ETV Bharat / state

ब्रिटेन से यूपी वापस आए लोगों में 12 कोरोना संक्रमित, दो में नया वैरिएंट

author img

By

Published : Jan 1, 2021, 7:59 PM IST

Updated : Jan 1, 2021, 9:45 PM IST

ब्रिटेन से उत्तर प्रदेश पहुंचे कोरोना वायरस का नए वैरिएंट को लेकर स्वास्थ्य विभाग की तैयारियों पर महानिदेशक देवेंद्र सिंह नेगी ने ईटीवी भारत से खास बातचीत की. उन्होंने कहा कि हमारे प्रयासों का ही नतीजा है कि कोरोना संक्रमण में गिरावट दर्ज की जा रही है.

कोरोना वैक्सीनेशन के लिए होगा ड्राई रन.
कोरोना वैक्सीनेशन के लिए होगा ड्राई रन.

लखनऊ : उत्तर प्रदेश में वर्तमान में 14 हजार से अधिक कोविड-19 संक्रमण के एक्टिव केस हैं. वहीं ब्रिटेन से उत्तर प्रदेश पहुंचा कोरोना वायरस का नया वैरिएंट भी उत्तर प्रदेश सरकार के लिए चुनौती बना हुआ है. हालांकि कोविड-19 वैक्सीनेशन को लेकर जल्द अनुमति मिलने की खबरों से थोड़ी राहत जरूर मिली है. वहीं कोरोना वायरस संक्रमण की उत्तर प्रदेश में क्या स्थिति है और इससे निपटने के लिए स्वास्थ्य विभाग के पास क्या तैयारियां हैं. इन तमाम पहलुओं पर ईटीवी भारत ने महानिदेशक स्वास्थ्य विभाग देवेंद्र सिंह नेगी से खास बातचीत की.

कोरोना वैक्सीनेशन के लिए होगा ड्राई रन.

ईटीवी से बातचीत में देवेंद्र नेगी ने बताया कि उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस के खिलाफ लगातार संघर्ष जारी है. उन्होंने कहा कि हमारे प्रयासों का ही नतीजा है कि कोरोना संक्रमण में गिरावट दर्ज की जा रही है.

ब्रिटेन से वापस आए सभी लोगों की हुई जांच
ईटीवी भारत से खास बातचीत करते हुए देवेंद्र नेगी ने बताया कि ब्रिटेन के वापस आए सभी लोगों की जांच करा ली गई है. इनमें से 2 लोगों के अंदर कोरोना वायरस का नया वैरिएंट पाया गया है. वही 12 लोग कोरोना वायरस संक्रमित पाए गए हैं.

कोविड-19 को लेकर होगा ड्राई रन
उत्तर प्रदेश में कोरोना वैक्सीनेशन की तैयारियां शुरू कर दी गई हैं. प्रत्येक जिले में कोरोना वायरस वैक्सीन स्टोर सेंटर बनाए गए हैं. कोरोना वायरस वैक्सीन को लेकर अब तक क्या तैयारियां की गई हैं और इसे किस तरह से जमीन पर उतारा जाएगा. इसको लेकर शनिवार को राजधानी लखनऊ के 6 अस्पतालों में ड्राई रन किया जाएगा. 5 जनवरी को उत्तर प्रदेश के सभी जिलों में 5 स्थानों पर ड्राई रन किया जाएगा.

28 दिन का होगा क्वॉरेंटाइन
ब्रिटेन से वापस आए कोरोना वायरस संक्रमितों को 28 दिन के लिए क्वॉरेंटाइन रखा जाएगा. इन्हें होम आइसोलेशन की सुविधा उपलब्ध नहीं मिल सकेगी. देवेंद्र नेगी ने बताया कि हमारा प्रयास है कि नए वैरीएंट को फैलने से रोका जाए.

नए वेरिएंट को लेकर जुटाए जा रहे संसाधन
उत्तर प्रदेश में नए वैरिएंट के सिर्फ तीन संक्रमित हैं. इसके बावजूद भी नए वैरिएंट से लड़ने के लिए तैयारियां जारी हैं. जहां एक ओर बड़े पैमाने पर ब्रिटेन से वापस आए लोगों की जांच कराई गई है. वहीं दूसरी ओर नए वैरिएंट की जांच उत्तर प्रदेश में हो सके. इसके लिए केजीएमयू और पीजीआई में लैब तैयार की जा रही है. जहां पर कोरोना वायरस के नए वेरिएंट की जांच हो सकेगी.

डब्ल्यूएचओ ने यूपी के प्रयासों की तारीख
ईटीवी भारत से खास बातचीत करते हुए देवेंद्र नेगी ने बताया कि उत्तर प्रदेश की सरकार कोरोना संक्रमण पर लगाम लगाने के लिए लगातार प्रयासरत है. कोविड-19 संक्रमण को लेकर एक अच्छी व्यवस्था बनाई गई है. इसको लेकर डब्ल्यूएचओ ने भी उत्तर प्रदेश की तारीफ की है.

बड़ी संख्या में की गई जांच
उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों में गिरावट दर्ज की जा रही है. इसके पीछे देवेंद्र नेगी का मानना है कि हमने बड़ी संख्या में कोरोना संक्रमण की जांच कराई. वहीं जो लोग पॉजिटिव पाए गए उनके संपर्क में आने वालों को ट्रेस किया गया है. ऐसे में संक्रमण को रोकने में हम काफी हद तक कामयाब रहे हैं.

इलाज की पुख्ता व्यवस्था
देवेंद्र नेगी ने ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए बताया कि उत्तर प्रदेश में स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने की बेहतर व्यवस्था है. कोरोना वायरस संक्रमित के इलाज के लिए हमने लेबल 1, 2 व 3 कैटेगरी में अस्पतालों को बांटा है. यहां पर मरीजों को भर्ती कर इलाज किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि उत्तर प्रदेश में कोरोना मरीजों की रिकवरी रेट 96 प्रतिशत से भी अधिक है.

लखनऊ : उत्तर प्रदेश में वर्तमान में 14 हजार से अधिक कोविड-19 संक्रमण के एक्टिव केस हैं. वहीं ब्रिटेन से उत्तर प्रदेश पहुंचा कोरोना वायरस का नया वैरिएंट भी उत्तर प्रदेश सरकार के लिए चुनौती बना हुआ है. हालांकि कोविड-19 वैक्सीनेशन को लेकर जल्द अनुमति मिलने की खबरों से थोड़ी राहत जरूर मिली है. वहीं कोरोना वायरस संक्रमण की उत्तर प्रदेश में क्या स्थिति है और इससे निपटने के लिए स्वास्थ्य विभाग के पास क्या तैयारियां हैं. इन तमाम पहलुओं पर ईटीवी भारत ने महानिदेशक स्वास्थ्य विभाग देवेंद्र सिंह नेगी से खास बातचीत की.

कोरोना वैक्सीनेशन के लिए होगा ड्राई रन.

ईटीवी से बातचीत में देवेंद्र नेगी ने बताया कि उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस के खिलाफ लगातार संघर्ष जारी है. उन्होंने कहा कि हमारे प्रयासों का ही नतीजा है कि कोरोना संक्रमण में गिरावट दर्ज की जा रही है.

ब्रिटेन से वापस आए सभी लोगों की हुई जांच
ईटीवी भारत से खास बातचीत करते हुए देवेंद्र नेगी ने बताया कि ब्रिटेन के वापस आए सभी लोगों की जांच करा ली गई है. इनमें से 2 लोगों के अंदर कोरोना वायरस का नया वैरिएंट पाया गया है. वही 12 लोग कोरोना वायरस संक्रमित पाए गए हैं.

कोविड-19 को लेकर होगा ड्राई रन
उत्तर प्रदेश में कोरोना वैक्सीनेशन की तैयारियां शुरू कर दी गई हैं. प्रत्येक जिले में कोरोना वायरस वैक्सीन स्टोर सेंटर बनाए गए हैं. कोरोना वायरस वैक्सीन को लेकर अब तक क्या तैयारियां की गई हैं और इसे किस तरह से जमीन पर उतारा जाएगा. इसको लेकर शनिवार को राजधानी लखनऊ के 6 अस्पतालों में ड्राई रन किया जाएगा. 5 जनवरी को उत्तर प्रदेश के सभी जिलों में 5 स्थानों पर ड्राई रन किया जाएगा.

28 दिन का होगा क्वॉरेंटाइन
ब्रिटेन से वापस आए कोरोना वायरस संक्रमितों को 28 दिन के लिए क्वॉरेंटाइन रखा जाएगा. इन्हें होम आइसोलेशन की सुविधा उपलब्ध नहीं मिल सकेगी. देवेंद्र नेगी ने बताया कि हमारा प्रयास है कि नए वैरीएंट को फैलने से रोका जाए.

नए वेरिएंट को लेकर जुटाए जा रहे संसाधन
उत्तर प्रदेश में नए वैरिएंट के सिर्फ तीन संक्रमित हैं. इसके बावजूद भी नए वैरिएंट से लड़ने के लिए तैयारियां जारी हैं. जहां एक ओर बड़े पैमाने पर ब्रिटेन से वापस आए लोगों की जांच कराई गई है. वहीं दूसरी ओर नए वैरिएंट की जांच उत्तर प्रदेश में हो सके. इसके लिए केजीएमयू और पीजीआई में लैब तैयार की जा रही है. जहां पर कोरोना वायरस के नए वेरिएंट की जांच हो सकेगी.

डब्ल्यूएचओ ने यूपी के प्रयासों की तारीख
ईटीवी भारत से खास बातचीत करते हुए देवेंद्र नेगी ने बताया कि उत्तर प्रदेश की सरकार कोरोना संक्रमण पर लगाम लगाने के लिए लगातार प्रयासरत है. कोविड-19 संक्रमण को लेकर एक अच्छी व्यवस्था बनाई गई है. इसको लेकर डब्ल्यूएचओ ने भी उत्तर प्रदेश की तारीफ की है.

बड़ी संख्या में की गई जांच
उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों में गिरावट दर्ज की जा रही है. इसके पीछे देवेंद्र नेगी का मानना है कि हमने बड़ी संख्या में कोरोना संक्रमण की जांच कराई. वहीं जो लोग पॉजिटिव पाए गए उनके संपर्क में आने वालों को ट्रेस किया गया है. ऐसे में संक्रमण को रोकने में हम काफी हद तक कामयाब रहे हैं.

इलाज की पुख्ता व्यवस्था
देवेंद्र नेगी ने ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए बताया कि उत्तर प्रदेश में स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने की बेहतर व्यवस्था है. कोरोना वायरस संक्रमित के इलाज के लिए हमने लेबल 1, 2 व 3 कैटेगरी में अस्पतालों को बांटा है. यहां पर मरीजों को भर्ती कर इलाज किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि उत्तर प्रदेश में कोरोना मरीजों की रिकवरी रेट 96 प्रतिशत से भी अधिक है.

Last Updated : Jan 1, 2021, 9:45 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.