ETV Bharat / state

Indian Railways: पूर्वोत्तर रेलवे ने की रिकॉर्डताेड़ कमाई, यात्री सुविधाओं से जुड़े कई कार्य भी कराए - railway passenger amenities

पूर्वोत्तर रेलवे (North Eastern Railway) ने पिछले साल की उपलब्धियाें का डेटा जारी किया है. इसके अनुसार रेलवे ने आय में इजाफे के साथ यात्री सुविधाओं (railway passenger amenities) काे बढ़ाने के लिए बेहतर प्रयास किया.

पूर्वोत्तर रेलवे ने वित्तीय वर्ष में कई उपलब्धियां हासिल की है.
पूर्वोत्तर रेलवे ने वित्तीय वर्ष में कई उपलब्धियां हासिल की है.
author img

By

Published : Jan 30, 2023, 4:45 PM IST

लखनऊ : पूर्वोत्तर रेलवे (North Eastern Railway) ने वित्तीय वर्ष 2022-23 में रिकॉर्डताेड़ कमाई की है. डीआरएम आदित्य कुमार का दावा है कि रेलवे ने कई उपलब्धियां हासिल की हैं. लक्ष्य से ज्यादा माल की ढुलाई (railway freight) की गई. इससे रेलवे की आय में बढ़ाेतरी हुई. इसके अलावा यात्री सुविधाओं काे लेकर भी कई कार्य कराए गए.

पूर्वोत्तर रेलवे के मंडल रेल प्रबंधक आदित्य कुमार के मुताबिक माल ढुलाई का लक्ष्य 1000 मिलियन टन था. इसकी तुलना में कुल 1050 मिलियन टन माल की ढुलाई की गई. इससे रेलवे की आय में भी बढ़ाेतरी हुई. यात्रियाें की सुविधाओं के लिए कई ट्रेनों का संचालन शुरू कराया गया. इसके अलावा ज्यादा से ज्यादा माल की ढुलाई के लिए मालगाड़ियों का संचालन कराया गया.

डीआरएम ने बताया कि गाेंडा यार्ड रिमॉडलिंग का कार्य भी कराया गया. ऐशबाग स्टेशन को सैटेलाइट स्टेशन के रूप में विकसित किया गया. ऐशबाग स्टेशन पर एक नए प्लेटफार्म को भी जोड़ा गया. रेल मंडल में नई पहल के रूप में 11 चयनित टाइमटेबल पॉथ पर मालगाड़ियों का संचालन शुरू कराया गया. रेल मंडल में कुल 7437 मालगाड़ियों का संचालन किया गया. वित्तीय वर्ष 2022-23 में दिसम्बर 22 तक मंडल की कुल आय 1145 करोड़ रुपये है. यह किसी भी वित्तीय वर्ष से सर्वाधिक है.

मंडल में स्क्रैप निस्तारण के लिए निर्धारित लक्ष्य 50 करोड़ था. इसके सापेक्ष अब तक 59.18 करोड़ स्क्रैप का निस्तारण किया गया. यात्री सुविधाओं के लिहाज से कुल 788 अतिरिक्त कोच विभिन्न ट्रेनों में लगाए गए. मंडल के विभिन्न स्टेशनों पर ट्रेनाें का ठहराव कराया गया. इनमें 18205/06 ट्रेन का लक्ष्मीपुर में, 15203/04 का मुंडेरवा में, 11123 का बभनान में, 22533/34 का बस्ती में 15069/70 और 15009/10 का बृजमनगंज स्टेशन पर स्टॉपेज किया गया. इस वित्तीय वर्ष में कुल 1230 विशेष गाड़ियों का संचालन किया गया.

डीआरएम ने बताया कि गोरखपुर लाण्ड्री में मशीनों की संख्या बढ़ाई गई. सीतापुर स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या एक और 6 पर एक-एक लिफ्ट की व्यवस्था की गई. कोचिंग डिपो गोमतीनगर में ऑटोमैटिक कोच वाशिंग प्लांट की स्थापना कराई गई. बांकेगंज से मैलानी और शोहरतगढ़ से पचपेड़वा और बिसवां से सरैया खंड पर विद्युतीकरण का कार्य पूरा कराया गया. रेल कर्मियों को बेहतर चिकित्सा सेवाएं उपलब्ध कराने के लिए मल्टी सुपर स्पेशियलिटी शिविर भी लगाए गए.

यह भी पढ़ें : आज लगेगी रोडवेज बस और ऑटो रिक्शा के बढ़े किराए पर मुहर, जानिए किसका कितना बढ़ेगा किराया

लखनऊ : पूर्वोत्तर रेलवे (North Eastern Railway) ने वित्तीय वर्ष 2022-23 में रिकॉर्डताेड़ कमाई की है. डीआरएम आदित्य कुमार का दावा है कि रेलवे ने कई उपलब्धियां हासिल की हैं. लक्ष्य से ज्यादा माल की ढुलाई (railway freight) की गई. इससे रेलवे की आय में बढ़ाेतरी हुई. इसके अलावा यात्री सुविधाओं काे लेकर भी कई कार्य कराए गए.

पूर्वोत्तर रेलवे के मंडल रेल प्रबंधक आदित्य कुमार के मुताबिक माल ढुलाई का लक्ष्य 1000 मिलियन टन था. इसकी तुलना में कुल 1050 मिलियन टन माल की ढुलाई की गई. इससे रेलवे की आय में भी बढ़ाेतरी हुई. यात्रियाें की सुविधाओं के लिए कई ट्रेनों का संचालन शुरू कराया गया. इसके अलावा ज्यादा से ज्यादा माल की ढुलाई के लिए मालगाड़ियों का संचालन कराया गया.

डीआरएम ने बताया कि गाेंडा यार्ड रिमॉडलिंग का कार्य भी कराया गया. ऐशबाग स्टेशन को सैटेलाइट स्टेशन के रूप में विकसित किया गया. ऐशबाग स्टेशन पर एक नए प्लेटफार्म को भी जोड़ा गया. रेल मंडल में नई पहल के रूप में 11 चयनित टाइमटेबल पॉथ पर मालगाड़ियों का संचालन शुरू कराया गया. रेल मंडल में कुल 7437 मालगाड़ियों का संचालन किया गया. वित्तीय वर्ष 2022-23 में दिसम्बर 22 तक मंडल की कुल आय 1145 करोड़ रुपये है. यह किसी भी वित्तीय वर्ष से सर्वाधिक है.

मंडल में स्क्रैप निस्तारण के लिए निर्धारित लक्ष्य 50 करोड़ था. इसके सापेक्ष अब तक 59.18 करोड़ स्क्रैप का निस्तारण किया गया. यात्री सुविधाओं के लिहाज से कुल 788 अतिरिक्त कोच विभिन्न ट्रेनों में लगाए गए. मंडल के विभिन्न स्टेशनों पर ट्रेनाें का ठहराव कराया गया. इनमें 18205/06 ट्रेन का लक्ष्मीपुर में, 15203/04 का मुंडेरवा में, 11123 का बभनान में, 22533/34 का बस्ती में 15069/70 और 15009/10 का बृजमनगंज स्टेशन पर स्टॉपेज किया गया. इस वित्तीय वर्ष में कुल 1230 विशेष गाड़ियों का संचालन किया गया.

डीआरएम ने बताया कि गोरखपुर लाण्ड्री में मशीनों की संख्या बढ़ाई गई. सीतापुर स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या एक और 6 पर एक-एक लिफ्ट की व्यवस्था की गई. कोचिंग डिपो गोमतीनगर में ऑटोमैटिक कोच वाशिंग प्लांट की स्थापना कराई गई. बांकेगंज से मैलानी और शोहरतगढ़ से पचपेड़वा और बिसवां से सरैया खंड पर विद्युतीकरण का कार्य पूरा कराया गया. रेल कर्मियों को बेहतर चिकित्सा सेवाएं उपलब्ध कराने के लिए मल्टी सुपर स्पेशियलिटी शिविर भी लगाए गए.

यह भी पढ़ें : आज लगेगी रोडवेज बस और ऑटो रिक्शा के बढ़े किराए पर मुहर, जानिए किसका कितना बढ़ेगा किराया

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.