ETV Bharat / state

बिल्डिंग मटेरियल रेट दर में आई गिरावट, मकान बनाने वालों को मिलेगी राहत - सिरिया के क रेट

राजधानी लखनऊ में बीते 2 माह नवंबर-दिसंबर के बाद जनवरी माह में बिल्डिंग मटेरियल रेट दर में गिरावट देखने को मिल रही है. बिल्डिंग निर्माण में उपयोग आने वाली सामग्री सरिया सीमेंट के रेट दर में गिरावट आई है.

बिल्डिंग मटेरियल के भावबिल्डिंग मटेरियल के भाव
बिल्डिंग मटेरियल रेट
author img

By

Published : Jan 31, 2022, 12:44 PM IST

लखनऊ: राजधानी लखनऊ में इन दिनों मकान बनाने का सपना देखने वाले लोगों के लिए एक खुशखबरी है. क्योंकि बीते 2 माह नवंबर-दिसंबर के बाद जनवरी माह में बिल्डिंग मटेरियल रेट दर में गिरावट देखने को मिल रही है. इन दिनों बिल्डिंग निर्माण में उपयोग आने वाली सामग्री सरिया सीमेंट के रेटदर में गिरावट आई है. नंवबर और दिसंबर माह में सरिया रेट दर 65 से लेकर 70 हजार रुपयें प्रति टन के हिसाब से बिक रहा था. वहीं इन दिनों सरिया का रेट दर 52 से 55 प्रति हजार तक बिक रहा है. दूसरी तरफ सीमेंट के रेट दर की बात करें तो जहां सीमेंट 400 से 450 रुपए प्रति बोरी बिक रही थी. वही वर्तमान में 350 से लेकर ₹370 प्रति बोरी सीमेंट की बिक्री की जा रही है.

बीते 2 महीने पहले आमतौर पर लोगों द्वारा घरों का निर्माण तेजी से किया जा रहा था .जिसे बिल्डिंग मटेरियल के रेट दर में बढ़ोतरी आई थी. लेकिन दिसंबर के खत्म होने के बाद ही बिल्डिंग मटेरियल के रेटदर में जनवरी के पहले सप्ताह से कमी देखने को मिल रही है . कारोबारी बताते हैं कि दिन के छोटे होने से लोगों द्वारा बिल्डिंग निर्माण कार्य को कम कर दिया जाता है. जिसकी वजह से बिल्डिंग की मैटेरियल की खपत कम होती है. इसीलिए बिल्डिंग के रेट दर में गिरावट देखने को मिल रही है.

यह भी पढे़ :सावधान ! कहीं आपके सपनों के घर में नकली सीमेंट तो नहीं लग रहा


बिल्डिंग मटेरियल के भाव

मटेरियल नवंबर -दिसंबर में भाव जनवरी माह में भाव

मौरंग 65से 70 के प्रति फुट 52 से ₹60 प्रति फुट

बालू 40 से ₹45 प्रति फुट 30 से ₹35 प्रति फुट

गिट्टी 55 से ₹60 प्रति फुट 50 से ₹53 प्रति फुट

सरिया 65 से ₹70 प्रति फुट 52 से ₹55 प्रति फुट

सीमेंट 400 से ₹450 प्रति बोरी 350 से ₹370 प्रति बोरी

ईट ₹6000 में 1000 ईट ₹5000 में 1000 ईट





रवि ट्रेडर्स के दुकानदार अभिषेक ने बताया कि बिल्डिंग मटेरियल के रेट दर में गिरावट देखने को मिल रही है .क्योंकि इन दिनों छोटे दिन होने के कारण लोगों द्वारा बिल्डिंग निर्माण में कमी आई है. जिसके वजह से बिल्डिंग मटेरियल रेट दर में भी कमी आई है. जनवरी और फरवरी माह तक बिल्डिंग के रेट दर कमी लगातार बरकरार रहेगी.वही छोटे और मध्यम वर्ग के लोगों अपना मकान आसानी से बना सकते हैं.


ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

लखनऊ: राजधानी लखनऊ में इन दिनों मकान बनाने का सपना देखने वाले लोगों के लिए एक खुशखबरी है. क्योंकि बीते 2 माह नवंबर-दिसंबर के बाद जनवरी माह में बिल्डिंग मटेरियल रेट दर में गिरावट देखने को मिल रही है. इन दिनों बिल्डिंग निर्माण में उपयोग आने वाली सामग्री सरिया सीमेंट के रेटदर में गिरावट आई है. नंवबर और दिसंबर माह में सरिया रेट दर 65 से लेकर 70 हजार रुपयें प्रति टन के हिसाब से बिक रहा था. वहीं इन दिनों सरिया का रेट दर 52 से 55 प्रति हजार तक बिक रहा है. दूसरी तरफ सीमेंट के रेट दर की बात करें तो जहां सीमेंट 400 से 450 रुपए प्रति बोरी बिक रही थी. वही वर्तमान में 350 से लेकर ₹370 प्रति बोरी सीमेंट की बिक्री की जा रही है.

बीते 2 महीने पहले आमतौर पर लोगों द्वारा घरों का निर्माण तेजी से किया जा रहा था .जिसे बिल्डिंग मटेरियल के रेट दर में बढ़ोतरी आई थी. लेकिन दिसंबर के खत्म होने के बाद ही बिल्डिंग मटेरियल के रेटदर में जनवरी के पहले सप्ताह से कमी देखने को मिल रही है . कारोबारी बताते हैं कि दिन के छोटे होने से लोगों द्वारा बिल्डिंग निर्माण कार्य को कम कर दिया जाता है. जिसकी वजह से बिल्डिंग की मैटेरियल की खपत कम होती है. इसीलिए बिल्डिंग के रेट दर में गिरावट देखने को मिल रही है.

यह भी पढे़ :सावधान ! कहीं आपके सपनों के घर में नकली सीमेंट तो नहीं लग रहा


बिल्डिंग मटेरियल के भाव

मटेरियल नवंबर -दिसंबर में भाव जनवरी माह में भाव

मौरंग 65से 70 के प्रति फुट 52 से ₹60 प्रति फुट

बालू 40 से ₹45 प्रति फुट 30 से ₹35 प्रति फुट

गिट्टी 55 से ₹60 प्रति फुट 50 से ₹53 प्रति फुट

सरिया 65 से ₹70 प्रति फुट 52 से ₹55 प्रति फुट

सीमेंट 400 से ₹450 प्रति बोरी 350 से ₹370 प्रति बोरी

ईट ₹6000 में 1000 ईट ₹5000 में 1000 ईट





रवि ट्रेडर्स के दुकानदार अभिषेक ने बताया कि बिल्डिंग मटेरियल के रेट दर में गिरावट देखने को मिल रही है .क्योंकि इन दिनों छोटे दिन होने के कारण लोगों द्वारा बिल्डिंग निर्माण में कमी आई है. जिसके वजह से बिल्डिंग मटेरियल रेट दर में भी कमी आई है. जनवरी और फरवरी माह तक बिल्डिंग के रेट दर कमी लगातार बरकरार रहेगी.वही छोटे और मध्यम वर्ग के लोगों अपना मकान आसानी से बना सकते हैं.


ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.