लखनऊ: अखिल भारत हिन्दू महासभा ने हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच में एक याचिका दाखिल करते हुए विधान सभा चुनाव को स्थगित किये जाने की मांग की है. यह याचिका याची महासभा के प्रदेश अध्यक्ष ऋषि त्रिवेदी की ओर से दाखिल की गई है.
याचिका में कहा गया है कि याची ने पहले मुख्य चुनाव आयुक्त को प्रत्यावेदन भेजकर चुनाव स्थगित करने की मांग की थी. याचिका में कोरोनाकाल के दौरान देश के विभिन्न हिस्सों और उत्तर प्रदेश के पंचायत चुनाव में हुई कथित जनहानि का जिक्र करते हुये कहा गया है कि वर्तमान में जिस तेजी के साथ एक बार फिर कोरोना के मामले सामने आ रहे है, उससे स्पष्ट है कि आगामी विधान सभा चुनाव निष्पक्ष हो पाना संभव नहीं होगा.
ये भी पढ़ेंः जीत जाएंगे हम तू अगर संग हैं...बसपा की तेजी से बीजेपी खुश
आशंका जताई गई है कि कोरोना के भय के कारण अधिकतर मतदाता मतदान के लिये बाहर नहीं निकलेंगे. कहा गया है कि पंचायत चुनावों में दो हजार से अधिक सरकारी कर्मचारियों की मृत्यु कोरोना महामारी के कारण हुई, जिसे देखते हुए आगामी विधान सभा चुनाव में लगने वाली ड्यूटी को लेकर कर्मचारियों में न भय व्याप्त है. मांग की गई है कि इस परिस्थिति को गंभीरता से लेते हुए चुनाव आयोग को स्थगन के बारे में विचार करना चाहिए.
याचिका में यह भी आशंका जताई गई है कि महामारी इसी तरह फैलती रही तो आने वाले चुनाव के समय यह महामारी विस्फोटक रूप ले सकती है जैसा कि पिछले साल पश्चिम बंगाल के विधान सभा चुनाव और उत्तर प्रदेश के पंचायत चुनाव में हुआ था.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप