लखनऊः हज 2022 से पहले योगी सरकार ने यूपी हज समिति का गठन कर दिया है. शुक्रवार देर शाम शासन से जारी हुए गजट में कुल 14 नामों को जगह मिली है. इस नई सूची में बीते महीनों जारी हुए नामों में से तीन लोगों को बाहर करते हुए तीन अन्य सदस्यों को जगह दी गई है. इस सूची में बीजेपी के बड़े मुस्लिम चेहरे और राज्यसभा सांसद जफर इस्लाम को सबसे ऊपर जगह दी गई है.
शुक्रवार देर शाम जारी हुई उत्तरप्रदेश राज्य हज समिति के 14 सदस्यों की सूची में राज्यसभा सांसद सय्यद जफर इस्लाम, राज्यमंत्री मोहसिन रज़ा, पार्षद शौकत अली व फैसल अली के साथ शिया धर्मगुरु मौलाना वकार हुसैन, मुस्लिम विधि विशेषज्ञ अमानुल्लाह, धर्मज्ञ मौलाना हाफिज मोहम्मद जावेद, समाजसेवी सरफराज अली, इफ्तखार हुसैन, सय्यद एहतिशाम उल हुदा, सरवर सिद्दीकी, सय्यद कल्बे हुसैन उर्फ कब्बन नवाब को जगह मिली है.
ये भी पढ़ेंः स्मृति ईरानी से पानी मांगने पहुंची महिलाओं को भाजपाइयों ने पीटा
14 सदस्यों में शिया वक्फ बोर्ड के चेयरमैन अली ज़ैदी और हज समिति के मुख्य कार्यपालक अधिकारी का नाम भी शामिल है. नामित हुए इन सदस्यों के बीच जल्द ही शासन चुनाव कराएगा, जिसमें लंबे समय के बाद यूपी को हज कमेटी का चेयरमैन मिलेगा.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप