ETV Bharat / state

सीडीआरआई तकनीकी अधिकारी पत्नी की हत्या के आरोप में पति हुआ गिरफ्तार, जानें क्या है मामला - lucknow latest news

राजधानी लखनऊ में सीडीआरआई तकनीकी अधिकारी वर्षा सिंह की हत्या के आरोपी पति को मंगलवार रात क्राइम ब्रांच और पुलिस टीम ने गिरफ्तार कर लिया. इस कड़ी में पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है.

etv bharat
जानकीपुरम थाना क्षेत्र
author img

By

Published : Apr 13, 2022, 3:50 PM IST

लखनऊः जानकीपुरम थाना क्षेत्र की सीडीआरआई तकनीकी अधिकारी वर्षा सिंह की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत की घटना सामने आई थी. इसको लेकर स्थानीय पुलिस को जानकारी दी गई जिसके बाद पुलिस सक्रियता से जांच पड़ताल में जुट गई. प्रथम दृष्टया देखने से पता चला था कि तकनीकी अधिकारी वर्षा सिंह की गला दबाकर हत्या की गई थी. वहीं, लखनऊ पुलिस टीम के क्राइम ब्रांच और स्थानीय पुलिस संदिग्ध परिस्थितियों में हत्या करने के आरोपी पति को मंगलवार देर रात गिरफ्तार कर लिया.

दरअसल, 11 अप्रैल को जानकीपुरम स्थित सीडीआरआई में तैनात तकनीकी अधिकारी वर्षा सिंह की गला दबाकर हत्या कर दी गई थी. हत्या करके उनकी डेड बॉडी कार में रख दी गई थी. इसके बाद सीडीआरआई के अंदर हलचल मच गई थी. पुलिस ने सूचना मिलने के बाद आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगालने में जुट गई और हत्या करने वाले की कड़ी जुटाने में लगी. इसके बाद आरोपी पति विश्वेंद्र सिंह को गिरफ्तार कर लिया.

पढ़ेंः हर्ष विहार में युवक की पत्थर से कुचलकर हत्या, शिनाख्त में जुटी पुलिस

जानकीपुरम थाना प्रभारी कुलदीप सिंह गौर ने बताया कि वर्षा सिंह का पति एलआईसी एजेंट का काम करता था. पति के नौकरी न करने साथ ही 2 वर्षीय बेटे के बीमारी समेत अन्य कारणों से पति और पत्नी के बीच आए दिन कलह होती थी. इसकी वजह से विश्वेंद्र सिंह ने अपनी पत्नी का गला दबाकर हत्या कर दी. वहीं, मंगलवार रात को क्राइम ब्रांच और पुलिस टीम द्वारा गिरफ्तार किया गया है. इस कड़ी में पुलिस द्वारा आरोपी से पूछताछ की जा रही है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

लखनऊः जानकीपुरम थाना क्षेत्र की सीडीआरआई तकनीकी अधिकारी वर्षा सिंह की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत की घटना सामने आई थी. इसको लेकर स्थानीय पुलिस को जानकारी दी गई जिसके बाद पुलिस सक्रियता से जांच पड़ताल में जुट गई. प्रथम दृष्टया देखने से पता चला था कि तकनीकी अधिकारी वर्षा सिंह की गला दबाकर हत्या की गई थी. वहीं, लखनऊ पुलिस टीम के क्राइम ब्रांच और स्थानीय पुलिस संदिग्ध परिस्थितियों में हत्या करने के आरोपी पति को मंगलवार देर रात गिरफ्तार कर लिया.

दरअसल, 11 अप्रैल को जानकीपुरम स्थित सीडीआरआई में तैनात तकनीकी अधिकारी वर्षा सिंह की गला दबाकर हत्या कर दी गई थी. हत्या करके उनकी डेड बॉडी कार में रख दी गई थी. इसके बाद सीडीआरआई के अंदर हलचल मच गई थी. पुलिस ने सूचना मिलने के बाद आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगालने में जुट गई और हत्या करने वाले की कड़ी जुटाने में लगी. इसके बाद आरोपी पति विश्वेंद्र सिंह को गिरफ्तार कर लिया.

पढ़ेंः हर्ष विहार में युवक की पत्थर से कुचलकर हत्या, शिनाख्त में जुटी पुलिस

जानकीपुरम थाना प्रभारी कुलदीप सिंह गौर ने बताया कि वर्षा सिंह का पति एलआईसी एजेंट का काम करता था. पति के नौकरी न करने साथ ही 2 वर्षीय बेटे के बीमारी समेत अन्य कारणों से पति और पत्नी के बीच आए दिन कलह होती थी. इसकी वजह से विश्वेंद्र सिंह ने अपनी पत्नी का गला दबाकर हत्या कर दी. वहीं, मंगलवार रात को क्राइम ब्रांच और पुलिस टीम द्वारा गिरफ्तार किया गया है. इस कड़ी में पुलिस द्वारा आरोपी से पूछताछ की जा रही है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.