लखनऊ: भारतीय जनता पार्टी ने संगठन चुनाव की सभी गतिविधियों की पल-पल की मॉनिटरिंग करने और पारदर्शिता के साथ चुनाव प्रक्रिया संपन्न कराने के उद्देश्य से बीजेपी मुख्यालय पर एक हाईटेक कंट्रोल रूम बनाया गया है. इस कंट्रोल रूम की पूरी मॉनिटरिंग योगी सरकार के मंत्री एवं बीजेपी संगठन के चुनाव प्रभारी आशुतोष टंडन उर्फ गोपाल जी कर रहे हैं.
इसे भी पढ़ें-आज फिर IIM लखनऊ में प्रबंधन के गुर सीखेंगे योगी सरकार के मंत्री
सुनील बंसल को माइक्रो लेबल बूथ मैनेजमेंट का माहिर माना जाता है. इसी के नाते अब तक यूपी बीजेपी में भारतीय जनता पार्टी के संगठन को न सिर्फ मजबूती मिली बल्कि चुनावों में ऐतिहासिक सफलता भी मिल चुकी है. चुनाव प्रबंधन और चुनाव संगठन की टीम उनका सहयोग कर रही है. खास बात यह है कि चुनाव में पूरी तरीके से पारदर्शिता लाने के उद्देश्य से यह काम किया जा रहा है, जिससे कहीं किसी भी प्रकार की अव्यवस्था न हो और किसी भी प्रकार के पक्षपात की बात न आए. उसको लेकर भारतीय जनता पार्टी ने व्यवस्था अपनाई है.
हमने संगठन के चुनाव को बेहतर और पारदर्शी तरीके से संपन्न कराने के लिए जिलों से यूपी बीजेपी मुख्यालय तक पल-पल की अपडेट लेने के लिए इस कंट्रोल रूम को बनाया है. इसके माध्यम से बूथ समितियों के जो चुनाव चल रहे हैं, उसका पूरा फीडबैक यहां ले रहे हैं. हमारी कोशिश है कि हम प्रत्येक बूथ इकाई के हो रहे चुनाव की पूरी मॉनेटरी यहां यूपी बीजेपी मुख्यालय से कर लें. अभी बूथ चुनाव हो रहे हैं. फिर मंडल इकाइयों के चुनाव होंगे और फिर जिला इकाइयों के. इस सब चुनाव प्रक्रिया को व्यवस्थित तरीके से कराने के लिए कंट्रोल रूम का गठन किया गया है.
-आशुतोष टंडन, मंत्री एवं प्रदेश चुनाव प्रभारी