लखनऊ: अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर उत्तर प्रदेश के विभिन्न जिलों में महिला सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. इस अवसर पर महिलाओं को सम्मानित किया गया. वहीं एटा में सम्मान समारोह के दौरान कुछ समाजसेवी महिलाएं नाराज दिखीं. उन्होंने कहा कि सम्मान समारोह के दौरान मंच से कुछ ही महिलाओं को सम्मान दिया गया, हमें क्या भीड़ बढ़ाने के लिए बुलाया गया था.
एटा- अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर जिले के जनेश्वर मिश्र सभागार में महिला सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. इस समारोह का आयोजन जिला प्रशासन ने किया था. समारोह के दौरान कुछ समाजसेवी महिलाएं नाराज दिखी. उनका कहना था कि उन्हें सम्मान देने के लिए बुलाया तो गया था, लेकिन सम्मान मिलना तो दूर, उन्हें मंच से अपनी बात भी कहने नहीं दिया गया.
कासगंज- जनपद में अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य पर महिलाओं ने एक बैठक आयोजित कर अपने अधिकारों के बारे में चर्चा करते हुए अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के महत्व को समझा. बैठक में होली के रंगों के साथ महिलाओं ने महिला दिवस को मनाया. इस अवसर पर ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए महिलाओं ने अपनी-अपनी राय रखीं.
ये भी पढ़ें- मां ने बेटों के नाम पर रखा बेटियों के नाम, लाडली मोहित ने रच दिया इतिहास