लखनऊः दीपावली त्यौहार पर सुरक्षा व्यवस्था को ध्यान में रखकर चारबाग रेलवे स्टेशन, लखनऊ जंक्शन और बस स्टेशनों की सुरक्षा बढ़ाई गई है. चेकिंग अभियान चलाकर सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद की गई. स्टेशनों की सुरक्षा इसलिए बढ़ाई गई है जिससे दीपावली त्यौहार पर घर जाने वाले यात्रियों की भीड़ के साथ किसी तरह की कोई घटना न होने पाए.
आरपीएफ के हाथ सुरक्षा की कमान
शनिवार को दीपों का पर्व दीपावली मनाया जाएगा. पर्व पर घर जाने वालों को अच्छी खासी भीड़ रेलवे स्टेशनों पर उमड़ने की उम्मीद जताई जा रही है. इसके चलते आरपीएफ और जीआरपी ने रेलवे स्टेशन पर कमान संभाल ली है. आरपीएफ इंस्पेक्टर राजेश कुमार ने बताया कि यात्रियों की सुरक्षा को देखते हुए सुरक्षा बढ़ा दी गई है. स्टेशन से लेकर कोच तक में जवानों को तैनात किया गया है. महिलाओं की सुरक्षा के विशेष इंतजाम किए गए हैं. सहेली स्क्वायड जरूरत पड़ने पर महिला यात्रियों की मदद करेगी. इसके अलावा लखनऊ जंक्शन और चारबाग में चेकिंग अभियान भी चलाया जा रहा है. सर्कुलेटिंग एरिया, पार्सल घर, प्लेटफार्म, ट्रेन, यात्रियों की जांच पड़ताल भी की जा रही है.
बस स्टेशन पर पुलिस करेगी गश्त
रेलवे स्टेशन की तरह ही बस स्टेशन पर भी दीपावली पर घर जाने के लिए यात्रियों की भीड़ उमड़ेगी. ऐसे में यहां पर भी सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए जा रहे हैं. यहां पर सुरक्षा गार्डों की तैनाती की गई है जो लगातार यात्रियों पर नजर रखेंगे. इसके अलावा बस स्टेशनों के बाहर स्थित पुलिस चौकी को भी अलर्ट कर दिया गया है, जिससे किसी तरह की कोई अनहोनी त्यौहार पर न होने पाए.