लखनऊ: शहर में स्थित घंटाघर और गोमतीनगर के उजरियांव में NRC, CAA और NPR के खिलाफ महिलाओं का विरोध प्रदर्शन एक महीने से जारी है. घने कोहरे और बारिश के बावजूद महिलाओं का विरोध के प्रति जोश कम होता नहीं दिखाई दे रहा है. साथ ही दिन-प्रतिदिन उत्साह और बढ़ता जा रहा है.
कुछ महिलाओं ने की थी प्रदर्शन की शुरुआत
बता दें कि घंटाघर पर कुछ महिलाओं ने मिलकर विरोध प्रदर्शन की शुरुआत की थी. देखते ही देखते महिलाओं की इस पहल ने आंदोलन का रूप घारण कर लिया. चार-पांच महिलाओं के घंटाघर पहुंचने के बाद क्षेत्र की इरम नकवी, फौजिया, शबी फातिमा, रुखसाना जिया के साथ कुछ महिलाएं भी यहां पहुंची थीं. इसके बाद यहां महिलाओं का हुजूम उमड़ना शुरू हो गया. महिलाओं के इस आंदोलन में सामाजिक कार्यकर्ता भी शामिल होते रहे हैं.
यह भी पढ़ें: महाशिवरात्रि स्पेशल: गाजियाबाद के इस मंदिर में रावण के पिता ने की थी पूजा-अर्चना