खड़ी, यात्रियों ने किया हंगामा
उन्होंने बताया कि वापसी की यात्रा आगरा से लखनऊ बस द्वारा करायी जाएगी. यात्रा की बुकिंग के लिए पर्यटन भवन, गोमतीनगर स्थित आईआरसीटीसी कार्यालय व आईआरसीटीसी की बेवसाइट से ऑनलाइन बुकिंग भी कराई जा सकती है. यात्रा की अधिक जानकारी व बुकिंग के लिये मोबाइल नम्बरों पर भी सम्पर्क किया जा सकता है.

जारी किये गये नंबर : 8287930902, 8287930908, 8287930909. 8287930922

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.