लखनऊ : उत्तर प्रदेश की ब्यूरोक्रेसी में इन दिनों लगातार पति-पत्नी और वो के राज खुल रहे हैं. पंचायती राज विभाग में तैनात सफाई कर्मचारी की पत्नी पीसीएस अफसर बन गई तो शादी टूटने की नौबत आने लगी है. सफाई कर्मचारी पति का आरोप है कि उसकी पीसीएस अधिकारी पत्नी का किसी अन्य व्यक्ति के साथ संबंध है. इसलिए वह उसको छोड़ रही है. जबकि शादी से पहले उसने पत्नी को पढ़ाया लिखाया और इस काबिल बनाया कि वह पीसीएस अफसर बन सके.
यह मामला पूरे देश में गर्म है. बात केवल एक मामले की नहीं है. उत्तर प्रदेश की ब्यूरोक्रेसी में इन दिनों विवाहेत्तर संबंधों का खुलासा लगातार हो रहा है. सीनियर आईएएस अधिकारियों से लेकर पुलिस अधिकारी तक इसमें शामिल नजर आ रहे हैं. मेहनत करके पढ़ाई के जरिए अफसर की नौकरी पाने वाले और स्पेशल ट्रेनिंग के जरिए कुर्सी तक पहुंचने वाले भी दिल नहीं संभाल पा रहे. उनकी अपनी जिंदगी खराब हो रही है, बल्कि नौकरशाही के कामों में अड़चनें पैदा हो रही हैं. यह बात दीगर है कि मीडिया से लेकर सत्ता के गलियारों तक इन मुद्दों को चटखारे लेकर कहा और सुना जा रहा है.
इस्पेक्टर ने कांस्टेबल के हाथ पर लिख दिया था आई लव यू
कुछ साल पहले लखनऊ के अलीगंज थाने में एक अजीबोगरीब घटना हुई थी. एक नवनियुक्त महिला कांस्टेबल पर इंस्पेक्टर साहब का दिल आ गया था. इश्क मिजाजी में एक दिन इंस्पेक्टर साहब ने उस महिला कांस्टेबल के हथेली पर आई लव यू लिख दिया. मामले की शिकायत उच्च स्तर पर हुई तब जांच बैठी और इंस्पेक्टर साहब के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की गई.
यह भी पढ़ें : Watch: प्यार में मिले धोखे पर खुलकर बोलीं शहनाज गिल- अब भाड़ में जाओ सब