ETV Bharat / state

केरल की सैर कराएगा IRCTC, पैकेज में ये होगा खास - 47800 रुपये

भारतीय रेलवे खानपान व पर्यटन निगम (आईआरसीटसी) अब यात्रियों को मुन्नार (केरल) की सैर कराएगा. यह यात्रा 18 दिसंबर से शुरू होगी और 6 दिन तक चलेगी.

आईआरसीटसी
आईआरसीटसी
author img

By

Published : Nov 9, 2020, 8:08 PM IST

लखनऊ: पिछले सात माह से ज्यादा समय से ठप पड़े पर्यटन को अब अगले माह से फिर पंख लगने शुरू होंगे. पर्यटकों को भारतीय रेलवे खानपान एवं पर्यटन निगम (आईआरसीटीसी) अगले माह से केरल का सफर कराएगा. सोमवार को आईआरसीटीसी ने केरल का पैकेज लांच किया. केरल का पैकेज 6 रात और 7 दिन का होगा.

18 दिसंबर से शुरू होगी यात्रा

आईआरसीटीसी के मुख्य क्षेत्रीय प्रबंधक अनिल गुप्ता ने बताया कि लखनऊ से विमान की यात्रा 18 दिसंबर को शुरू होकर 24 दिसंबर को लखनऊ में समाप्त होगी. इस टूर में लखनऊ से कोच्चि वाया बेंगलूर और फिर वापसी में मुंबई होकर फ्लाइट लखनऊ आएगी. इस हवाई यात्रा पैकेज में तीन सितारा होटल में ठहरने और खाने की व्यवस्था आईआरसीटीसी करेगा.

इन जगहों की होगी सैर
उन्होंने बताया कि पर्यटकों को कोच्चि में डच पैलेस, मुन्नार में चियापारा वाटर फाल, टी म्यूजियम, इराविकुलम नेशनल पार्क, मट्टुपट्टी डेम, इको पॉइंट, थीकेड्ड़ी में पेरियार वाइल्ड लाइफ सेंचुरी के साथ अलेप्पी में समुद्र तट का भ्रमण भी कराएगा.

इतने रुपये का होगा पैकेज

मुख्य क्षेत्रीय प्रबंधक ने बताया कि केरल संस्कृति से जुड़े लोक नृत्य का भी आयोजन किया जाएगा. इस यात्रा के लिए एक यात्री के लिए 47800 रुपये का पैकेज है. दो यात्रियों के एक साथ ठहरने पर प्रति यात्री 36710 और तीन पर्यटकों के एक साथ ठहरने पर प्रति यात्री पैकेज 35440 रुपये का होगा.

यहां की जा सकती है बुकिंग

उन्होंने बताया किपैकेज की बुकिंग गोमती नगर पर्यटन भवन स्थित आईआरसीटीसी मुख्यालय के अलावा हेल्पलाइन नंबर 8287930908, 8287930909,8287930910 पर हो सकेगी. पर्यटक आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर भी पैकेज की बुकिंग करा सकते हैं.

लखनऊ: पिछले सात माह से ज्यादा समय से ठप पड़े पर्यटन को अब अगले माह से फिर पंख लगने शुरू होंगे. पर्यटकों को भारतीय रेलवे खानपान एवं पर्यटन निगम (आईआरसीटीसी) अगले माह से केरल का सफर कराएगा. सोमवार को आईआरसीटीसी ने केरल का पैकेज लांच किया. केरल का पैकेज 6 रात और 7 दिन का होगा.

18 दिसंबर से शुरू होगी यात्रा

आईआरसीटीसी के मुख्य क्षेत्रीय प्रबंधक अनिल गुप्ता ने बताया कि लखनऊ से विमान की यात्रा 18 दिसंबर को शुरू होकर 24 दिसंबर को लखनऊ में समाप्त होगी. इस टूर में लखनऊ से कोच्चि वाया बेंगलूर और फिर वापसी में मुंबई होकर फ्लाइट लखनऊ आएगी. इस हवाई यात्रा पैकेज में तीन सितारा होटल में ठहरने और खाने की व्यवस्था आईआरसीटीसी करेगा.

इन जगहों की होगी सैर
उन्होंने बताया कि पर्यटकों को कोच्चि में डच पैलेस, मुन्नार में चियापारा वाटर फाल, टी म्यूजियम, इराविकुलम नेशनल पार्क, मट्टुपट्टी डेम, इको पॉइंट, थीकेड्ड़ी में पेरियार वाइल्ड लाइफ सेंचुरी के साथ अलेप्पी में समुद्र तट का भ्रमण भी कराएगा.

इतने रुपये का होगा पैकेज

मुख्य क्षेत्रीय प्रबंधक ने बताया कि केरल संस्कृति से जुड़े लोक नृत्य का भी आयोजन किया जाएगा. इस यात्रा के लिए एक यात्री के लिए 47800 रुपये का पैकेज है. दो यात्रियों के एक साथ ठहरने पर प्रति यात्री 36710 और तीन पर्यटकों के एक साथ ठहरने पर प्रति यात्री पैकेज 35440 रुपये का होगा.

यहां की जा सकती है बुकिंग

उन्होंने बताया किपैकेज की बुकिंग गोमती नगर पर्यटन भवन स्थित आईआरसीटीसी मुख्यालय के अलावा हेल्पलाइन नंबर 8287930908, 8287930909,8287930910 पर हो सकेगी. पर्यटक आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर भी पैकेज की बुकिंग करा सकते हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.