लखनऊः अंतरराष्ट्रीय वृद्ध दिवस के अवसर पर आईएएस संजीव सिंह को नीति आयोग के दादा-दादी फाउंडेशन की तरफ से गौरव सम्मान से सम्मानित किया गया. राज्य सूचना आयुक्त नरेंद्र श्रीवास्तव, भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता राकेश त्रिपाठी और दादी-दादा फाउंडेशन के निदेशक मुनि शंकर ने आईएएस संजीव सिंह (डीएम फतेहपुर) को राजधानी लखनऊ के एक होटल में आयोजित नेशनल कॉन्फ्रेंस में पहला दादी-दादा गौरव सम्मान प्रदान किया.
फतेहपुर जिला असोथर ब्लॉक के सहबसीं गांव की 86 वर्षीय रामप्यारी की बीमारी के चलते आईएएस संजीव सिंह ने इलाज और आवास देने में सराहनीय मदद की थी. जिस पर उन्हें ये सम्मान दिया गया. कोरोना के संकट काल में वयोवृद्ध रामप्यारी का प्राथमिकता पर उपचार करवाने और अपने वेतन से उनका मकान बनवाकर देने की सराहनीय पहल के लिए फाउंडेशन की तरफ से सम्मानित किया गया है.
डिमेंशिया पीड़िता 86 वर्षीय रामप्यारी का अपने वेतन से मकान बनवाकर देशभर में चर्चा में आने वाले आईएएस को अंतरराष्ट्रीय वृद्ध दिवस के अवसर पर यह पहला दादी-दादा गौरव सम्मान से सम्मानित किया गया.
इस अवसर पर कार्यक्रम के आयोजक फाउंडेशन के निदेशक मुनि शंकर ने कहा कि यह सम्मान बुजुर्गों की सेवा के लिए दिया गया है. इससे प्रशासनिक सेवा के अन्य अधिकारी भी ऐसी नजीर पेश करने के लिए प्रेरित होंगे.
गौरव सम्मान अवार्ड के दौरान आईएएस संजीव सिंह की पत्नी श्वेता सिंह भी मौजूद रहीं. आईएएस संजीव सिंह ने कहा वह यह सम्मान जनपद की जनता की सेवा के दौरान मिला है. इसलिए वह इसे फतेहपुर की जनता को समर्पित करते हैं. समारोह में नीति आयोग के डिप्टी एडवाइजर डॉ. एसबी मुनिराजू, पूर्व एटॉर्नी जनरल अशोक मेहता, लेखक अमित राजपूत सहित तमाम प्रमुख लोग उपस्थित रहे.