ETV Bharat / state

लखनऊ: रोडवेज ठेकेदारों की मनमानी, AC बसों में यात्रियों को दे रहे गर्म पानी - एआरएम काशी प्रसाद

लखनऊ में एसी बसों में गर्मी में पीने का पानी गर्म मिलने से यात्रियों में खासी नाराजगी है. 'ईटीवी भारत' ने एक एसी बस में यात्रियों को मुफ्त में मिलने वाले आधे लीटर पानी की बोतल की सप्लाई की पड़ताल की तो सामने आया कि वाकई यात्रियों को आधा लीटर की बोतल में गर्म पानी दिया जा रहा है. ठेकेदार की मनमानी का खामियाजा यात्रियों को भुगतना पड़ रहा है.

एसी बसों में यात्रियों को दी जा रही गर्म पानी की बोतल.
author img

By

Published : May 18, 2019, 12:01 AM IST

Updated : May 18, 2019, 12:54 AM IST

लखनऊ: उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम की एसी बसों में भीषण गर्मी में यात्रियों को गरम पानी पिलाया जा रहा है. यात्रियों को मुफ्त में आधा लीटर की जो पानी की बोतल दी जा रही है, वह इतनी गर्म होती है कि यात्री पानी पीना तो दूर उसे रखना भी नहीं चाहते. एसी बस में महंगा किराया चुकाकर यात्रियों का ठंडी हवा में सफर तो सुहाना हो जाता है, लेकिन बस में गर्म पानी की सप्लाई यात्रियों का पारा गरम कर रही है.

ठेकेदार की मनमानी का खामियाजा यात्रियों को भुगतना पड़ रहा है.

गर्मी में पीने का पानी गर्म मिलने से यात्रियों में खासी नाराजगी है. 'ईटीवी भारत' ने एक एसी बस में यात्रियों को मुफ्त में मिलने वाले आधे लीटर पानी की बोतल की सप्लाई की पड़ताल की तो सामने आया कि वाकई यात्रियों को आधा लीटर की बोतल में गर्म पानी दिया जा रहा है. ठेकेदार की मनमानी का खामियाजा यात्रियों को भुगतना पड़ रहा है.

यात्रियों ने जाहिर की नाराजगी
यात्री शशिकांत नाराजगी जताते हुए कहते हैं कि एसी बस में कम से कम इस रूट पर पानी की आधी लीटर बोतल मिल भी रही है. इलाहाबाद रूट पर तो छोटी सी बोतल दी जा रही है. ऐसा नहीं है कि सरकार पानी नहीं दे रही, यह वेंडर बीच में पैसा खा रहे हैं और टिकट में सर्विस चार्ज के रूप में यह पानी का भी पैसा जुड़ा हुआ है. गरम पानी दे रहे हैं, जो कि ठीक नहीं है.

यात्री सावित्री कहती हैं कि गर्म ही पानी हमेशा मिलता है नॉर्मल से भी बेकार. यात्री रमाकांत का कहना है कि बस तो एसी है, लेकिन पानी मिलता तो हमेशा है पर गर्म. ऐसा गर्म पानी पिएगा कौन? यह सरकार की गलती नहीं है ठेकेदार की गलती है.

क्या कहना है एआरएम का
एआरएम काशी प्रसाद का कहना है कि अगर वाकई एसी बस में सप्लायर ठंडे पानी के बजाय गर्म पानी की बोतल सप्लाई करता है, जल्द ही इसे दुरुस्त करा देंगे और कार्रवाई भी की जाएगी.

बता दें कि बसों में गर्मी में आधा लीटर मुफ्त पानी की बोतल की सप्लाई का ठेका एक्वा गार्ड कंपनी को दिया है, जिसके वेंडर हर एसी बस में स्टेशन पहुंचने पर सीटों की क्षमता के मुताबिक बोतल उपलब्ध कराते हैं, लेकिन हर जगह हर स्टेशन पर वेंडर के साथ ही पानी के रख-रखाव की कोई सुविधा न होने के चलते बस के आने और जाने के टोटल यात्रियों की संख्या का पानी एक साथ दे देते हैं. ऐसे में नार्मल पानी भी और गर्म हो जाता है. गरम पानी की सप्लाई ही इन एसी बसों में लगातार की जा रही है. ठेकेदार मनमानी कर रहा है और रोडवेज के अधिकारी आंखें बंद किए हुए हैं.

लखनऊ: उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम की एसी बसों में भीषण गर्मी में यात्रियों को गरम पानी पिलाया जा रहा है. यात्रियों को मुफ्त में आधा लीटर की जो पानी की बोतल दी जा रही है, वह इतनी गर्म होती है कि यात्री पानी पीना तो दूर उसे रखना भी नहीं चाहते. एसी बस में महंगा किराया चुकाकर यात्रियों का ठंडी हवा में सफर तो सुहाना हो जाता है, लेकिन बस में गर्म पानी की सप्लाई यात्रियों का पारा गरम कर रही है.

ठेकेदार की मनमानी का खामियाजा यात्रियों को भुगतना पड़ रहा है.

गर्मी में पीने का पानी गर्म मिलने से यात्रियों में खासी नाराजगी है. 'ईटीवी भारत' ने एक एसी बस में यात्रियों को मुफ्त में मिलने वाले आधे लीटर पानी की बोतल की सप्लाई की पड़ताल की तो सामने आया कि वाकई यात्रियों को आधा लीटर की बोतल में गर्म पानी दिया जा रहा है. ठेकेदार की मनमानी का खामियाजा यात्रियों को भुगतना पड़ रहा है.

यात्रियों ने जाहिर की नाराजगी
यात्री शशिकांत नाराजगी जताते हुए कहते हैं कि एसी बस में कम से कम इस रूट पर पानी की आधी लीटर बोतल मिल भी रही है. इलाहाबाद रूट पर तो छोटी सी बोतल दी जा रही है. ऐसा नहीं है कि सरकार पानी नहीं दे रही, यह वेंडर बीच में पैसा खा रहे हैं और टिकट में सर्विस चार्ज के रूप में यह पानी का भी पैसा जुड़ा हुआ है. गरम पानी दे रहे हैं, जो कि ठीक नहीं है.

यात्री सावित्री कहती हैं कि गर्म ही पानी हमेशा मिलता है नॉर्मल से भी बेकार. यात्री रमाकांत का कहना है कि बस तो एसी है, लेकिन पानी मिलता तो हमेशा है पर गर्म. ऐसा गर्म पानी पिएगा कौन? यह सरकार की गलती नहीं है ठेकेदार की गलती है.

क्या कहना है एआरएम का
एआरएम काशी प्रसाद का कहना है कि अगर वाकई एसी बस में सप्लायर ठंडे पानी के बजाय गर्म पानी की बोतल सप्लाई करता है, जल्द ही इसे दुरुस्त करा देंगे और कार्रवाई भी की जाएगी.

बता दें कि बसों में गर्मी में आधा लीटर मुफ्त पानी की बोतल की सप्लाई का ठेका एक्वा गार्ड कंपनी को दिया है, जिसके वेंडर हर एसी बस में स्टेशन पहुंचने पर सीटों की क्षमता के मुताबिक बोतल उपलब्ध कराते हैं, लेकिन हर जगह हर स्टेशन पर वेंडर के साथ ही पानी के रख-रखाव की कोई सुविधा न होने के चलते बस के आने और जाने के टोटल यात्रियों की संख्या का पानी एक साथ दे देते हैं. ऐसे में नार्मल पानी भी और गर्म हो जाता है. गरम पानी की सप्लाई ही इन एसी बसों में लगातार की जा रही है. ठेकेदार मनमानी कर रहा है और रोडवेज के अधिकारी आंखें बंद किए हुए हैं.

Intro:रोडवेज ठेकेदार की मनमानी, एसी बसों में यात्रियों को दे रहे गर्मी में गर्म पानी

लखनऊ। उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम की एसी बसों में भीषण गर्मी में यात्रियों को गरम पानी पिलाया जा रहा है। यात्रियों को मुफ्त में आधा लीटर की जो पानी की बोतल दी जा रही है वह इतनी गर्म होती है कि यात्री पानी पीना तो दूर उसे रखना भी नहीं चाहते। एसी बस में महंगा किराया चुकाकर यात्रियों का ठंडी हवा में सफर तो सुहाना हो जाता है, लेकिन बस में गर्म पानी की सप्लाई यात्रियों का पारा गरम कर रही है। गर्मी में पीने का पानी गर्म मिलने से यात्रियों में खासी नाराजगी है। 'ईटीवी भारत' ने एक एसी बस में यात्रियों को मुफ्त में मिलने वाले आधे लीटर पानी की बोतल की सप्लाई की पड़ताल की तो सामने आया कि वाकई यात्रियों को आधा लीटर की बोतल में मुफ्त में गर्म पानी दिया जा रहा है। ठेकेदार की मनमानी का खामियाजा यात्रियों को भुगतना पड़ रहा है।


Body:रोडवेज की एसी बसों में यात्रियों को हवा तो ठंडी मिल रही है लेकिन पानी गरम। 'ईटीवी भारत' ने जब एसी बस से सफर कर रहे यात्रियों को मिले गर्म पानी पर जब उनकी प्रतिक्रिया ली तो उन्होंने काफी नाराजगी जताई। बहराइच के लिए सफर कर रहे यात्री हंसराज ने बताया कि हमने एसी बस का महंगा किराया चुकाया है लेकिन पीने के नाम पर रोडवेज मुफ्त में आधा लीटर की पानी की बोतल तो दे रहा है लेकिन पानी गर्म, तो गर्मी में कौन गर्म पानी पिएगा। कम से कम एसी बस में पानी तो ठंडा मिलना चाहिए। यात्री शशिकांत नाराजगी जताते हुए कहते हैं कि एसी बस में कम से कम इस रूट पर पानी मिल भी रहा है आधा लीटर की बोतल। इलाहाबाद रूट पर तो छोटी सी बोतल दी जा रही है। ऐसा नहीं है कि सरकार पानी नहीं दे रही यह वेंडर बीच में पैसा खा रहे हैं और टिकट में सर्विस चार्ज के रूप में यह पानी का भी पैसा जुड़ा हुआ है। गरम पानी दे रहे हैं, ठीक नहीं है। ठंडा पानी देना चाहिए। यात्री सावित्री कहती हैं कि गर्म ही पानी हमेशा मिलता है नॉर्मल से भी बेकार। यात्री रमाकांत का कहना है कि बस तो एसी है, लेकिन पानी मिलता तो हमेशा है पर गर्म। ऐसा गर्म पानी पिएगा कौन? यह सरकार की गलती नहीं है ठेकेदार की गलती है। यात्री स्मृति सिंह का कहना है कि बस में पानी हमेशा मिलता है लेकिन यह गलत है कि पानी दिया गर्म जाता है। ठंडा पानी कभी नहीं मिलता।

बाइट
आपके माध्यम से पता लगा है कि एसी बस में सप्लायर ठंडे पानी के बजाय गर्म पानी की बोतल सप्लाई करता है, जल्द ही इसे दुरुस्त करा देंगे और कार्रवाई भी की जाएगी।

काशी प्रसाद: एआरएम (बस स्टेशन मैनेजर) कैसरबाग, लखनऊ


Conclusion:बता दें कि बसों में गर्मी में आधा लीटर मुफ्त पानी की बोतल की सप्लाई का ठेका एक्वा गार्ड कंपनी को दिया है जिसके वेंडर हर एसी बस में स्टेशन पहुंचने पर सीटों की क्षमता के मुताबिक बोतल उपलब्ध कराते हैं, लेकिन हर जगह हर स्टेशन पर वेंडर के साथ ही पानी के रखरखाव की कोई सुविधा न होने के चलते बस के आने और जाने के टोटल यात्रियों की संख्या का पानी एक साथ दे देते हैं। ऐसे में नार्मल पानी भी और गर्म हो जाता है। गरम पानी की सप्लाई ही इन एसी बसों में लगातार की जा रही है। ठेकेदार मनमानी कर रहा है और रोडवेज के अधिकारी आंखें बंद किए हुए हैं।
Last Updated : May 18, 2019, 12:54 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.