लखनऊ : सरोजिनी नगर के अनौरा निवासी शख्स की ट्रॉमा सेंटर में इलाज के दौरान शनिवार को मौत हो गई. सरोजनी नगर थाना क्षेत्र में स्थित आनौरा गांव में बीते दिनों 12 जुलाई को कूड़ा डालने को लेकर हुए विवाद में एडवोकेट जितेंद्र गुप्ता ने अनोरा निवासी जितेंद्र यादव उर्फ टिंकू को गोली मार दी थी. गंभीर रूप से घायल जितेंद्र यादव को ग्रामीणों की मदद से ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया था, जहां इलाज के दौरान आज उसकी मौत हो गई.
जितेंद्र यादव उर्फ टिंकू के पिता रघुपाल यादव ने उपरोक्त मामले में एडवोकेट जितेंद्र गुप्ता, उसके भाई प्रियांशु उर्फ प्रिंस गुप्ता और उसके पिता साकेत बिहारी गुप्ता के विरुद्ध नामजद रिपोर्ट दर्ज कराई थी. इसमें साकेत बिहारी गुप्ता को पुलिस ने घटना वाले दिन ही गिरफ्तार कर लिया था. वहीं शुक्रवार को एडवोकेट जितेंद्र गुप्ता उर्फ जीतू को भी सरोजिनी नगर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. शनिवार को ट्रॉमा सेंटर में इलाज के दौरान जितेंद्र गुप्ता की मौत हो जाने से पूरे गांव में मातम पसरा हुआ है.
जानें पूरा मामला
साकेत बिहारी गुप्ता के घर के पास ही रघुराम यादव की बांस कोठी और घूर था. जहां पर रघुराम यादव कूड़ा डालते थे. इसको लेकर दोनों पक्षों में कई बार विवाद हो चुका था. घटना वाले दिन भी जितेंद्र यादव कूड़ा डालने गया था, जिसको लेकर एडवोकेट जितेंद्र गुप्ता से उसकी कहासुनी हो गई थी. इसके बाद जितेंद्र गुप्ता ने तमंचे से फायर कर दिया. गोली जितेंद्र यादव के पेट में लगी थी. जितेंद्र यादव को ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया था. जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.