ETV Bharat / state

इंडो-अमेरिकी उद्यमियों को भाया यूपी, हजारों करोड़ रुपये के निवेश का दिया प्रस्ताव - उत्तर प्रदेश एसोसिएशन ऑफ नार्थ अमेरिका

उत्तर प्रदेश एसोसिएशन ऑफ नार्थ अमेरिका (उपाना) के बैनर तले सोमवार को आयोजित इन्वेस्टमेंट और टूरिज्म कार्यक्रम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ संवाद हुआ. संवाद में यूपी-अमेरिकी निवेशकों ने यूपी सरकार की नीतियों को औद्योगिक विकास के लिए बेहतरीन बताते हुए मुख्यमंत्री को अपने निवेश प्रस्तावों से अवगत कराया.

इंडो-अमेरिकी उद्यमियों के साथ सीएम योगी की बातचीत.
इंडो-अमेरिकी उद्यमियों के साथ सीएम योगी की बातचीत.
author img

By

Published : Dec 14, 2020, 6:41 PM IST

लखनऊ: अमेरिका में रहने वाले उत्तर प्रदेश के प्रवासी भारतीय उद्योगपतियों की ओर से प्रदेश में भारी औद्योगिक निवेश का प्रस्ताव आया है. यूपी के वर्तमान माहौल को निवेश के अनुकूल बताते हुए उद्योगपतियों ने सरकार के साथ मिलकर काम करने की इच्छा जताई है. उत्तर प्रदेश एसोसिएशन ऑफ नार्थ अमेरिका (उपाना) के बैनर तले सोमवार को आयोजित इन्वेस्टमेंट और टूरिज्म कार्यक्रम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ संवाद हुआ. संवाद में यूपी-अमेरिकी निवेशकों ने यूपी सरकार की नीतियों को औद्योगिक विकास के लिए बेहतरीन बताते हुए मुख्यमंत्री को अपने निवेश प्रस्तावों से अवगत कराया.

यूपी पर परमात्मा की अनुकंपा
मुख्यमंत्री आवास पर वर्चुअल माध्यम से आयोजित इस कार्यक्रम में सीएम योगी ने कहा कि उत्तर प्रदेश में प्रकृति और परमात्मा की असीम अनुकंपा रही है. यहां गंगा, यमुना और सरयू जैसी सदानीरा नदियां हैं, तो मानव सभ्यता के विकास की भूमि अयोध्या, विश्व की सबसे प्राचीन नगरी काशी, श्रीकृष्ण की क्रीड़ास्थली मथुरा, वृंदावन भी है. यहां इको टूरिज्म के विकास के असीमित अवसर हैं. अध्यात्मिक पर्यटन के लिए यह सर्वोत्तम है. विश्व के सबसे बड़े धार्मिक आयोजन प्रयागराज कुंभ को तो यूनेस्को ने 'मानवता की अमूर्त धरोहर' की संज्ञा दी है. पूरी दुनिया ने इस महाआयोजन की भव्यता देखी और उसे सराहा.

अयोध्या को बनाएंगे दुनिया की सबसे खूबसूरत सिटी
मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार यूपी की इन संभावनाओं को अवसर में बदलने के लिए नियोजित प्रयास कर रही है. अयोध्या में दिव्य-भव्य श्री राम जन्मभूमि मंदिर निर्माण से उत्साहित निवेशकों से मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार अयोध्या को दुनिया की सबसे खूबसूरत सिटी के रूप में विकसित करने की योजना पर काम कर रही है.

एक्सप्रेस-वे, मेडिकल कॉलेज का हो रहा विस्तार
सीएम योगी ने कहा कि प्रदेश सरकार बुंदेलखंड, पूर्वांचल, गोरखपुर लिंक और गंगा एक्सप्रेस-वे का निर्माण करा रही है. उन्होंने कहा कि एक्सप्रेस वे विकास की रफ्तार को तेज करेंगी. इनके किनारे इंडस्ट्रियल क्लस्टर और टाउनशिप विकसित करने की भी योजना है. निजी क्षेत्र के लिए यह अच्छा अवसर है. उन्होंने कहा कि हेल्थकेयर सुविधाओं के विस्तार के लिए सरकार प्रदेश के सभी 75 जिलों में मेडिकल कालेज की स्थापना के लिए प्रयास कर रही है. प्रदेश में 2017 तक कुल 12 मेडिकल कॉलेज थे. महज 3 साल में 30 नए मेडिकल कॉलेजों का निर्माण चल रहा है. हालांकि अभी 16 ऐसे जिले हैं, जहां निजी या सरकारी क्षेत्र के मेडिकल कॉलेज नहीं हैं. इसको धयान में रखकर सरकार जल्द ही नई नीति लाएगी. संवाद में प्रतिभाग कर रहे निवेशकों ने पॉलिसी को लेकर उत्साह भी दिखाया. एक जनपद-एक उत्पाद (ओडीओपी) जैसे अभिनव प्रयासों के बारे में जानकारी देते हुए सीएम ने ईज ऑफ डूइंग बिजनेस की रैंकिंग में हालिया छलांग, इन्वेस्ट यूपी, सिंगल विंडो क्लीयरेंस और प्रस्तावित फ़िल्म सिटी परियोजना के बारे में भी निवेशकों को जानकारी दी.

डिफेंस कॉरिडोर निर्माणाधीन
सीएम योगी ने कहा कि डिफेंस कॉरिडोर भी निर्माणाधीन है. यहां फूड प्रोसेसिंग के क्षेत्र में निवेश की व्यापक संभावना है. मुख्यमंत्री ने कहा कि यूपी में निवेशकों के हितों का भी ध्यान रखा जा रहा है. हम उन्हें हर सुविधा उपलब्ध कराएंगे. उत्तर प्रदेश प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 'आत्मनिर्भर भारत' के सपने को पूरा करने के लिए हर सम्भव कोशिश करेगा.

उद्योगपतियों को भा रहा नया उत्तर प्रदेश
कार्यक्रम में मेजबान उपाना के संस्थापक और ट्रस्टी राकेश अग्रवाल ने कहा कि उत्तर प्रदेश के समग्र और सतत विकास में उनका संगठन सहभागी होने का इच्छुक है. बहुत से उद्यमी जो मूलतः यूपी से हैं और आज अमेरिका में निवासरत हैं, वह यूपी में निवेश करना चाहते हैं. न्यूयॉर्क में भारत के काउंसलेट जनरल रणधीर जायसवाल ने कहा कि योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में आज उत्तर प्रदेश विकास की पथ पर है. यहां औद्योगिक विकास की नई कहानी लिखी जा रही है. इंडो-अमेरिकी निवेशकों के लिए यूपी शानदार विकल्प है. इस मौके पर उत्तर प्रदेश के औद्योगिक विकास पर केंद्रित एक लघु फ़िल्म का भी प्रदर्शन किया गया.

उद्योगपतियों ने विभिन्न क्षेत्रों में निवेश की जताई इच्छा
फार्मास्युटिकल कम्पनी के संस्थापक राकेश श्रोतिया मूलतः संभल के रहने वाले हैं. वह 44 साल से अमेरिका में रहते हैं. श्रोतिया ने सीएम योगी की कार्यशैली की तारीफ करते हुए यूपी में फार्मास्युटिकल कंपनी और कैंसर हॉस्पिटल की स्थापना के लिए प्रस्ताव दिया. कैलिफोर्निया से जुड़े डॉक्टर देवेंद्र शुक्ला ने कहा कि एंटरप्रेन्योरशिप, डेवलपमेंट का इतना स्वर्णिम समय कभी नहीं आया. यूपी में सभी संसाधन हैं, हमारे पास फंडिंग की कोई कमी नहीं है.

पेट्रोटेल ग्रुप ऑफ कंपनीज के चेयरमैन और सीईओ मूलतः मेरठ के निवासी अनिल चोपड़ा ने सॉफ्टवेयर, एजुकेशन, सोलर और विंड एनर्जी के क्षेत्र में इन्वेस्ट करने की इच्छा जताई. टेक्सास में रह रहे अनिल की ओर से पांच हजार करोड़ के निवेश का प्रस्ताव रखा गया. उन्होंने कहा कि यूपी में काबिलियत है, वह एक ट्रिलियन डॉलर की इकोनॉमी वाला प्रदेश बन सकता है. शिक्षा, हेल्थकेयर और पर्यावरण के क्षेत्र में शाहजहांपुर, अयोध्या, बरेली आदि क्षेत्रों में पहले से निवेश कर चुके अमेरिका में सर्टिफाइड पब्लिक एकाउंटेंट और उद्यमी के रूप में प्रतिष्ठित राजीव अग्रवाल ने अपने अनुभवों के हवाले से यूपी के हालिया तीन सालों को शानदार बताया.

लखनऊ: अमेरिका में रहने वाले उत्तर प्रदेश के प्रवासी भारतीय उद्योगपतियों की ओर से प्रदेश में भारी औद्योगिक निवेश का प्रस्ताव आया है. यूपी के वर्तमान माहौल को निवेश के अनुकूल बताते हुए उद्योगपतियों ने सरकार के साथ मिलकर काम करने की इच्छा जताई है. उत्तर प्रदेश एसोसिएशन ऑफ नार्थ अमेरिका (उपाना) के बैनर तले सोमवार को आयोजित इन्वेस्टमेंट और टूरिज्म कार्यक्रम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ संवाद हुआ. संवाद में यूपी-अमेरिकी निवेशकों ने यूपी सरकार की नीतियों को औद्योगिक विकास के लिए बेहतरीन बताते हुए मुख्यमंत्री को अपने निवेश प्रस्तावों से अवगत कराया.

यूपी पर परमात्मा की अनुकंपा
मुख्यमंत्री आवास पर वर्चुअल माध्यम से आयोजित इस कार्यक्रम में सीएम योगी ने कहा कि उत्तर प्रदेश में प्रकृति और परमात्मा की असीम अनुकंपा रही है. यहां गंगा, यमुना और सरयू जैसी सदानीरा नदियां हैं, तो मानव सभ्यता के विकास की भूमि अयोध्या, विश्व की सबसे प्राचीन नगरी काशी, श्रीकृष्ण की क्रीड़ास्थली मथुरा, वृंदावन भी है. यहां इको टूरिज्म के विकास के असीमित अवसर हैं. अध्यात्मिक पर्यटन के लिए यह सर्वोत्तम है. विश्व के सबसे बड़े धार्मिक आयोजन प्रयागराज कुंभ को तो यूनेस्को ने 'मानवता की अमूर्त धरोहर' की संज्ञा दी है. पूरी दुनिया ने इस महाआयोजन की भव्यता देखी और उसे सराहा.

अयोध्या को बनाएंगे दुनिया की सबसे खूबसूरत सिटी
मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार यूपी की इन संभावनाओं को अवसर में बदलने के लिए नियोजित प्रयास कर रही है. अयोध्या में दिव्य-भव्य श्री राम जन्मभूमि मंदिर निर्माण से उत्साहित निवेशकों से मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार अयोध्या को दुनिया की सबसे खूबसूरत सिटी के रूप में विकसित करने की योजना पर काम कर रही है.

एक्सप्रेस-वे, मेडिकल कॉलेज का हो रहा विस्तार
सीएम योगी ने कहा कि प्रदेश सरकार बुंदेलखंड, पूर्वांचल, गोरखपुर लिंक और गंगा एक्सप्रेस-वे का निर्माण करा रही है. उन्होंने कहा कि एक्सप्रेस वे विकास की रफ्तार को तेज करेंगी. इनके किनारे इंडस्ट्रियल क्लस्टर और टाउनशिप विकसित करने की भी योजना है. निजी क्षेत्र के लिए यह अच्छा अवसर है. उन्होंने कहा कि हेल्थकेयर सुविधाओं के विस्तार के लिए सरकार प्रदेश के सभी 75 जिलों में मेडिकल कालेज की स्थापना के लिए प्रयास कर रही है. प्रदेश में 2017 तक कुल 12 मेडिकल कॉलेज थे. महज 3 साल में 30 नए मेडिकल कॉलेजों का निर्माण चल रहा है. हालांकि अभी 16 ऐसे जिले हैं, जहां निजी या सरकारी क्षेत्र के मेडिकल कॉलेज नहीं हैं. इसको धयान में रखकर सरकार जल्द ही नई नीति लाएगी. संवाद में प्रतिभाग कर रहे निवेशकों ने पॉलिसी को लेकर उत्साह भी दिखाया. एक जनपद-एक उत्पाद (ओडीओपी) जैसे अभिनव प्रयासों के बारे में जानकारी देते हुए सीएम ने ईज ऑफ डूइंग बिजनेस की रैंकिंग में हालिया छलांग, इन्वेस्ट यूपी, सिंगल विंडो क्लीयरेंस और प्रस्तावित फ़िल्म सिटी परियोजना के बारे में भी निवेशकों को जानकारी दी.

डिफेंस कॉरिडोर निर्माणाधीन
सीएम योगी ने कहा कि डिफेंस कॉरिडोर भी निर्माणाधीन है. यहां फूड प्रोसेसिंग के क्षेत्र में निवेश की व्यापक संभावना है. मुख्यमंत्री ने कहा कि यूपी में निवेशकों के हितों का भी ध्यान रखा जा रहा है. हम उन्हें हर सुविधा उपलब्ध कराएंगे. उत्तर प्रदेश प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 'आत्मनिर्भर भारत' के सपने को पूरा करने के लिए हर सम्भव कोशिश करेगा.

उद्योगपतियों को भा रहा नया उत्तर प्रदेश
कार्यक्रम में मेजबान उपाना के संस्थापक और ट्रस्टी राकेश अग्रवाल ने कहा कि उत्तर प्रदेश के समग्र और सतत विकास में उनका संगठन सहभागी होने का इच्छुक है. बहुत से उद्यमी जो मूलतः यूपी से हैं और आज अमेरिका में निवासरत हैं, वह यूपी में निवेश करना चाहते हैं. न्यूयॉर्क में भारत के काउंसलेट जनरल रणधीर जायसवाल ने कहा कि योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में आज उत्तर प्रदेश विकास की पथ पर है. यहां औद्योगिक विकास की नई कहानी लिखी जा रही है. इंडो-अमेरिकी निवेशकों के लिए यूपी शानदार विकल्प है. इस मौके पर उत्तर प्रदेश के औद्योगिक विकास पर केंद्रित एक लघु फ़िल्म का भी प्रदर्शन किया गया.

उद्योगपतियों ने विभिन्न क्षेत्रों में निवेश की जताई इच्छा
फार्मास्युटिकल कम्पनी के संस्थापक राकेश श्रोतिया मूलतः संभल के रहने वाले हैं. वह 44 साल से अमेरिका में रहते हैं. श्रोतिया ने सीएम योगी की कार्यशैली की तारीफ करते हुए यूपी में फार्मास्युटिकल कंपनी और कैंसर हॉस्पिटल की स्थापना के लिए प्रस्ताव दिया. कैलिफोर्निया से जुड़े डॉक्टर देवेंद्र शुक्ला ने कहा कि एंटरप्रेन्योरशिप, डेवलपमेंट का इतना स्वर्णिम समय कभी नहीं आया. यूपी में सभी संसाधन हैं, हमारे पास फंडिंग की कोई कमी नहीं है.

पेट्रोटेल ग्रुप ऑफ कंपनीज के चेयरमैन और सीईओ मूलतः मेरठ के निवासी अनिल चोपड़ा ने सॉफ्टवेयर, एजुकेशन, सोलर और विंड एनर्जी के क्षेत्र में इन्वेस्ट करने की इच्छा जताई. टेक्सास में रह रहे अनिल की ओर से पांच हजार करोड़ के निवेश का प्रस्ताव रखा गया. उन्होंने कहा कि यूपी में काबिलियत है, वह एक ट्रिलियन डॉलर की इकोनॉमी वाला प्रदेश बन सकता है. शिक्षा, हेल्थकेयर और पर्यावरण के क्षेत्र में शाहजहांपुर, अयोध्या, बरेली आदि क्षेत्रों में पहले से निवेश कर चुके अमेरिका में सर्टिफाइड पब्लिक एकाउंटेंट और उद्यमी के रूप में प्रतिष्ठित राजीव अग्रवाल ने अपने अनुभवों के हवाले से यूपी के हालिया तीन सालों को शानदार बताया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.