ETV Bharat / state

लखनऊ: लॉकडाउन के दौरान IACC ने बढ़ाया हाथ, 500 परिवारों को लिया गोद

लॉकडाउन के समय में जहां एक तरफ शासन व प्रशासन लगातार लोगों तक मदद पहुंचाने में लगा हुआ है. वहीं कई स्वयंसेवी संस्थाएं व कॉरपोरेट जगत के लोग भी सरकार का साथ दे रहे हैं. ऐसे में यूपी की राजधानी लखनऊ के मोहनलालगंज तहसील के अंतर्गत आने वाले 500 गरीब परिवारों को इंडो- अमेरिकन चैंबर ऑफ कॉमर्स (IACC) ने लॉकडाउन की अवधि तक गोद लिया है. इन परिवारों तक सभी आवश्यक सामग्री पहुंचाई जाएंगी.

indo american chamber of commerce adopted 500 families
लॉकडाउन के दौरान IACC ने बढ़ाया हाथ.
author img

By

Published : Apr 8, 2020, 4:34 PM IST

लखनऊ: लॉकडाउन के समय गरीब परिवारों तक सहायता पहुंचाने के लिए सरकार प्रशासन के साथ-साथ अब कॉरपोरेट सेक्टर भी जुड़ता जा रहा है. IACC यानी इंडो अमेरिकन चैंबर ऑफ कॉमर्स ने राजधानी की मोहनलालगंज तहसील में आने वाले 500 गरीब परिवारों को गोद लिया है. मोहनलालगंज पहली ऐसी तहसील बनी है, जहां कॉरपोरेट सेक्टर ने मदद के लिए हाथ बढ़ाया है.

लॉकडाउन के दौरान IACC ने बढ़ाया हाथ.

ईटीवी भारत की टीम से खास बातचीत करते हुए इंडो-अमेरिकन चैंबर ऑफ कॉमर्स के लखनऊ चैप्टर के चेयरमैन मुकेश बहादुर सिंह ने बताया कि बहुत से मजदूर परिवार लॉकडाउन की वजह से अपने-अपने गांव वापस आ गए हैं. ऐसे में उनके सामने सबसे बड़ी समस्या खाने पीने की आ रही है, जिसको मद्देनजर रखते हुए जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश से बात करके मोहनलालगंज तहसील के 500 परिवारों को गोद लिया गया है और उन्हें लॉकडाउन की पूरी अवधि तक सभी आवश्यक सामग्रियां उपलब्ध कराई जाएंगी.

मोहनलालगंज तहसील की उपजिलाधिकारी पल्लवी मिश्रा ने बताया कि प्रशासन लगातार लोगों तक मदद पहुंचाने में लगा हुआ है. ऐसे में इंडो-अमेरिकन चेंबर ऑफ कॉमर्स की तरफ से जो मदद के हाथ बढ़ाए गए हैं, वह सराहनीय है.

प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग के अलर्ट रहने से नहीं बढ़ा संक्रमण- कमिश्नर मुकेश मेश्राम

उन्होंने कहा कि आईएसीसी की तरफ से यह करार हुआ है कि लॉकडाउन अगर 14 तारीख के बाद किसी कारणवश बढ़ाया जाता है तो भी लॉकडाउन की अवधि जितनी हो, तब तक इन परिवारों को आवश्यक सामग्री आईएसीसी की तरफ से उपलब्ध कराई जाएंगी.

लखनऊ: लॉकडाउन के समय गरीब परिवारों तक सहायता पहुंचाने के लिए सरकार प्रशासन के साथ-साथ अब कॉरपोरेट सेक्टर भी जुड़ता जा रहा है. IACC यानी इंडो अमेरिकन चैंबर ऑफ कॉमर्स ने राजधानी की मोहनलालगंज तहसील में आने वाले 500 गरीब परिवारों को गोद लिया है. मोहनलालगंज पहली ऐसी तहसील बनी है, जहां कॉरपोरेट सेक्टर ने मदद के लिए हाथ बढ़ाया है.

लॉकडाउन के दौरान IACC ने बढ़ाया हाथ.

ईटीवी भारत की टीम से खास बातचीत करते हुए इंडो-अमेरिकन चैंबर ऑफ कॉमर्स के लखनऊ चैप्टर के चेयरमैन मुकेश बहादुर सिंह ने बताया कि बहुत से मजदूर परिवार लॉकडाउन की वजह से अपने-अपने गांव वापस आ गए हैं. ऐसे में उनके सामने सबसे बड़ी समस्या खाने पीने की आ रही है, जिसको मद्देनजर रखते हुए जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश से बात करके मोहनलालगंज तहसील के 500 परिवारों को गोद लिया गया है और उन्हें लॉकडाउन की पूरी अवधि तक सभी आवश्यक सामग्रियां उपलब्ध कराई जाएंगी.

मोहनलालगंज तहसील की उपजिलाधिकारी पल्लवी मिश्रा ने बताया कि प्रशासन लगातार लोगों तक मदद पहुंचाने में लगा हुआ है. ऐसे में इंडो-अमेरिकन चेंबर ऑफ कॉमर्स की तरफ से जो मदद के हाथ बढ़ाए गए हैं, वह सराहनीय है.

प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग के अलर्ट रहने से नहीं बढ़ा संक्रमण- कमिश्नर मुकेश मेश्राम

उन्होंने कहा कि आईएसीसी की तरफ से यह करार हुआ है कि लॉकडाउन अगर 14 तारीख के बाद किसी कारणवश बढ़ाया जाता है तो भी लॉकडाउन की अवधि जितनी हो, तब तक इन परिवारों को आवश्यक सामग्री आईएसीसी की तरफ से उपलब्ध कराई जाएंगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.