ETV Bharat / state

मिर्जापुर में सीमांचल एक्सप्रेस के पहिए से निकलने लगा धुआं, यात्रियों में मची अफरा-तफरी - MIRZAPUR SEEMANCHAL EXPRESS

ट्रेन करीब 1 घंटे खड़ी रही. ब्रेक ठीक होने के बाद ट्रेन 11.30 बजे आनंद विहार के लिए रवाना हुई.

ETV Bharat
सुबह 10.34 बजे सीमांचल एक्सप्रेस पहुंची. (Photo Credit; ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jan 21, 2025, 3:55 PM IST

Updated : Jan 21, 2025, 4:15 PM IST

मिर्जापुर : सीमांचल एक्सप्रेस ट्रेन के पहिए से अचानक धुआं निकलने लगा. ब्रेक वाइंडिंग होने से यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई. लोको पायलट को सूचना देकर ट्रेन को रोका गया. ब्रेक को सही कर ट्रेन को आगे रवाना किया गया. जोगबनी से आनंद विहार जा रही ट्रेन करीब 1 घंटे तक रुकी रही. वहीं जनपद फतेहपुर के कानपुर-प्रयागराज हाईवे पर छिवली के पास GGIC बिंदकी की स्कूल बस खड़े ट्रेलर से टकरा गई. हादसे में 20 छात्राएं घायल, जिसमें कई की हालत बेहद नाजुक है.

मिर्जापुर विंध्याचल क्षेत्र के रेलवे स्टेशन बिरोही आउटर के पास मंगलवार की सुबह 10.34 बजे सीमांचल एक्सप्रेस पहुंची. कोच संख्या बी2 के पहिए से धुंआ निकलने लगा. इसकी जानकारी RPF को हुई, तो एसएस बीडीएल को सूचना देकर OHI को बंद कर दिया गया. जिसके कारण ट्रेन खड़ी हो गई.

ट्रेन 11.30 बजे आनंद विहार के लिए रवाना हुई. (Video Credit; ETV Bharat)

लोको पायलट और गार्ड ने वाकी टाकी से बातचीत कर ट्रेन से उतरकर अग्नि शमन यंत्र से धुंए को कम किया. इस दौरान आरपीएफ, जीआरपी और विंध्याचल पुलिस भी मौके पर पहुंचकर धुएं पर काबू पा लिया. इसके बाद बोगी के जाम ब्रेक को रिलीज किया गया. ट्रेन करीब 1 घंटे खड़ी रही. ब्रेक ठीक होने के बाद ट्रेन 11.30 बजे आनंद विहार के लिए रवाना हुई.

बताया जा रहा है ट्रेन नंबर 12487 सीमांचल एक्सप्रेस जोगबनी से आनंद विहार को जा रही थी कि रेल खंड मिर्जापुर व प्रयागराज पर स्थित रेलवे स्टेशन बिरोही आउटर किलोमीटर नंबर 746/13 (थाना क्षेत्र विंध्याचल) के पास, 10.40 बजे खडी हुई. इसके कोच संख्या बी-2 के पहिए से आग निकल रहा था. सूचना पर तत्काल चौकी प्रभारी GRP विंध्याचल सुनील गौड़ थाना जीआरपी मिर्जापुर आरपीएफ, सिविल पुलिस थाना अध्यक्ष विंध्याचल, फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंचकर धुएं पर काबू पाया.

रेलवे टीएक्सआर फूलचंद यादव ने बताया कि सीमांचल एक्सप्रेस ट्रेन के B2 कोच के पहिए में धुआं निकल रहा था. मौके पर पहुंचकर धुएं पर काबू पा लिया गया है. किसी प्रकार की आग नहीं लगी थी. कोई नुकसान नहीं हुआ है. ट्रेन को आगे के लिए रवाना कर दिया गया है.

यह भी पढ़ें : यूपी रोडवेज बसों में लगेंगे पेमेंट स्कैनर; खटाखट ऑनलाइन भुगतान कर सकेंगे यात्री, छुट्टे के लिए कंडक्टर से झिकझिक का झंझट खत्म

मिर्जापुर : सीमांचल एक्सप्रेस ट्रेन के पहिए से अचानक धुआं निकलने लगा. ब्रेक वाइंडिंग होने से यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई. लोको पायलट को सूचना देकर ट्रेन को रोका गया. ब्रेक को सही कर ट्रेन को आगे रवाना किया गया. जोगबनी से आनंद विहार जा रही ट्रेन करीब 1 घंटे तक रुकी रही. वहीं जनपद फतेहपुर के कानपुर-प्रयागराज हाईवे पर छिवली के पास GGIC बिंदकी की स्कूल बस खड़े ट्रेलर से टकरा गई. हादसे में 20 छात्राएं घायल, जिसमें कई की हालत बेहद नाजुक है.

मिर्जापुर विंध्याचल क्षेत्र के रेलवे स्टेशन बिरोही आउटर के पास मंगलवार की सुबह 10.34 बजे सीमांचल एक्सप्रेस पहुंची. कोच संख्या बी2 के पहिए से धुंआ निकलने लगा. इसकी जानकारी RPF को हुई, तो एसएस बीडीएल को सूचना देकर OHI को बंद कर दिया गया. जिसके कारण ट्रेन खड़ी हो गई.

ट्रेन 11.30 बजे आनंद विहार के लिए रवाना हुई. (Video Credit; ETV Bharat)

लोको पायलट और गार्ड ने वाकी टाकी से बातचीत कर ट्रेन से उतरकर अग्नि शमन यंत्र से धुंए को कम किया. इस दौरान आरपीएफ, जीआरपी और विंध्याचल पुलिस भी मौके पर पहुंचकर धुएं पर काबू पा लिया. इसके बाद बोगी के जाम ब्रेक को रिलीज किया गया. ट्रेन करीब 1 घंटे खड़ी रही. ब्रेक ठीक होने के बाद ट्रेन 11.30 बजे आनंद विहार के लिए रवाना हुई.

बताया जा रहा है ट्रेन नंबर 12487 सीमांचल एक्सप्रेस जोगबनी से आनंद विहार को जा रही थी कि रेल खंड मिर्जापुर व प्रयागराज पर स्थित रेलवे स्टेशन बिरोही आउटर किलोमीटर नंबर 746/13 (थाना क्षेत्र विंध्याचल) के पास, 10.40 बजे खडी हुई. इसके कोच संख्या बी-2 के पहिए से आग निकल रहा था. सूचना पर तत्काल चौकी प्रभारी GRP विंध्याचल सुनील गौड़ थाना जीआरपी मिर्जापुर आरपीएफ, सिविल पुलिस थाना अध्यक्ष विंध्याचल, फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंचकर धुएं पर काबू पाया.

रेलवे टीएक्सआर फूलचंद यादव ने बताया कि सीमांचल एक्सप्रेस ट्रेन के B2 कोच के पहिए में धुआं निकल रहा था. मौके पर पहुंचकर धुएं पर काबू पा लिया गया है. किसी प्रकार की आग नहीं लगी थी. कोई नुकसान नहीं हुआ है. ट्रेन को आगे के लिए रवाना कर दिया गया है.

यह भी पढ़ें : यूपी रोडवेज बसों में लगेंगे पेमेंट स्कैनर; खटाखट ऑनलाइन भुगतान कर सकेंगे यात्री, छुट्टे के लिए कंडक्टर से झिकझिक का झंझट खत्म

Last Updated : Jan 21, 2025, 4:15 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.