ETV Bharat / state

लखनऊ: बिजली के खंभे से टकराई तेज रफ्तार कार, बाल-बाल बची जान - लखनऊ ताजा खबर

लखनऊ जनपद के हंस खेड़ा में एक तेज रफ्तार कार सड़क के बीच लगे बिजली के दो खंभों से टकरा गई. टक्कर लगने से बिजली एक खंभा दूसरे पर जा गिरा. हालांकि इस दुर्घटना में किसी को कोई चोट नहीं आई.

खंभे से टकराई तेज रफ्तार कार
खंभे से टकराई तेज रफ्तार कार
author img

By

Published : May 2, 2020, 9:39 AM IST

लखनऊ: जनपद के पारा थाना क्षेत्र के अंतर्गत हंस खेड़ा इलाके में सड़क के बीच लगे बिजली के खंभे से एक तेज रफ्तार कार टकरा गई. दरअसल, देर रात चुन्नू खेड़ा की ओर से आ रही एक कार, हंस खेड़ा पेट्रोल पंप के सामने 11 केवी 33 केवी के दो बिजली के खंभे से जा टकराई. हालांकि इस घटना में किसी को कोई चोट नहीं आई और एक भयंकर सड़क हादसा टल गया.

etv bharat
खंभे से टकराई तेज रफ्तार कार
जनपद के भगवंत पुरम निवासी राजीव अग्निहोत्री एयरफोर्स से रिटायर्ड कर्मचारी हैं और एलआईसी में कार्यरत हैं. पुलिस के मुताबिक बुधवार को राजीव कृष्णानगर अपने सीनियर के यहां से पार्टी से लौट रहे थे. इस दौरान उनकी तेज रफ्तार कार बिजली के पोल से जा टकराई. जिसके बाद बिजली का खंभा दूसरे खंबे पर जा गिरा.इस घटना के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई. ग्रामीणों ने इसकी जानकारी पुलिस को दी. पुलिस ने बिजली विभाग से संपर्क साधा. बिजली विभाग ने बिजली सप्लाई बंद करवा दी. इस हादसे में कार के परखच्चे उड़ गए. बिजली विभाग के कर्मचारियों ने सड़क से दूर दूसरा पोल लगाने के बाद आपूर्ति को बहाल किया. इस मामले में जेई राहुल ने बताया कि कार चालक ने नुकसान की भरपाई कर दी है.

लखनऊ: जनपद के पारा थाना क्षेत्र के अंतर्गत हंस खेड़ा इलाके में सड़क के बीच लगे बिजली के खंभे से एक तेज रफ्तार कार टकरा गई. दरअसल, देर रात चुन्नू खेड़ा की ओर से आ रही एक कार, हंस खेड़ा पेट्रोल पंप के सामने 11 केवी 33 केवी के दो बिजली के खंभे से जा टकराई. हालांकि इस घटना में किसी को कोई चोट नहीं आई और एक भयंकर सड़क हादसा टल गया.

etv bharat
खंभे से टकराई तेज रफ्तार कार
जनपद के भगवंत पुरम निवासी राजीव अग्निहोत्री एयरफोर्स से रिटायर्ड कर्मचारी हैं और एलआईसी में कार्यरत हैं. पुलिस के मुताबिक बुधवार को राजीव कृष्णानगर अपने सीनियर के यहां से पार्टी से लौट रहे थे. इस दौरान उनकी तेज रफ्तार कार बिजली के पोल से जा टकराई. जिसके बाद बिजली का खंभा दूसरे खंबे पर जा गिरा.इस घटना के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई. ग्रामीणों ने इसकी जानकारी पुलिस को दी. पुलिस ने बिजली विभाग से संपर्क साधा. बिजली विभाग ने बिजली सप्लाई बंद करवा दी. इस हादसे में कार के परखच्चे उड़ गए. बिजली विभाग के कर्मचारियों ने सड़क से दूर दूसरा पोल लगाने के बाद आपूर्ति को बहाल किया. इस मामले में जेई राहुल ने बताया कि कार चालक ने नुकसान की भरपाई कर दी है.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.