ETV Bharat / state

पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर बनेगा औद्योगिक गलियारा, विकसित होंगी सुविधाएं - भूमि अधिग्रहण

डिफेंस कॉरिडोर की सफलता के बाद अब राज्य सरकार ने पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर भी औद्योगिक गलियारा विकसित करने का फैसला किया है. इसी महीने इसके लिए सर्वे प्रारंभ हो जाएगी. यूपीडा को भूमि अधिग्रहण का कार्य सौंपा गया है.

श्रीशचंद्र वर्मा
श्रीशचंद्र वर्मा
author img

By

Published : Oct 23, 2021, 4:43 PM IST

लखनऊ : उत्तर प्रदेश में डिफेंस कॉरिडोर की सफलता के बाद अब राज्य सरकार ने पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर भी औद्योगिक गलियारा विकसित करने का फैसला किया है. इसी महीने इसके लिए सर्वे प्रारंभ हो जाएगी. भूमि अधिग्रहण का कार्य यूपीडा को ही सौंपा गया है.

यूपीडा औद्योगिक गलियारे के विकास के लिए एक कंसल्टेंट की नियुक्ति करने जा रहा है. नवंबर महीने में ही कंसल्टेंट की नियुक्ति कर दी जाएगी. अयोध्या काशी एक्सप्रेस-वे भी इसी मार्ग को क्रॉस करते हुए अंबेडकरनगर में गुजरेगा.

इसके लिए पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर सुविधाएं बढ़ाई जा रही हैं. एक्सप्रेस-वे पर होने वाली दुर्घटनाओं में घायलों को अब आठ से 10 मिनट के भीतर चिकित्सा सुविधा मिल सकेगी. पैट्रोल पंपों की संख्या बढ़ेगी. भोजनालय शौचालय की सुविधा भी बढ़ने जा रही है.

यूपीडा के अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी श्रीशचंद्र वर्मा ने बताया कि 340 किलोमीटर लंबे पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे का बचा हुआ कार्य इसी माह पूरा हो जाएगा. इस एक्सप्रेस-वे पर एयर स्ट्रिप भी बनाई गई है.

यूपिडा के अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी ने बताया कि एक्सप्रेस-वे के विकास के साथ ही पूर्वांचल से राजधानी की दूरी कम हुई है. राज्य सरकार ने एक्सप्रेस-वे पर औद्योगिक गलियारा विकसित करने की अनुमति प्रदान कर दी है.

कितने स्थानों पर और कहां-कहां औद्योगिक स्थान विकसित किए जा सकते हैं, इसकी संभावना तलाश करने के लिए एक कंसल्टेंट की नियुक्ति की जा रही है, इसकी संस्तुति के आधार पर औद्योगिक स्थान विकसित किए जाएंगे.

औद्योगिक स्थान विकसित करने के दौरान उद्यमियों की मांग और उनकी रुचि का पूरा ध्यान रखा जाएगा. पर्यावरण और संभावनाओं के आधार पर इस पर कार्य शुरू होगा.

यह भी पढ़ेः यूपी के एक्सप्रेस-वे पर बढ़ेंगी सुविधाएं, अक्टूबर में होगा पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे का लोकार्पण

लखनऊ : उत्तर प्रदेश में डिफेंस कॉरिडोर की सफलता के बाद अब राज्य सरकार ने पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर भी औद्योगिक गलियारा विकसित करने का फैसला किया है. इसी महीने इसके लिए सर्वे प्रारंभ हो जाएगी. भूमि अधिग्रहण का कार्य यूपीडा को ही सौंपा गया है.

यूपीडा औद्योगिक गलियारे के विकास के लिए एक कंसल्टेंट की नियुक्ति करने जा रहा है. नवंबर महीने में ही कंसल्टेंट की नियुक्ति कर दी जाएगी. अयोध्या काशी एक्सप्रेस-वे भी इसी मार्ग को क्रॉस करते हुए अंबेडकरनगर में गुजरेगा.

इसके लिए पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर सुविधाएं बढ़ाई जा रही हैं. एक्सप्रेस-वे पर होने वाली दुर्घटनाओं में घायलों को अब आठ से 10 मिनट के भीतर चिकित्सा सुविधा मिल सकेगी. पैट्रोल पंपों की संख्या बढ़ेगी. भोजनालय शौचालय की सुविधा भी बढ़ने जा रही है.

यूपीडा के अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी श्रीशचंद्र वर्मा ने बताया कि 340 किलोमीटर लंबे पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे का बचा हुआ कार्य इसी माह पूरा हो जाएगा. इस एक्सप्रेस-वे पर एयर स्ट्रिप भी बनाई गई है.

यूपिडा के अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी ने बताया कि एक्सप्रेस-वे के विकास के साथ ही पूर्वांचल से राजधानी की दूरी कम हुई है. राज्य सरकार ने एक्सप्रेस-वे पर औद्योगिक गलियारा विकसित करने की अनुमति प्रदान कर दी है.

कितने स्थानों पर और कहां-कहां औद्योगिक स्थान विकसित किए जा सकते हैं, इसकी संभावना तलाश करने के लिए एक कंसल्टेंट की नियुक्ति की जा रही है, इसकी संस्तुति के आधार पर औद्योगिक स्थान विकसित किए जाएंगे.

औद्योगिक स्थान विकसित करने के दौरान उद्यमियों की मांग और उनकी रुचि का पूरा ध्यान रखा जाएगा. पर्यावरण और संभावनाओं के आधार पर इस पर कार्य शुरू होगा.

यह भी पढ़ेः यूपी के एक्सप्रेस-वे पर बढ़ेंगी सुविधाएं, अक्टूबर में होगा पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे का लोकार्पण

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.