लखनऊ: कोर्ट ने हुड़दंग फिल्म के प्रोड्यूसर शैलेष आर सिंह के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किया है. प्रोड्यूसर पर फिल्म की शूटिंग के दौरान फिल्म निर्माण में आवश्यक सेवा लेने के बाद भुगतान न देने का आरोप है. आरोप है कि प्रोड्यूसर द्वारा हुड़दंग फिल्म की सूटिंग के दौरान आवश्यक सेवा लेने के बाद स्पॉट ऑन मीडिया सॉल्यूशन को दिया गया चेक बाउंस हो गया था.
इस मामले में कोर्ट ने पिछले वर्ष नवंबर माह में वादी की ओर से दाखिल परिवाद पर सुनवाई करने के बाद शैलेश आर सिंह को बतौर आरोपी कोर्ट में तलब किया था. लेकिन शैलेश आर सिंह कोर्ट में हाजिर नहीं हुए थे. इस मामले में कोर्ट आने से बच रहे बॉलीवुड फिल्म निर्माता कंपनी कर्मा मीडिया एंड एंटरटेनमेंट के अधिकृत हस्ताक्षरी व फिल्म के प्रोड्यूसर शैलेष आर सिंह के खिलाफ वारंट जारी हुआ है. यह आदेश अतिरिक्त न्यायाधीश राजकुमार ने जारी किया है. इस वाद की अगली सुनवाई 6 जुलाई 2022 को होगी.
गौरतलब है कि फिल्म निर्माण में आवश्यक सेवा देने वाले फैजाबाद रोड स्थित स्पॉट ऑन मीडिया सॉल्यूशन के मालिक सुधाकर त्रिपाठी ने हुड़दंग फिल्म के प्रोड्यूसर के खिलाफ वाद दायर किया था. कोर्ट में दायर किए गए परिवाद में बताया गया था कि कर्मा मीडिया लखनऊ में हुड़दंग फिल्म का निर्माण कर रही थी.
इस फिल्म के निर्माण में आवश्यक सेवाएं देने के लिए कर्मा मीडिया ने अपने अधिकृत हस्ताक्षरी और फिल्म प्रोड्यूसर शैलेश आर सिंह के जरिए परिवादी से 25 मई 2019 को अनुबंध किया था. अनुबंध में कहा गया था कि फिल्म निर्माण का पूरा काम हो जाने के बाद भुगतान के लिए शैलेश आर सिंह ने 15 लाख का चेक दिया था. लेकिन जब परिवादी ने चेक अपने खाते में लगाया, तो बाउंस हो गया. चेक बाउंस होने के संबंध में बैंक ने बताया था कि चेक के हस्ताक्षर नहीं मिल रहे थे.