लखनऊ: यूपी में कोरोना मरीजों के ग्राफ में उठा-पटक बनी हुई है. शनिवार को 25 नए मरीज पाए गए हैं. वहीं रक्षाबंधन बाद संक्रमण बढ़ने के आसार हैं. बता दें कि शनिवार सुबह 12 मरीजों में कोरोना वायरस के मामले पाए गए थे. शनिवार को 24 घंटे में 2 लाख 8 हजार 244 सैंपल टेस्ट किए गए. पिछले 24 घंटे में प्रदेश में 24 लोग कोरोना वायरस को हराने में कामयाब हुए हैं. यूपी में देश में सर्वाधिक 7 करोड़, 3 लाख से अधिक टेस्ट किए गए. यहां एक व्यक्ति के पॉजिटिव आने पर 39.9 लोगों की जांच की जा रही है. यह डब्ल्यूएचओ के मानक से अधिक है.राज्य में शनिवार को तीन लाख लोगों को वैक्सीन की डोज लगाई गई.
प्रदेश में केजीएमयू, बीएचयू, सीडीआरआई की लैब में जीन सिक्वेंसिंग टेस्ट किए जा रहे हैं. इसमें अब तक डेल्टा प्लस के सिर्फ 2 केस सामने आए हैं. 90 फीसद से ज्यादा डेल्टा वैरिएंट ही पाया गया. अब प्रदेश में 407 के करीब एक्टिव केस रह गए हैं.
कोरोना मुक्त हुए जिले
अलीगढ़, बलिया, अमेठी, बहराइच, चित्रकूट, फर्रुखाबाद, फिरोजाबाद, हरदोई, हाथरस, कासगंज, कौशांबी, महोबा, सहारनपुर, शामली और सोनभद्र कोरोना मुक्त हो गए हैं. शनिवार को 50 के करीब जिलों में शून्य मामले सामने आए हैं. प्रदेश में 319 ऑक्सीजन प्लांट शुरू किए गए हैं.
इन राज्यों को लेकर अलर्ट जारी
जिन राज्यों में साप्ताहिक संक्रमण दर 3 फीसद तक है, वहां से आने वाले लोगों की आरटीपीसीआर रिपोर्ट अनिवार्य है. इसके अलावा जिन लोगों के पास वैक्सीन की दोनों डोज का प्रमाणपत्र है, उनको जांच की जरूरत नहीं है. हालांकि बाहर से आने पर 7 दिन क्वारन्टीन की सलाह दी गई है. इसमें मेघालय, नागालैंड, अरुणाचल प्रदेश, त्रिपुरा, महाराष्ट्र,गोवा, उड़ीसा, आंध्र प्रदेश,मिजोरम, केरल आदि राज्य शामिल हैं.
अब सिर्फ 0.01 फीसद पॉजिटिविटी रेट
मरीजों की कुल पॉजिटिविटी रेट 3 फीसद से घटकर 2.43 रह गई है. इसके अलावा राज्य में पॉजिटिविटी रेट 0.04 से घटकर 0.01 फीसद रह गई है. वहीं मृत्युदर अभी भी 1 फीसद पर बनी हुई है. जून माह में प्रदेश में संक्रमण दर का औसत 1 फीसद रहा, जबकि जुलाई में 0.3 फीसद पॉजिटीविटी रेट दर्ज की गई है.
98.6 फीसद पर रिकवरी रेट
30 अप्रैल को यूपी में सर्वाधिक एक्टिव केस 3 लाख 10 हजार 783 रहे. अब यह संख्या 407 के करीब रह गई है. वहीं रिकवरी रेट मार्च में जहां 98.2 फीसद थी वह अप्रैल में घटकर 76 फीसद तक पहुंच गई है. वर्तमान में फिर से रिकवरी रेट 98.6 फीसद हो गई है. वहीं 2020 से अब तक कोरोना की कुल संक्रमण दर 2.68 फीसद रह गई.
इसे भी पढें- सुबह मिले कोरोना के 336 नए मरीज, तीन की मौत
चक गंजरिया स्थित कैंसर संस्थान की ओपीडी ब्लॉक में छह लिफ्ट हैं. पिछले कुछ माह में मरम्मत के अभाव में संस्थान की पांच लिफ्ट पहले ही बंद हो चुकी हैं. शनिवार को बची हुई छठी लिफ्ट भी खराब हो गई हैं. इसके चलते मरीजों की जान पर आफत बनी हुई है. तीमारदारों को भी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है. उन्हें मरीजों की जांच के लिए प्रथम और दूसरे तल पर ले जाना पड़ता है. गंभीर मरीजों को जीने से ले जाने में मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है. तीमारदारों के मुताबिक, कीमोथेरेपी और रेडियोथेरेपी के बाद मरीज कमजोर हो जाते हैं. ऐसे में थोड़ा सा चलने पर मरीजों की सांसें फूलने लगती हैं.शिकायत के बाद भी अफसर मरीजों की समस्याओं पर ध्यान नहीं दे रहे हैं. संस्थान के निदेशक डॉ शालीन के मुताबिक जल्द ही लिफ्ट को सही करा दिया जाएगा.
डीजी हेल्थ ने संभाला कार्यभार
राज्य के डीजी हेल्थ डॉ वेद व्रत ने कार्यभार संभाल लिया है. उनका आदेश सप्ताह भर पहले शासन ने जारी किया था. ऐसे में कार्यवाहक डीजी हेल्थ डॉ कल्पना सिंह ने शनिवार को उन्हें चार्ज सौंप दिया है.
तीन हजार बने केंद्र
राज्य में 3715 केंद्र बनाए गए. इस दौरान तीन लाख लोगों को डोज लगाई गई. ऐसे में 6 करोड़ 34 लाख से अधिक को वैक्सीन लगाई गई. शनिवार को बच्चों व गर्भवती महिलाओं का रूटीन टीकाकरण भी हुआ.