ETV Bharat / state

यूपी के आईएएस अखिलेश मिश्रा बेच रहे सब्जी, जानें क्या है मामला - ट्रांसपोर्ट विभाग में विशेष सचिव

बता दें कि IAS अखिलेश मिश्र इन दिनों ट्रांसपोर्ट विभाग में विशेष सचिव हैं. पिछले दिनों उन्होंने सब्जी बेचते फेसबुक पर अपनी कुछ तस्वीरें पोस्ट कीं. ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो गई हैं.

यूपी के आईएएस अखिलेश मिश्रा बेच रहे सब्जी, जानें क्या है मामला
यूपी के आईएएस अखिलेश मिश्रा बेच रहे सब्जी, जानें क्या है मामला
author img

By

Published : Aug 26, 2021, 1:10 PM IST

Updated : Aug 26, 2021, 1:32 PM IST

हैदराबाद/लखनऊ : क्या कभी किसी आईएएस को अपने सड़क पर सब्जी बेचते देखा है. यूपी में IAS अखिलेश मिश्र का इन दिनों फेसबुक पर उनके द्वारा डाला गया एक पोस्ट काफी वायरल हो रहा है जिसमें वह सब्जी बेचते नजर आ रहे हैं.

यूपी के आईएएस अखिलेश मिश्रा बेच रहे सब्जी, जानें क्या है मामला
यूपी के आईएएस अखिलेश मिश्रा बेच रहे सब्जी, जानें क्या है मामला

प्रशासनिक क्षेत्र में जिस आईएएस अफसर का बोलबाला होता है. समाज में अलग ही पहचान होती है. लेकिन उसी आईएएस अफसर को अगर सब्जी बेचने को मजबूर होना पड़े तो इसके पीछे उसका शौक है या फिर मजबूरी.

यूपी के आईएएस अखिलेश मिश्रा बेच रहे सब्जी, जानें क्या है मामला
यूपी के आईएएस अखिलेश मिश्रा बेच रहे सब्जी, जानें क्या है मामला

आखिर क्या वजह है कि यूपी की सड़कों पर एक आईएएस अफसर जो ट्रांसपोर्ट डिपार्टमेंट में विशेष सचिव के पद पर तैनात हो उसे सब्जी बेचने को मजबूर होना पड़ गया.

यह भी पढ़ें : सरकार दे रही संस्कृति की दुहाई और संस्कृत महाविद्यालय हुए शिक्षक विहीन, भर्ती पर लगा रखी है रोक

बता दें कि IAS अखिलेश मिश्र इन दिनों ट्रांसपोर्ट विभाग में विशेष सचिव हैं. पिछले दिनों उन्होंने सब्जी बेचते फेसबुक पर अपनी कुछ तस्वीरें पोस्ट कीं. दुकान पर सब्जी बेचते अखिलेश मिश्रा ने फेसबुक पर फोटो डालकर कैप्शन भी लिखा है '..टमाटर ₹20 किलो, छांट लो'.

यूपी के आईएएस अखिलेश मिश्रा बेच रहे सब्जी, जानें क्या है मामला
यूपी के आईएएस अखिलेश मिश्रा बेच रहे सब्जी, जानें क्या है मामला

इसके बाद ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो गई हैं. इसी बीच उन्हें अपनी इस भूल का अंदाजा हुआ और फेसबुक पोस्ट से उन्होंने अपनी सभी तस्वीरों को डिलीट कर दिया.

हालांकि जब तक ये तस्वीरें उनकी फेसबुक पोस्ट से डिलीट होतीं, तब तक यह वायरल हो गईं. अब आईएएस अफसर फोन पर जवाब देते परेशान हैं. IAS अखिलेश मिश्रा ने सब्जी बेचते हुए फोटो पर अपनी सफाई भी पेश कर दी है.


विशेष सचिव अखिलेश मिश्रा ने ईटीवी भारत से कहा, 'मैं कल सरकारी कार्य से प्रयागराज गया था. वापस आते समय एक स्थान पर सब्ज़ी देखने के लिए रुक गया. सब्ज़ी विक्रेता एक वृद्ध महिला थी जिसने मुझसे अनुरोध किया कि मैं उसकी सब्ज़ी पर नज़र रखूं.

यूपी के आईएएस अखिलेश मिश्रा बेच रहे सब्जी, जानें क्या है मामला
यूपी के आईएएस अखिलेश मिश्रा बेच रहे सब्जी, जानें क्या है मामला

वो एक पल में आती है. सम्भवतः उसका बच्चा दूर चला गया था. मैं यूं ही उसकी दुकान पर बैठ गया. इस बीच कई ग्राहक और वो सब्ज़ी विक्रेता महिला आ गई.

उसी दौरान मेरे एक परम मित्र ने फ़ोटो खींची. मज़ाक़ में मेरे ही फ़ोन से फ़ेसबुक पोस्ट बना दी और रात में पोस्ट कर दी. जब मैंने स्वयं आज देखा तो फौरन ही उसे हटा दिया'.

बता दें कि अखिलेश मिश्र काफी जीवट व्यक्ति हैं. यही वजह है कि आम लोगों से जुड़ने और उनकी समस्याओं का समाधान करने में काफी सक्रिय रहते हैं. वे साहित्यक और समसामयिक परिचर्चाओं में भी शामिल होते रहते हैं.

हैदराबाद/लखनऊ : क्या कभी किसी आईएएस को अपने सड़क पर सब्जी बेचते देखा है. यूपी में IAS अखिलेश मिश्र का इन दिनों फेसबुक पर उनके द्वारा डाला गया एक पोस्ट काफी वायरल हो रहा है जिसमें वह सब्जी बेचते नजर आ रहे हैं.

यूपी के आईएएस अखिलेश मिश्रा बेच रहे सब्जी, जानें क्या है मामला
यूपी के आईएएस अखिलेश मिश्रा बेच रहे सब्जी, जानें क्या है मामला

प्रशासनिक क्षेत्र में जिस आईएएस अफसर का बोलबाला होता है. समाज में अलग ही पहचान होती है. लेकिन उसी आईएएस अफसर को अगर सब्जी बेचने को मजबूर होना पड़े तो इसके पीछे उसका शौक है या फिर मजबूरी.

यूपी के आईएएस अखिलेश मिश्रा बेच रहे सब्जी, जानें क्या है मामला
यूपी के आईएएस अखिलेश मिश्रा बेच रहे सब्जी, जानें क्या है मामला

आखिर क्या वजह है कि यूपी की सड़कों पर एक आईएएस अफसर जो ट्रांसपोर्ट डिपार्टमेंट में विशेष सचिव के पद पर तैनात हो उसे सब्जी बेचने को मजबूर होना पड़ गया.

यह भी पढ़ें : सरकार दे रही संस्कृति की दुहाई और संस्कृत महाविद्यालय हुए शिक्षक विहीन, भर्ती पर लगा रखी है रोक

बता दें कि IAS अखिलेश मिश्र इन दिनों ट्रांसपोर्ट विभाग में विशेष सचिव हैं. पिछले दिनों उन्होंने सब्जी बेचते फेसबुक पर अपनी कुछ तस्वीरें पोस्ट कीं. दुकान पर सब्जी बेचते अखिलेश मिश्रा ने फेसबुक पर फोटो डालकर कैप्शन भी लिखा है '..टमाटर ₹20 किलो, छांट लो'.

यूपी के आईएएस अखिलेश मिश्रा बेच रहे सब्जी, जानें क्या है मामला
यूपी के आईएएस अखिलेश मिश्रा बेच रहे सब्जी, जानें क्या है मामला

इसके बाद ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो गई हैं. इसी बीच उन्हें अपनी इस भूल का अंदाजा हुआ और फेसबुक पोस्ट से उन्होंने अपनी सभी तस्वीरों को डिलीट कर दिया.

हालांकि जब तक ये तस्वीरें उनकी फेसबुक पोस्ट से डिलीट होतीं, तब तक यह वायरल हो गईं. अब आईएएस अफसर फोन पर जवाब देते परेशान हैं. IAS अखिलेश मिश्रा ने सब्जी बेचते हुए फोटो पर अपनी सफाई भी पेश कर दी है.


विशेष सचिव अखिलेश मिश्रा ने ईटीवी भारत से कहा, 'मैं कल सरकारी कार्य से प्रयागराज गया था. वापस आते समय एक स्थान पर सब्ज़ी देखने के लिए रुक गया. सब्ज़ी विक्रेता एक वृद्ध महिला थी जिसने मुझसे अनुरोध किया कि मैं उसकी सब्ज़ी पर नज़र रखूं.

यूपी के आईएएस अखिलेश मिश्रा बेच रहे सब्जी, जानें क्या है मामला
यूपी के आईएएस अखिलेश मिश्रा बेच रहे सब्जी, जानें क्या है मामला

वो एक पल में आती है. सम्भवतः उसका बच्चा दूर चला गया था. मैं यूं ही उसकी दुकान पर बैठ गया. इस बीच कई ग्राहक और वो सब्ज़ी विक्रेता महिला आ गई.

उसी दौरान मेरे एक परम मित्र ने फ़ोटो खींची. मज़ाक़ में मेरे ही फ़ोन से फ़ेसबुक पोस्ट बना दी और रात में पोस्ट कर दी. जब मैंने स्वयं आज देखा तो फौरन ही उसे हटा दिया'.

बता दें कि अखिलेश मिश्र काफी जीवट व्यक्ति हैं. यही वजह है कि आम लोगों से जुड़ने और उनकी समस्याओं का समाधान करने में काफी सक्रिय रहते हैं. वे साहित्यक और समसामयिक परिचर्चाओं में भी शामिल होते रहते हैं.

Last Updated : Aug 26, 2021, 1:32 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.