लखनऊ: इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League) में शानदार प्रदर्शन की शुरुआत करने के लिए लखनऊ सुपरजाइंट्स की टीम सोमवार को अटल बिहारी वाजपेई इकाना क्रिकेट स्टेडियम में प्रैक्टिस के लिए पहुंच गई. टीम के अन्य खिलाड़ी जो अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट नहीं खेल रहे हैं, वे भी यहां पहुंच चुके हैं. प्रैक्टिस शेड्यूल को तय कर दिया गया है. जिसके आधार पर टीम अपने सामने वाली टीम से दमखम दिखाएगी. लखनऊ सुपरजाइंट्स की टीम का पहला मुकाबला इकाना क्रिकेट स्टेडियम में एक अप्रैल से खेला जाएगा. इससे पहले टीम प्रैक्टिस में कोई कमी नहीं छोड़ना चाह रही है.
इंडियन प्रीमियर लीग के पहले मैच के लिए फिलहाल 11 खिलाड़ी लखनऊ पहुंच चुके हैं. कुणाल पांड्या, मयंक यादव मनन वोहरा, गौतम करण शर्मा, आयुष बडोनी, अमित मिश्रा ,यश ठाकुर स्वप्निल सिंह, युद्धवीर सिंह लखनऊ पहुंचकर प्रैक्टिस शुरू कर दी है. 22 मार्च तक टीम शाम को 5 बजे से से 8 बजे तक ट्रेनिंग करेगी. 30 मार्च को दोपहर 3 बजे से शाम 6 बजे तक ट्रेनिंग होगी. 24 मार्च को शाम 7 बजे प्रेक्टिस मैच खेला जाएगा. 25 मार्च को शाम 5 बजे से 8 बजे तक ट्रेनिंग होगी. 27 मार्च को शाम 7:30 बजे एक और प्रैक्टिस मैच खेला जाएगा. जबकि 28, 29, 30 और 31 मार्च को शाम 5 बजे से 8 बजे तक ट्रेनिंग होगी.
आईपीएल का शेड्यूल
• 1 अप्रैल को पहला मैच-दिल्ली कैपिटल से होगा
• 7 अप्रैल को सनराइजर्स हैदराबाद से होगा
• 15 अप्रैल को पंजाब किंग से होगा
• 22 अप्रैल को गुजरात टाइटन से होगा
• 1 मई को रॉयल चैलेंजर बेंगलुरु से होगा
• 4 मई को चेन्नई सुपर किंग्स से होगा
IPL में शानदार प्रदर्शन की तैयारी में जुटी लखनऊ सुपरजाइंट्स टीम, प्रैक्टिस करने पहुंची इकाना स्टेडियम - आईपीएल का शेड्यूल
लखनऊ सुपरजाइंट्स ( Lucknow Supergiants) की टीम इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League) की तैयारी शुरू कर दी है. इसके तहत इस टीम के खिलाड़ी प्रैक्टिस करने अटल बिहारी वाजपेई इकाना क्रिकेट स्टेडियम पहुंच गए हैं.
![IPL में शानदार प्रदर्शन की तैयारी में जुटी लखनऊ सुपरजाइंट्स टीम, प्रैक्टिस करने पहुंची इकाना स्टेडियम लखनऊ सुपरजाइंट्स टीम](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-18039893-thumbnail-4x3-com.jpg?imwidth=3840)
लखनऊ: इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League) में शानदार प्रदर्शन की शुरुआत करने के लिए लखनऊ सुपरजाइंट्स की टीम सोमवार को अटल बिहारी वाजपेई इकाना क्रिकेट स्टेडियम में प्रैक्टिस के लिए पहुंच गई. टीम के अन्य खिलाड़ी जो अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट नहीं खेल रहे हैं, वे भी यहां पहुंच चुके हैं. प्रैक्टिस शेड्यूल को तय कर दिया गया है. जिसके आधार पर टीम अपने सामने वाली टीम से दमखम दिखाएगी. लखनऊ सुपरजाइंट्स की टीम का पहला मुकाबला इकाना क्रिकेट स्टेडियम में एक अप्रैल से खेला जाएगा. इससे पहले टीम प्रैक्टिस में कोई कमी नहीं छोड़ना चाह रही है.
इंडियन प्रीमियर लीग के पहले मैच के लिए फिलहाल 11 खिलाड़ी लखनऊ पहुंच चुके हैं. कुणाल पांड्या, मयंक यादव मनन वोहरा, गौतम करण शर्मा, आयुष बडोनी, अमित मिश्रा ,यश ठाकुर स्वप्निल सिंह, युद्धवीर सिंह लखनऊ पहुंचकर प्रैक्टिस शुरू कर दी है. 22 मार्च तक टीम शाम को 5 बजे से से 8 बजे तक ट्रेनिंग करेगी. 30 मार्च को दोपहर 3 बजे से शाम 6 बजे तक ट्रेनिंग होगी. 24 मार्च को शाम 7 बजे प्रेक्टिस मैच खेला जाएगा. 25 मार्च को शाम 5 बजे से 8 बजे तक ट्रेनिंग होगी. 27 मार्च को शाम 7:30 बजे एक और प्रैक्टिस मैच खेला जाएगा. जबकि 28, 29, 30 और 31 मार्च को शाम 5 बजे से 8 बजे तक ट्रेनिंग होगी.
आईपीएल का शेड्यूल
• 1 अप्रैल को पहला मैच-दिल्ली कैपिटल से होगा
• 7 अप्रैल को सनराइजर्स हैदराबाद से होगा
• 15 अप्रैल को पंजाब किंग से होगा
• 22 अप्रैल को गुजरात टाइटन से होगा
• 1 मई को रॉयल चैलेंजर बेंगलुरु से होगा
• 4 मई को चेन्नई सुपर किंग्स से होगा